Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 मार्च )

$
0
0
हरीष शर्मा ने आज पु:न हिलोपा को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    आज पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष एवं बरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी श्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर उनके समक्ष, हिलोपा के प्रत्याषी के तौर पर 2012 में मण्डी सदर से चुनाव लडऩे वाले सेवानिवृत ई0 हरीष शर्मा ने आज पु:न हिलोपा को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ इस अवसर पर श्री कन्हैया लाल वर्मा, अलाथू, खुषहाल सिंह, रन्धाड़ा, रघुवीर  सिंह, मण्डी, खेम सिंह, कोटली ने हिलोपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया। ई0 हरीष शर्मा ने इस मौके पर भाजपा के लिए तन,मन,धन से कार्य करने की शपथ ली और भाजपा प्रत्याषियों को लोक सभा में जिताने का भरोसा भी

आम आदमी पार्टी के चारों सीटों पर उतारे जा रहे उम्मीदवार का सहयोग करने का निर्णय 

himachal news
हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    हिमाचल लोक हित पार्टी ने लोकसभा चुनावों में हिमाचल से आम आदमी पार्टी के चारों सीटों पर उतारे जा रहे उम्मीदवार का सहयोग करने का निर्णय लिया है उसका पार्टी दिल से स्वागत करती है। यह बात हिलोपा के नादौन ब्लॉकके संयोजक चरणजीत सिंह पराशर द्वारा जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई लड़ रही है उसे और भी दृढ़ता मिलेगी। दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनावों में सांझेदारी से भ्रष्टाचार के विरूद्ध जो वोट है वह नहीं बंटेगा। भ्रष्टाचार पर इक्टइा होकर आक्रमक चोट करेगा और भ्रष्टाचार विरोधी शक्तियों को जोरदार प्रोत्साहन देगा। हिमाचल लोक हित पार्टी द्वारा लिया फैसला समय और सूझबूझ का प्रतीक है जोकि भाजपा द्वारा प्रेरित भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर करारी चोट देगा। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को हमीरपुर जनसभा में नरेंद्र मोदी का परिवारवाद के आधार पर राहुल गांधी पर हमला करना इसलिए हास्यप्रद बन गया,क्योंकि परिवारवाद को लेकर मोदी को अपनी ही पार्टी बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के बेटे जो हमीरपुर के सांसद हैं वो नहीं दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज भ्रष्टाचार और परिवारवाद का शिकार होकर ही नहीं रह गई है,बल्कि इस दिशा में कांग्रेस पार्टी को भी पीछे छोड़ गई है। हिमाचल लोक हित पार्टी और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार और परिवारवाद के विरूद्ध चुनाव में इक्टठा होना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हिमाचल लोक हित पार्टी का एक ऐतिहासिक निर्णय है। 

हमीरपुर में 14 मार्च को 11:30 बजे लगेगी विद्युत अदालत 

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    विद्युत मण्डल, हमीरपुर के तहत आने वाले उपभोक्ताओं की विद्युत संबन्धी समस्याओं के समधान के लिये 14 मार्च को 11:30 बजे से 2 बजे तक विद्युत कार्यालय , हमीरपुर में विद्युत अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अदालत की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता, परिचालन वृत्त, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्यंत परिषद् लिमिटेड , हमीरपुर ईं. टी.आर. रत्न करेंगे।  यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता , विद्युत मंण्डल, हमीरपुर ई. आर ठाकुर ने दी। उन्होंने विद्युत मण्डल हमीरपुर के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी विद्युत संबन्धी शिकायतों के निपटान हेतू इस अदालत में पहुंच कर लाभ अर्जित करें। 

12 मार्च को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक अभियंता विद्युत उप-मण्डल नं0 2 ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी कि 11 के.वी. विद्युत लाईन की मुरम्मत / रिकंडक्टिंग कार्य करने के कारण 12 मार्च को 10 बजे से 5 बजे तक झनियारी, सलासी और शासन क्षेत्र की बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

बिजली बिलों का भुगतान 25 मार्च तक करें

हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल लम्बलू ई. सुभाष चंद ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत उपमण्डल लम्बलू के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान 25 मार्च तक अवश्य करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपने बिजली के बिल का भुगतान विद्युत कार्यालय में ही करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोकमित्र केन्द्र विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली के बिलों की राशि लेकर विद्युत बोर्ड के खाते में जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसके लिये उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे। बिल का भुगतान समय पर बोर्ड के खाते में जमा न होने की स्थिति में विद्युत अधिनियम की धारा 1956 के तहत उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। 

आदर्श आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की घोषणाएं करके  खोया जनाधार तलाशने की फिराक में 

himachal news
हमीरपुर, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने सोमवार को जारी प्रैस बयान में कहा है कि जिस मेडिकल के नाम पर कांग्रेस के छूटभैया नेता उछलकूद मचा रहे हैं। न प्रदेश के मुख्यमंत्री और न ही प्रदेश का कोई उच्च स्तरीय अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहा है और जिस पत्र को समाचार पत्रों के माध्यम से उछाला जा रहा है। वो कोई भी केंद्र सरकार की अधिसूचना नहीं है। बल्कि हमीरपुर की जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। जिले की जनता द्वारा नाकारे जा चुके कुछ नेता आदर्श आचार संहिता के दौरान इस प्रकार की घोषणाएं करके  खोया जनाधार तलाशने की फिराक में है। अगर इस घोषणा में सच्चाई है, तो प्रदेश के मुख्यमंत्री या स्वास्थ्य मंत्री या केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी घोषणा क्यों नहीं की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने किस विशेषाधिकार के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए इसकी घोषणा की। आने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान जिला की जनता कांग्रेस से इसका जवाब पूछेगी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के दौरान झूठी घोषणाएं करके मुख्य बाजार में पटाखे फोडऩा, मिठाइयां बांटना व समूह में  एकत्रित होकर नारेबाजी करना तर्कसंगत नहीं है। इसका चुनाव आयोग को कड़ा नोटिस लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेता सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। आगामी दिनों में इसे और भी तेज किया जाएगा। अनुराग ठाकुर की जनसभाओं में जुट रही भीड़ से कांग्रेसियों की नींद हराम हो गई है। अनुराग ठाकुर रिकार्ड मतों के साथ जीत की हैट्रिक बनाएंगे। 

प्रत्याशी नहीं छिपा पायेंगे संपति का ब्यौरा, चुनाव आयोग रखेगा खर्चे पर नजर: डीसी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनावों में प्रत्याशियों की पाई-पाई का हिसाब चुनाव आयोग रखेगा। चुनाव में कोई भी प्रत्याशी निर्धारित राशि से एक पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा। सभी बैंकों को हर दिन जिला निर्वाचन अधिकारी को बैंक हुए लेन-देन की जानकारी देनी होगी। पांच लाख से अधिक की राशि के लेन-देन की चुनाव आयोग जांच भी कर सकता है। हर दिन बैंकों में हुए लेनदेन का ब्यौरा उसी दिन शाम को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में बैंक कर्मियों को पहुंचाना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने यह भी बताया कि प्रत्याशियों की संपत्ति से जुड़ी तमाम जानकारी अब डीसी दफ्तर से लेकर पंचायत घर तक उपलब्ध रहेगी। चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के एफेडेविट की कापियां सभी विभागीय कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पूर्व प्रत्याशियों के शपथ पत्र केवल चुनाव आयोग की बेवसाइट पर अपलोड किए जाते थे। इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा प्रत्याशियों की संपत्ति तथा अन्य जानकारियों को लेकर दायर किए जाने वाले एफेडेविट का चुनाव आयोग ने खूब प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया है। सभी निर्वाचन अधिकारियों को जारी आदेशों में एफेडेविट की हार्ड कापियां नामांकन के बाद पांच दिन के भीतर सूचना पट्ट पर लगाने के आदेश जारी किए हैं। एफेडेविट की फोटो स्टेट कापी डीसी, एसडीएम, तहसीलदार, जिला परिषद, नगर परिषद समेत सभी पब्लिक अफसर के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित होंगी। अभिषेक जैन ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजनीतिक दलों व चुनाव प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन पर किए जाने वाले खर्च पर विभिन्न टीमें नजर रखेंगी। उन्होंने बताया कि वीडियो सर्विलांस टीम संवेदशील कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करने के साथ-साथ राजनैतिक जनसभाओं की भी वीडियो कवरेज करेगी। वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल द्वारा बनाई गई वीसीडी या डीवीडी का अवलोकन करेगा। अकाउंटिंग टीम वीडियो अवलोकन दल द्वारा तैयार खर्च का आकलन करेगी। लाइंग स्कवायड टीम अवैध नकदी हस्तांतरण पर नजर रखने के साथ शराब व मतदाता को किसी भी प्रकार की रिश्वत आदि देने पर नजर रखेगी। स्टेटिक निगरानी दल सभी पुलिस थानों पर नाके लगाकर भारी मात्रा में नकदी के हस्तांतरण, अवैध शराब व किसी संदेहास्पद वस्तु पर नजर रखेगा तथा इस संबंध में पंचनामा भी तैयार करेगा। 

