लोकसभा चुनाव-2014 : जिले में धारा 144 लागू, बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित
बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने सम्पूर्ण बालाघाट जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इससे अब कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं कर सकेगा। बालाघाट के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री संजय जैन ने गत दिवस सभी डी.जे., टेंट हाउस, बैंडपार्टी के संचालकों की बैठक लेकर उन्हें कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये है। बिना अनुमति के एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूध्द भारतीय दंड संहिता की धारा 188, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी और उनके यंत्रों व सामग्री को जप्त कर लिया जायेगा।
टेकाड़ी के प्राचार्य आर.एस. बैस प्रमुख मास्टर ट्रेनर का दायित्व
लोकसभा चुनाव 2014 के लिए जिले में होने वाले निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यों के संपादन एवं निरीक्षण के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने शासकीय हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस को प्रमुख मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंपा है। श्री बैस के सहयोगी के रूप में प्राचार्य श्री शरद खंडेलवाल एवं स्टेनोग्राफर श्री सियानंद मेश्राम को नियुक्त किया गया है।
मतदान और मतगणना कर्मियों के लिए मानदेय की दरें निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 में मतदान और मतगणना के कार्य में तैनात किए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मानदेय की दरें नए सिरे से निर्धारित की हैं। मतदान और मतगणना कर्मियों को नई दरों से मानदेय प्रशिक्षणों में उपस्थित रहने एवं सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ मतदान और मतगणना के दिन डयूटी पर मौजूद रहने के लिए भी देय होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बारे में हाल ही में जारी पत्र के मुताबिक पीठासीन अधिकारी और गणना पर्यवेक्षक को अब 350 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। जबकि मतदान अधिकारी और गणना सहायक को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से मानदेय प्रदान किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान पीठासीन अधिकारी और गणना पर्यवेक्षक को 300 रूपए तथा मतदान अधिकारियों, गणना सहायक को 220 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया गया था। निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी 150 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व में इन्हें 125 रूपए प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया गया था। मतदान और मतगणना में नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारियों को दिए जाने वाले मानदेय की दरें पूरे दिन के लिए या दिन के हिस्से के लिए निर्धारित की गई हैं। निर्वाचन आयोग ने मानदेय के साथ ही मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों को डिब्बाबंद भोजन एवं जलपान के लिए 150 रूपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से राशि तय की है। यदि किसी कारण से मतदान या मतगणना में लगे कर्मचारियों को डिब्बाबंद भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है तो यह राशि नकद प्रदान की जायेगी। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान और मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों और अधिकरियों को दी जाने वाली मानदेय की ये दरें न्यूनतम हैं। यदि किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में इससे अधिक दर पर मानदेय का भुगतान किया जा रहा है तो वहां उसी दर पर मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मानदेय और डिब्बाबंद भोजन के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली यह राशि उन सुरक्षा कर्मियों के लिए समान रूप से लागू होगी जो वास्तव में मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र पर तैनात किए जायेंगे। इसी के साथ मतदान और मतगणना के दिन सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों, मोबाइल पार्टी, होमगार्ड, फारेस्ट गार्ड, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक और केंद्रीय रिजर्व दल के सदस्यों को भी डिब्बाबंद भोजन या नगद राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारियों को एकमुश्त डेढ़ हजार रूपए
निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारियों के लिए एकमुश्त 1500 रूपए मानदेय के रूप में निर्धारित किए हैं। इसी तहर वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूईंग टीम, एकांउटिंग टीम, मानीटरिंग कंट्रोल रूम और काल सेंटर में तैनात स्टाफ, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी, फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा एक्सपेंडीचर मानीटरिंग टीम के सदस्यों के लिए भी मानदेय की दरें निर्धारित की हैं। इन टीमों या कमेटी में शामिल द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 1200 रूपए और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों को एक हजार रूपए एकमुश्त मानदेय के रूप में दिए जायेंगे। जबकि इनकम टेक्स इंस्पेक्टर को 1200 रूपए की राशि मानदेय के रूप में एकमुश्त प्रदान की जायेगी।
नामांकन भरने के पूर्व तैयार की गई प्रचार सामग्री का खर्च उम्मीदवार के खाते में
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रिन्ट लाईन में दिनांक और क्रमांक के मुद्रण तथा अग्रिम प्रचार सामग्री के लेखा के संबंध में राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र के रूप में जारी कर दिए गए हैं। भावी उम्मीदवार द्वारा अग्रिम रूप से तैयार की गई प्रचार सामग्री यदि उसके नामांकन भरे जाने के बाद वास्तव में उसके चुनाव प्रचार के लिए उपयोग की जाती है तो ऐसी सामग्री पर हुए खर्च को उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रचार सामग्री में दिनांक और क्रमांक तथा प्रतियों की संख्या मुद्रित करना आवश्यक नहीं है, क्योंकि यह जानकारी प्रकाशक और मुद्रक से डिक्लेरेशन के परिशिष्ट 1 और 2 में प्राप्त की जा रही है। प्रचार सामग्री में प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक किया गया है।
प्रचार के दौरान प्लास्टिक शीट का उपयोग न करने का आग्रह, चुनाव आयोग ने दिये निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान पोस्टर, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न किये जाने की हिदायत राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दी है। यह हिदायत प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुये दी गई है। निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र के माध्यम से दे दिये गये है।
मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त
- 12 मार्च को होगा मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण
आगामी 10 अप्रैल 2014 को बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टश्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त कर दिये है। इन मास्टर्स ट्रेनर्स को आगामी 12 मार्च को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं माईक्रो आर्ब्जवर के प्रशिक्षण के लिए हाई स्कूल टेकाड़ी के प्राचार्य श्री आर.एस. बैस, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. खंडेलवाल, एम.एल.बी. के प्राचार्य श्री ए.के. उपाध्याय, उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य सी.एस. कुशराम, उत्कृष्ट विद्यालय परसवाड़ा के प्राचार्य सी.एस. देशमुख, उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी के प्राचार्य श्री जी.सी. कावरे, कन्या उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के प्राचार्य एस.आर. रहांगडाले, धनसुआ स्कूल के प्राचार्य के.एस. पटले, भीड़ी के प्राचार्य आलोक चौरे, झालीवाड़ा के प्राचार्य आर.एस. मर्सकोले, कटेदरा के प्राचार्य के.सी. साहू, पल्हेरा के प्राचार्य के.के. पारधी, कन्या उ.मा.वि. बुढ़ी-बालाघाट के प्राचार्य के.एस. तुरकर, सिर्रा के प्राचार्य एन.के. डहाटे, कन्या हाई स्कूल परसवाड़ा के प्राचार्य डी.डी. ठाकरे, गुदमा के प्राचार्य एस.के. मानेश्वर, घोटी के प्राचार्य पी.के. भीमटे, जागपुर के प्राचार्य एम.आई. पाशा, चंदना के प्राचार्य उत्तमसिंह राजपूत तथा रानी दुर्गावती स्कूल बालाघाट के प्राचार्य डॉ. युवराज रहांगडाले को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के एच.आर. पटले, मोहझरी स्कूल के आलोक मिश्रा, हट्टा के डी.के. मतारे, खैरलांजी के एम.के. तिवारी, अरविंद यादव, तिरोड़ी के एन.एल. बघेले, बिरसा के ललित मिश्रा, लांजी के सुनील खरगाल, बहेला के टी.डी. लिल्हारे, लांजी के गिरीश रामटेककर, किरनापुर के सी.पी. बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सी.एल. बड़गैया, भरवेली के के.एल. तुरकर, बैहर के जयंत खांडवे, प्रवीणचन्द्र उपाध्याय, खारा के भूपेन्द्र टेंभरे तथा लेंडेझरी स्कूल के शरद ज्योतिषी को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित, विधानसभा मुख्यालय पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
आगामी 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। मतदान दलों को विकासखंड मुख्यालयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण 27 से 31 मार्च तक, द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण 01 से 05 अप्रैल तक तथा तृतीय चक्र का प्रशिक्षण 6 अप्रैल को दिया जायेगा। मतदान दलों का प्रशिक्षण विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा। माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 07 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होगा। प्रशिक्षण का समय दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। विधानसभा क्षेत्र बैहर के लिए व्याख्याता जयंत खांडवे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को टाउन हाल बैहर में व्याख्याता ललित मिश्रा एवं प्राचार्य के.के. पारधी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बी.आर.सी. भवन बैहर में प्राचार्य एस.के. मानेश्वर एवं बी.आर.सी. प्रवीण चन्द्र उपाध्याय द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र लांजी के लिए व्याख्याता सी.पी. बिसेन को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को सामुदायिक भवन लांजी में व्याख्याता सुनील खरगाल व गिरीश रामटेककर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। बी.आर.जी.एफ. हाल जनपद पंचायत लांजी में प्राचार्य पी.के. भीमटे एवं व्याख्याता टी.डी. लिल्हारे द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के अंतर्गत परसवाड़ा में होने वाले प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य डी.डी. ठाकरे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को उत्कृष्ट विद्यालय परसवाड़ा के हाल में प्राचार्य आलोक चौरे व सी.एस. देशमुख द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बालाघाट में होने वाले प्रशिक्षण के लिए व्याख्याता सी.एल. बड़गैया को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। डाईट बालाघाट के सभाहाल में प्राचार्य उत्तम सिंह राजपूत व वरिष्ठ अध्यापक शरद ज्योतिषी द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के ल्विरिष्ठ अध्यापक भूपेन्द्र टेंभरे व व्याख्याता डी.के. मातरे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट के सभाहाल में प्राचार्य ए.के. उपाध्याय, आर.एस. बैस व व्याख्याता एच.आर. पटले द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट के कक्ष क्रमांक-32 में प्राचार्य के.एस. पटले, एस.के. खंडेलवाल व व्याख्याता आलोक मिश्रा द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी के लिए व्याख्याता टी.सी. रहांगडाले को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। आम्बेडकर भवन वारासिवनी में मतदान दलों को प्राचार्य आर.एस. मर्सकोले व व्याख्याता एम.के. तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। टिहलीबाई स्कूल वारासिवनी के हाल में प्राचार्य जी.सी. कावरे व व्याख्याता अरविंद यादव द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र कटंगी के लिए प्राचार्य एन.के. डहाटे को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी के हाल में प्राचार्य सी.एस. कुशराम व व्याख्याता एन.एल. बघेले द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद पंचायत कटंगी के हाल में प्राचार्य एस.आर. रहांगडाले व के.सी. साहू द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य 31 मार्च से पहले पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे वर्ष 2013-14 के नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य 31 मार्च 2014 के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 31 मार्च का इंतजार नहीं करना है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में बालाघाट जिले में 13 हजार नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने बताया कि अब तक नसबंदी आपरेशन का 95 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है और 31 मार्च के पहले 13 हजार नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा।