गोपाल मंदिर झाबुआ में अब ऑनलाइन दर्शन
झाबुआ ( मध्यप्रदेश ) । गोपाल मंदिर झाबुआ से जुड़े भक्त अब गोपाल मंदिर के ऑनलाइन दर्शन भी कर पाएंगे। गोपाल मंदिर भक्त मंडल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह सेवा शुरू कि है इससे गर्भ गृह के अंदर और बाहर दोनों तरफ से मंदिर के दर्शन किये जा सकेंगे। ज्ञात हो कि गोपाल मंदिर से जुड़े भक्तो में सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यो के साथ ही कई भक्त विदेशो में भी निवासरत है भक्त मंडल द्वारा ऑनलाइन दर्शन सेवा शुरू करने का उदेशय यही कि अन्यत्र निवासरत सभी भक्त गुरुदेव के ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सके। ऑनलाइन दर्शन करने के लिए सभी भक्तो को गोपाल मंदिर झाबुआ कि आधिकारिक वेबसाइट www.gopalmandirjhabua.blogspot.com पर जाना होगा , तत्पश्चात यहाँ मुख्य पेज पर ही ऑनलाइन दर्शन का आप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक कर ऑनलाइन दर्शन का लाभ लिया जा सकता है। भक्त मंडल के विशाल भट्ट ने बताया कि मंदिर में पांच स्थानो पर कैमरा लगाया गया है जहा से गर्भ गृह के साथ ही पुरे मंदिर प्रांगण कि ऑनलाइन तस्वीर देखि जा सकती है अभी व्यवस्था शुरुवाती दौर में ही है और इसे खासा पसंद किया जा रहा है ये जिले का पहला ऐसा मंदिर है जहा से ऑनलाइन दर्शन हो रहे है।
जिला भाजपा ने भगारिया पर्व की दी बधाईयां, गैर मे शामील होने का किया आव्हान
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने जिले की लोकपर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर भगोरियापर्व के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को बधाईया दी है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिले के विधायकगण सर्वश्री शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, संगठनमंत्री मोहनगिरी, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला संयोजको की ओर से भगोरिया एवं होलिकोत्सव की बधाइ्रया देते हुए कहा है कि भगोरिया इस अंचल की सांस्कृतिक पहचान है और इस सांस्कृतिक आयोजन में सभी परस्पर भाई चारे की भावना से इस पर्व को सफल बनावे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि सामवार से आयोजित भगोरिया पर्व में भाजपा की ओर से सभी का अभिनन्दन करते हुए अपेक्षा की है कि शांतिपूर्ण तरिके से पर्व उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हो तथा भगोरिया पर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गैर में सभी सहभागी होकर इस पर्व को सफल बनाने में सहयोग करें । श्री दुबे ने जिला भाजपा की ओर से भगोरिया पर्व की जिले वासियों का अभिनन्दन करते हुए बधाईया दी है ।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने क्रिटीकल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया
झाबुआ -----विगत 9 मार्च को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी.सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2014 के संदर्भ में जिले के क्रिटीकल मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के अंतर्गत तांदलादरा, पीपलखूंटा, ग्वाली, चैखवाडा एवं मेघनगर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व्यवस्थाएॅ देखी एवं आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम थांदला श्री पी.एस.चैहान तहसीलदार मेघनगर श्री मधुवंत रवि धु्रर्वे, नायब तहसीलदार श्री नीतिन चैहान सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ ---- समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आज 10 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा की गई एवं पेपर कटिंग की भी विभाग वार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र पिता हिरालाल जिला बदर
झाबुआ ----सुरेन्द्र पिता हिरालाल निवासी संदला थाना कल्याणपुरा तहसील झाबुआ को कलेक्टर एव जिला दण्डाधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने जिला बदर कर दिया है। अनावेदक को आदेष तामिल होने के दिनांक से 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले अलीराजपुर, रतलाम, धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से एक वर्श की अवधि के लिए बाहर चले जाने के लिए आदेषित किया है। अनावेदक आसपास के क्षेत्रो में विगत लंबे समय से जघन्य अपराधों में लिप्त अपने साथियों के साथ चोरी, लूट, डकेती,हत्या, नकबजनी, मारपीट गाली गलोच करना आदि अपराध करता आ रहा है। जिससे जनता में भय व्याप्त है। जनता को भयमुक्त रखने के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ---फरियादी मंजु बाई पति मनोज कलाल भेटवरा उम्र 30 वर्ष निवासी रामा ने बताया कि उसकी लड़की शिवानी स्कूल गई थी जो वापस घर नही आई। तलाश करने पर पता चला कि आरोपी श्यामलाल पिता प्रभुलालजी कलाल, निवासी ढाबलासिया हाल मु. रामा उसकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 36/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वोट करने के प्रति मतदाताओं को होना होगा जागरूक, जन जागरण रैली निकालकर किए पेंपलेट्स वितरित
झाबुआ--- मतदान प्रत्येक नागरिक का जन्म सिद्ध अधिकार है। मतदान 18 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को करना चाहिए, मतदान करके हम अपने देश के लिए परिपक्व प्रतिनिधि का चयन करते है और उसी से ही एक अच्छी सरकार का निर्माण भी होता है। जिससे व्यक्ति का भी विकास होता है। कुछ इसी तरह की जानकारी सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे पतंगलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान युवा भारत एवं किसान पंचायत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्थानीय आजाद चैक पर आयोजित कार्यक्रम में दी गई। सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों द्वारा आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्ति के नारे लगाए गए। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के कैलाश आर्य ने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करे एवं अच्छी सरकार के निर्माण के लिए सहभागी बने। अच्छी सरकार बनेगी, तो विकास की गति को रफतार मिलेगी। इसके पश्चात् भारत स्वाभिमान के इकपालसिंह ने बताया कि मतदान करने के लिए जागरूकता आवश्यक है। पतंजलि योग समिति के सरंक्षक यशवंत भंडारी ने बताया कि हमे सहीं प्रत्याशी का चयन कर मतदान करना है। मतदाता का एक वोट इतना कीमती है कि वह सरकार बना सकता है। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, तहसील संयोजक रविराज राठौर, ललित त्रिवेदी, द्विजेन्द्र व्यास, मोनू राठौर आदि ने भी उपस्थितजनों को मतदान का महत्व बताया।
निकाली गई रैली
इसके पश्चात् आजाद चैकं से रैली निकाली गई। जिसमंे मतदाताओं को जागरूक करने सबंधी पेम्लेट्स का वितरण किया गया। इस दौरान आमजन को पेंपलेट्स वितरित करने के साथ व्यापारियों एवं शहरवासियों को भी पेंपलेट्स के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ मतदान हमारा हक है और अधिकार संबंधी नारे भी लगाए गए। यह रैली चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चैराह, थांदला गेट, मेन बाजार से होकर निकली। इसके पश्चात् पुनः आजाद चैक पर ही रैली का समापन हुआ।
गाॅंवों का परिसीमन आदेश जारी
जिले के 42 गांवो को वर्तमान थाने से नवीन प्रस्तावित थाने में परिवर्तित किया गया
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि जिला झाबुआ के 42 गांवों को वर्तमान थाने से नवीन प्रस्तावित थाने में परिवर्तित किये जाने के आदेश दिनांक 3 मार्च, 2014 को हो चुके हैं। दिनांक 3 मार्च, 2014 के राजपत्र में उक्त परिसीमन आदेश जारी हो चुके हैं।
क्र.
ग्रामों के नाम
वर्तमान पुलिस थाना तहसील एवं जिला से
वर्तमान थाने से दूरी कि.मी. में
नवीन प्रस्तावित पुलिस थाना तहसील एवं जिला में
रिमार्क
1
परवट
थाना झाबुआ
12 कि.मी.