नियम तोडऩे वाले मुद्रकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल को पोस्टर लगाने से पूर्व जमीन के मालिक से अनुमति लेनी होगी और चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राजनेताओं को अपने खर्च पर उन पोस्टरों को हटाना भी होगा। साथ ही चुनाव प्रचार में किसी भी धार्मिक स्थल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। धार्मिक स्थलों में चुनावी सभाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के पास यदि कोई संपत्ति को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो शिकायत को ध्यान में रखकर आयोग संबंधित राजनीतिक दल पर कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टर व पंफलेट के मुद्रण में मुद्रक का दायित्व है कि वह मुद्रण के तीन दिनों के भीतर मुद्रित सामग्री की चार प्रतियों के साथ अनुबंध ए व बी की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नियम तोडऩे वालों के लिए छ: माह का कारावास और दो हजार रूपये तक की जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।   

जिला में हथियार लेकर चलने पर पाबन्दी

ऊना,  10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    लोकसभा आम चुनाव-2014 के दृष्टिगत ऊना जिला में कानून व व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। यह आदेश जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिला में आग्रेय अस्त्रों , विस्फोटक पदार्थों व हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा रहेगी। जबकि जनसाधारण की सुरक्षा के अन्तर्गत पुलिस व होमगार्ड जवानों तथा कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात अन्य कर्मचारियों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। उन्होंने आर्म लाइसैंसधारी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अपने शस्त्र तुरन्त जमा करवा दें।

13 को होगा हास्य कवि सम्मेलन 

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    मीडिया मंच तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र कुल्लू में होली के पूर्व दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मीडिया मंच व जिला के ख्याति प्राप्त कवि हिस्सा लेंगे। मीडिया मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्याम कुल्लवी ने बताया कि जिला भर से कवियों को बुलाया गया है तथा मीडिया मंच के सदस्य भी इस मौके पर कविता पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया मंच सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियों को भी आयोजित करने जा रहा है जिसकी प्रथम कड़ी में हास्य कवि सम्मेलन 13 मार्च को 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि यह आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा मीडिया मंच की संयुक्त भागीदारी से आयोजित किया जा रहा है तथा आगामी समय में भी ऐसी साहित्यिक गतिविधियों को मीडिया मंच के सहयोग से करवाया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्याम कुल्लवी ने बताया कि मीडिया मंच सामाजिक सरोकार से जुड़ा होने के कारण आगामी समय में रक्तदान शिविर भी आयोजित करने जा रहा है। साथ ही पत्रकारिता में आए नए लोगों को पत्रकारिता के नैतिक नियमों व कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। 
  
जिलाधीश ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

 कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। आगामी 16वीं लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्रों के 2 लाख 75 हजार 326 मतदाता सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 726 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। यह जानकारी आज बचत भवन कुल्लू में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 500 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 28 अति संवेदनशील और 50 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 140 मतदान केंद्र, मनाली 96, बंजार 134 और आनी में 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कंवर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इन कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य आरंभ कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कमेटियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए और किसी भी राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को करवाने के लिए उपमंडल स्तर पर वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्ता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी और मादक पदार्थ निगरानी कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर भी व्यय निगरानी समिति बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आम मतदाता इन नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01902-222536 और मोबाइल नंबर 94184-85777 है। उपमंडलाधिकारी मनाली से 01902-254100 और 94180-59257, एसडीएम कुल्लू 01902-222596 और 94181-67207, एसडीएम बंजार 01903-222253 और 94183-88102, एसडीएम आनी से 01904-253344 और 94181-29699 पर संपर्क किया जा सकता है। आम मतदाता इन नंबरों पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी हासिल करके अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। ये नियंत्रण कक्ष हर समय कार्यशील रहेंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, कुल्लू, बंजार व आनी के एसडीएम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर दिखाने होंगे आवश्यक दस्तावेज

