120 करोड़ से ज़्यादा की जनसंख्या, 29 राज्य और 25 से ज़्यादा भाशाएं। भारत अकेला एक ऐसा देष है जहां अलग अलग धर्म और भाशाएं होने के बावजूद भी लोग मिल जुलकर रहते हैं। विविधता में एकता की ऐसी अनोखी मिसाल हमारे देष के सिवा और कहीं देखने को नहीं मिलती। आखिर कुछ चीज़े ऐसी ज़रूर हैं जो पूरे देष को एक अटूट बंधन में बांधे हुए हैं। निष्चित ही क्रिकेट का इसमें एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्रिकेट ने दो मुल्कों के बीच की दूरियों को कम किया ही है, साथ ही साथ इसने लोगों को मंनोरंजन का एक भरपूर साधन भी दिया है। भारत जैसे देष में क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून इस कदर है कि कुछ लोग तो क्रिकेट को धर्म और क्रिकेटर्स को अपना भगवान मानते हैं। यहां आष्चर्यजनक बात यह है कि आधुनिक तकनीक और इंटरनेट के इस दौर में भी क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां, लेख और फीचर्स क्षेत्रीय भाशाओं में बहुत कम उपलब्ध हैं।
क्रिकेट प्रेमियों तक क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां पहुंचाने के लिए एक अलग तरह की वेबसाइट क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com अभी हाल ही में षुरू की गई है। यह वेबसाइट हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी, गुजराती और बंगाली भाशा में षुरू की गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्री की सबसे खास बात यह है कि इसे दूसरी भाशा से अनुवाद करने के बजाय इन्हीं भाशाओं में लिखा गया है। क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com के मालिक और संस्थापक साहिर उस्मान कहते हैं कि हम वेबसाइट की क्षेत्रीय पहुंच बढ़ाने पर काफी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हम रात दिन लगे हुए है। इसलिए हमारी कोषिष रहेगी कि मार्च 2014 से आपको उर्दू, तमिल, तेलगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाशाओं में भी क्रिकेट से जुड़ी सामग्री वेबसाइट पर उपलब्ध हो सके। वैसे तो क्रिकेट की बहुत सारी छोटी वेबसाइट है, मगर क्षेत्रीय भाशाएं में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट बहुत कम हैं।
यहां दिलचस्प बात यह है कि जहां क्षेत्रीय भाशाओं का बहुत महत्व है वहीं क्रिकेट के लिए इंटरनेट पर इन क्षेत्रीय भाशाओं में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इस बारे साहिर उस्मान का कहना है कि भारत में इंटरनेट का तेज़ी से विकास हुआ है। इंटरनेट के विकास होने के साथ साथ लोग की यह सोच भी विकसित हुई है कि उन्हें अपनी क्षेत्रीय भाशा में जानकारी इंटरनेट से मिल जाए। ऐसे में यह वेबसाइट क्रिकेट से जुड़ी सामग्री को क्रिकेट प्रेमियों तक पहंुचाने में एक मददगार मंच साबित होगी। ताज़ा समाचार, लाइव स्कोर, आने वाली सीरिज़ का कार्यक्रम, आईसीसी रैंकिंग के अलावा इस वेबसाइट का लैजेंड सेक्षन इसमें से एक है। इस सेक्षन के ज़रिए आप महान क्रिकेटरों की जिंदगी से रू-ब-रू हो सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट के संपादकीय सेक्षन के ज़रिए आपको अपने पसंदीदा क्रिकेटर की मैदान और बाहर की जिंदगी के कुछ हसीन पहलुओं के बारे में जानने का मौेका मिलेगा। साथ ही साथ गेस्ट ब्लाॅगर के ज़रिए आपको कई बड़े खेल पत्रकार के लेख पढ़ने का मौका मिलेगा। इस वेबसाइट का ई-षांपिग सेक्षन भी खासा दिलचस्प है। यहां से लोग खेल से जुड़ी चीज़े हर बैठे ही खरीद सकते हैं। यह सेवा अप्रैल से षुरू होगी। इस सेक्षन के बारे में साहिर उस्मान कहते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं को क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com के ज़रिए सब कुछ उपलब्ध हो, इसी वजह से ई-षांपिग सेक्षन को नई सोच के साथ वेबसाइट में ज़ोड़ा गया है। इस वेबसाइट को षुरू करने से पहले क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com के मालिक साहिर उस्मान पिछले साल सालों से मीडिया जगत में हैं और देष के कई मीडिया घरानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसमें टाईम्स ग्रुप और नेटवर्क 18 षामिल है। उनके मुताबिक यह एक बड़े सपने की छोटी सी षुरूआत है और उनके पास कई और ऐसे प्लान हैं जिससे आने वाले समय में ब्तपबामजदउवतमण्बवउ और पंख फैलाएगा। अगर आप को भी अपनी क्षेत्रीय भाशा में क्रिकेट से जुड़ी जानकारी चाहिए जो जल्द से जल्द क्रिकेट का खज़ाना Cricketnmore.com पर विजि़ट करें।