थाना कालीदेवी
6 कि.मी.
2
पिलीयाखदान
थाना झाबुआ
17 कि.मी.
थाना कालीदेवी
5 कि.मी.
3
उमरी
थाना झाबुआ
20 कि.मी.
थाना कालीदेवी
4 कि.मी.
4
गेहलर
थाना कल्याणपुरा
15 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
7 कि.मी.
5
फुलमाल
थाना कल्याणपुरा
18 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
10 कि.मी.
6
गेहलरबडी
थाना कल्याणपुरा
23 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
17 कि.मी.
7
मसुरिया
थाना कल्याणपुरा
23 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
15 कि.मी.
8
बावडी बडी
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
9
बावडी छोटी
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
10
छालकिया
थाना कल्याणपुरा
27 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
11
कोयादरिया
थाना कल्याणपुरा
28 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
12
टिटकीखेडा
थाना कल्याणपुरा
32 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
06 कि.मी.
13
काकरादरा खुर्द
थाना कल्याणपुरा
26 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
05 कि.मी.
14
भाजीडुंगरा
थाना कल्याणपुरा
26 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
07 कि.मी.
15
मोद
थाना कल्याणपुरा
30 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पिटोल
10 कि.मी.
16
अमलवानी
थाना कालीदेवी
40 कि.मी.
थाना रायपुरिया
15 कि.मी.
17
रसौडी
थाना कालीदेवी
43 कि.मी.
थाना रायपुरिया
18 कि.मी.
18
आंबा सालरपाडा
थाना कालीदेवी
30 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पारा
10 कि.मी.
19
छापरी आंबा
थाना कालीदेवी
35 कि.मी.
थाना झाबुआ की चैकी पारा
15 कि.मी.
20
उमरिया दरबार
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
21
उमरिया सालम
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
22
उमरिया वैजन्त्री
थाना रानापुर
20 कि.मी.
थाना झाबुआ
8 कि.मी.
23
मौखडा
थाना थांदला
22 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
5 कि.मी.
24
देदला
थाना थांदला
23 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
6 कि.मी.
25
सेमलिया
थाना थांदला
30 कि.मी.
थाना कल्याणपुरा
7 कि.मी.
26
घुमडिया
थाना थांदला
12 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
3 कि.मी.
27
बिजनीपाडा
थाना थांदला
10 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
3 कि.मी.
28
रतनपाडा
थाना थांदला
13 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
4 कि.मी.
29
भुरीघाटी
थाना थांदला
14 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
6 कि.मी.
30
चापानेर
थाना थांदला
20 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी बामनिया
4 कि.मी.
31
चारणपुरा
थाना रायपुरिया
18 कि.मी.
थाना पेटलावद
12 कि.मी.
32
बेडदा
थाना रायपुरिया
20 कि.मी.
थाना पेटलावद
10 कि.मी.
33
काचरोटिया
थाना रायपुरिया
22 कि.मी.
थाना पेटलावद की चैकी सारंगी
9 कि.मी.
34
कडवापाडा
थाना मेघनगर
15 कि.मी.
थाना थांदला
7 कि.मी.
35
सजेली तेजा भिमजी सात
थाना मेघनगर
09 कि.मी.
थाना थांदला
4 कि.मी.
36
नरसिंहपुरा
थाना मेघनगर
09 कि.मी.
थाना थांदला
4 कि.मी.
37
वडलीपाडा
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
5 कि.मी.
38
रूपगढ़
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
12 कि.मी.
39
पावागोई छोटी
थाना काकनवानी
20 कि.मी.
थाना थांदला
7 कि.मी.
40
पावागोई बडी
थाना काकनवानी
18 कि.मी.
थाना थांदला
8 कि.मी.
41
सातसेरा
थाना काकनवानी
25 कि.मी.
थाना थांदला
15 कि.मी.
42
माण्डली
थाना काकनवानी
15 कि.मी.
थाना थांदला
10 कि.मी.
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000