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यदि कोई राजनैतिक दल या व्यक्ति अवैध तरीके से आम मतदाता को नकदी व शराब आदि बांट करके प्रलोभन देता है या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ में धनराशि प्राप्त करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। धन व शराब आदि के वितरण को रोकने के लिए ये उडऩ दस्ते कड़ी नजर रखेंगे। कंवर ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर वे 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जा रहे हैं तो उक्त धनराशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, अन्यथा यह राशि जब्त की जा सकती है।

जिलाधीश ने की चुनाव प्रबंधों की समीक्षा

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।  आगामी 16वीं लोकसभा चुनाव में जिला कुल्लू के चार विधानसभा क्षेत्रों के 2 लाख 75 हजार 326 मतदाता सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 726 सर्विस वोटर भी शामिल हैं। यह जानकारी आज बचत भवन कुल्लू में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य नोडल अधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 500 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 28 अति संवेदनशील और 50 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 140 मतदान केंद्र, मनाली 96, बंजार 134 और आनी में 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कंवर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जा चुका है। इन कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य आरंभ कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कमेटियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए और किसी भी राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उसके विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला में शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया को करवाने के लिए उपमंडल स्तर पर वीडियो सर्विलैंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, अकाउंटिंग टीम, उडऩ दस्ता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी और मादक पदार्थ निगरानी कमेटी गठित की गई है। जिला स्तर पर भी व्यय निगरानी समिति बनाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आम मतदाता इन नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 01902-222536 और मोबाइल नंबर 94184-85777 है। उपमंडलाधिकारी मनाली से 01902-254100 और 94180-59257, एसडीएम कुल्लू 01902-222596 और 94181-67207, एसडीएम बंजार 01903-222253 और 94183-88102, एसडीएम आनी से 01904-253344 और 94181-29699 पर संपर्क किया जा सकता है। आम मतदाता इन नंबरों पर चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी हासिल करके अपनी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। ये नियंत्रण कक्ष हर समय कार्यशील रहेंगे। बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त कुमुंद सिंह, एएसपी निहाल चंद, कुल्लू, बंजार व आनी के एसडीएम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

 50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर दिखाने होंगे आवश्यक दस्तावेज

कुल्लू, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सहयोग दें। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद यदि कोई राजनैतिक दल या व्यक्ति अवैध तरीके से आम मतदाता को नकदी व शराब आदि बांट करके प्रलोभन देता है या अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ में धनराशि प्राप्त करने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। धन व शराब आदि के वितरण को रोकने के लिए ये उडऩ दस्ते कड़ी नजर रखेंगे। कंवर ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर वे 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जा रहे हैं तो उक्त धनराशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, अन्यथा यह राशि जब्त की जा सकती है।

12 को देहरा में पैंशन अदालत

धर्मशाला, 10 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा)।  पैन्शनरांे एवं पारिवारिक पैन्शनरों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये 12 मार्च को देहरा विश्राम गृह में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पैन्शन अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये जिला कोषाधिकारी एसएस गुलेरिया ने बताया कि इस पैन्शन अदालत में संसारपुर टैरस, कस्बा कोटला, जसवां, प्रागपुर, हरिपुर, गुलेर, नगरोटा सूरियां, सकरी-बिलासपुर, भटोली फकोरियां, बनखंडी, खैरियां, चम्बा पत्तन, ज्वालामुखी, मझीण, रानीताल, देहरा व आस-पास के क्षेत्रों के पैन्शनर इस दिन अपने दस्तावेजों सहित अदालत में अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस अदालत में संशोधित पैन्शन मामले, जीवन प्रमाण पत्र, पारिवारिक पैन्शन, जीविका बकाया राशियों के भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र में शुद्वियों, रूकी हुई पैन्शन, पैन्शन स्थानांतरण, मृत्यू पश्चात्
नामांकन सुविधा व आयकर आदि समस्याओं का समाधान किया जायेगा 

चुनाव के दौरान आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध: उपायुक्त
  • अविलंब पुलिस थानों में जमा करवायें हथियार

धर्मशाला, 10 मार्च: ( विजयेन्दर शर्मा)।  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सी पाॅलरासू ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय दंड संहिता, 1973 की धारा- 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला में चुनाव के दौरान आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि किसी चुनावी कार्यक्रम अथवा रैली में भी हथियार नहीं ले जाये जा सकेंगे। यह प्रतिबंध चुनाव के समाप्त होने के एक सप्ताह बाद तक प्रभावी रहेगा । उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने आग्नेयास्त्रों को अविलंब सम्बन्धित पुलिस थानों में जमा करवायें।

लिंग अनुपात में संतुलन आवश्यक: गुरूंग

धर्मशाला, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)। : सभ्य एवं सुरक्षित समाज के लिये लिंग अनुपात मंें संतुलन अति आवश्यक है। यह उद्गार उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग डाॅ0 डीएस गुरूंग ने आज पीसी-पीएनडीटी एक्ट- 1994 की बैठक की अध्यक्षता करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग अनुपात 972 है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों 853 स्त्रियां पुरूषों की तुलना में हैं।  6 वर्ष आयुवर्ग  के शिशुओं यह अनुपात 909 है। ग्रामीण क्षेत्रों में 912 व शहरी क्षेत्रों में 881 मात्र है। उन्होंने इस अवसर पर जिला में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीनों की जानकारी देते हुये बताया कि सरकारी क्षेत्र में कुल 24 व निजी क्षेत्र में 35 अल्टाॅसाउंड मशीनें स्थापित हैं। उन्हांेने बताया कि इस तिमाही में विभिन्न जगहों पर 97 जगह जबकि इस वर्ष में कुल 185 मशीनों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर 10 से अधिक अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न स्थानों पर स्थापित अल्ट्राॅसाउंड मशीनों के पंजीकरण के नवीनीकरण आदि बारे भी चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य डाॅ0 प्रवीण कुमार, डाॅ0 कल्पना नेगी, डाॅ
तिलक, डीपीआरओ अमीन शेख चिश्ती उपस्थित थे।

ज्वालामुखी में आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम बनेगा

himachal news
धर्मशाला, 10 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा)।    ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ  जल्द ही ज्वालामुखी में  आधुनिक बास्केटबाल इन्डोर स्टेडियम तैयार करेगा। ताकि खिलाडिय़ों को खेलने के लिये बेहतर माहौल तैयार हो सके। व राष्टरीय व अंतरराष्टरीय मैच यहां हो सकें।  संजय रतन  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ की यहां आयोजित राज्यस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।  संघ के चीफ पैटरन संजय रतन ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश में बास्केटबाल खेल के विकास के लिये पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मात्र क्रिकेट खेल की ही बात हो रही है। जिससे अन्य खेलों के प्रति युवाओं का रूझान कम होता जा रहा है जो कि चिंतनीय विषय है। लिहाजा हम सब को मिलकर सभी खेलों के विकास के लिये प्रयास करने चाहियें।  इस मौके पर बोलते हुये संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीश शर्मा ने बताया कि   अगली जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता मंडी में 11,12 व 13 अप्रैल को करवाने का होगी। सब जूनियर की प्रतियोगिता शिमला में एवं यूथ वर्ग की चंबा में और अंतिम प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग की कुल्लू में आयोजित करने हेतु निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अंडर 14 व अंडर 16 का राष्ट्रीय स्तर पर कांगड़ा में आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।  इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। युवा खिलाडिय़ों के कौशल को उभारने के लिए अलग-अलग स्थानों पर समर कोचिंग कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंडर 13 व अंडर 16 के सभी खिलाडिय़ों को खेल पोशाक प्रदेश बास्केटबाल संघ उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश की महिला वर्ग की टीम ने जीत कर कलिंगा ट्राफी जीत कर प्रदेश का नाम पूरे भारत वर्ष में चमकाया है व अंडर 14 की टीम की लड़कियों ने पटना में कलिंगा ट्राफी जीती है। उन्हें आगामी राजकीय बास्केटबाल प्रतिस्पर्धा में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन व पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू ने हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। अजय सूद ने ए सी सी का धन्यवाद करते हुये उनके सहयोग के लिये हिमाचल के खिलाडिय़ों की ओर से भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बिना इस प्रकार के सहयोग के खेलों का स्तर ऊपर लाना बहुत मुश्किल है।

धूमधाम से मनाया संजय रतन का जन्म दिवस

himachal news
धर्मशाला, 10 मार्च (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन  का जन्म दिवस आज यहां धूमधाम से मनाया गया। उनके सर्मथकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पास पड़ोस के गांवों से बड़ी तादाद में  आये लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी। पूरा दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।   इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल में युवा कांग्रेस के कार्यकताओं व रोगी कल्याण समिति के सदस्यों ने मरीजों  व गरीबों को फल भी बांटे। संजय रतन के आवास पर भी केक् काटा गया, मिठाईयां बांटी गईं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>