भगोरीया मे मेले मे दोनो राजनितिक दलो ने जोर अजमाया
पिटोल--- आदिवासी लोक संस्कृति के उत्सव ’’भगोरीया’’ के आगाज के दूसरे दिन मंगलवार को पिटोल मेें उत्सव का रंग दोपहर बाद परवान चढा रंगारंग वस्त्रों मे आयी मद मस्त युवक युवतियों की टोलियों ने मेंला स्तर पर भगोरीया का आंनंद लिया देापहर बाद निकली कांग्रेस व भाजपा की गैर (रेली) ने भगोरीया की मस्ती का रंग दोगुना कर दिया। दोनों दलों ने आदिवासी समाज में सम्मान की प्रतिक पंगडी (साफा) पहनाकर समाज के अग्रणीयों का सम्मान किया।
कांग्रेस भाजपा मे ंजोर अजमाईष -
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भागोरीया को भुनाने का दोनो दलों के लिये अच्छा मोका था जबकी इस पर्व को मनाने के लिये दुर दराज से आदिवासी मेले मे एकत्रित होेते है पिटोल के इस भगोरीया मेले में भाजपा ने सम्भावित लोकसभा प्रत्याषी दिलीपसिंह भूरीया की अगुआई मे रेली निकाली तो इधर कंाग्रेस के लोकसभा प्रत्याषी कान्तिलाल भूरीया की अनुपस्थिति मे उनके पूत्र विक्रांत भूरीया एवं पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने मोर्चा संभाला। ढोल एवं भीड एकत्रित करने मे कोई किसी से पिछे नही था ग्राम के प्रमुख मार्ग से दोनो दलों की प्रभावी गैर निकली।
ये थे मौजुद...................
कांग्रेसी रेली में पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा, काना गुण्डिया, उपसरपंच जितेन्द्रसिह ठाकुर, कुॅवर निर्भयसिंह ठाकुर, खुनसिंह भाई, जिला प्रवक्ता श्री हर्ष भट्ट, मकना गुण्डिया, हिन्दुभाई, अब्बासी, धनसिह भाई, घनष्याम पंचाल सहित क्षेत्रिय पंच सरपंच एवं जन प्रतिनिधी उपस्थित थे। भाजपा की रेली में विधायक षांतिलांल बिलवाल, मेजिया कटारा, जगदीष बडदवाल, बहादुर हटिला, महेन्द्रसिह ठाकुर, दिनंेष मेवाड (लाला), प्रतिक षाह, राजेष अरोडा, धुलु गणावा, जाम्बु मेडा, थावा डामोर, बदनसिंह, रतना, कसना (बावडी), दिनंेष सरपंच खेडी सहित अनेक जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।
मेला स्थल बदलने से व्यापारी प्रभावित ...........
इस वर्ष पिटोल मे पडने वाले मेले की झुले चकरीया कस्बे से दूर स्थानिय पूलिस चोकी के सामने होने से भीड़ वहा पर बनी रही जिसके कारण कस्बे मे व्यापार प्रभावित दिखाई दिया। इधर चोकी प्रभारी ओपी मोहता के साथ पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाये हुवे था। थाना प्रभारी आर सी भाकर ने यहा पहुच कर माकुल पूलिस व्यवस्था का इंतजाम किया मेला स्थल पर लगे भारी भरकम झुले चकरीयों का सभी ने आंन्नद लिया वही पिटोल पंचायत ने भी पीने के पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के सराहनीय प्रबंध किये। वही सुबह 11 बजे से बंद बिजली समाचार लिखे जाने तक नही लोटी जिसके कारण जन जीवन प्रभावित होता दिखाई दियां। विधुत विभाग के आज हाट बजार के दिन मेंटेनेंस को लेकर बिजली बंद किये जाने के इस अदूर्दर्षितापूर्ण निर्णय को लेकर भारी आक्रेाष् दिखाई दिया।
महिलाओ को दोना बनाने का दिया प्रशिक्षण
झाबूआ--मध्यप्रदेश विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से एहसास संस्था द्वारा महिलाओ को स्वलंबी बनाने के लिए दोना बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया कार्यक्रम मे ग्रामीण महिलाओ ने दोना बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर संस्था की श्रीमती हर्षा व्यास ने बताया की महिलाओ घर के साथ ही इस प्रकल्प के माध्यम से कमाई का काम भी कर सकती है क्योकि दोने बनाने की यह विधी सरल तो है कि सस्ती भी दोना बनाने लिए जो सामग्री की आवष्यकता है वह बडी ही असानी से बजार मे मिल सकती है ओर ख्ुाद महिलाएं इसे खरीद सकती है। उन्होने बताया की घर के काम के साथ ही महिलाएं दोनो बनाने का काम कर कमाई कर सकती है उन्होने बताया की एक दिन मे कम से कम पांच हजार से अधिक दोने बनाये जा सकते है जिन्हे आसपास के बजार मे विक्रय कर पैसे कमाए जा सकते है। इस अवसर पर ग्रमीण महिलाओ ने कहा की उनके लिए यह प्रशिक्षण बहुत ह आसान लगा क्योकि इसमे दोना बनाने की जो विधि है वह बहुत ही सरल है इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वालो को प्रमण पत्र का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण लेने वाली रमतु बाई, नरी, शांत, रेखा ,गनबाई, रमिला, पारी आदि के साथ महिलाओ ने भाग लिया।
भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
- अंधारवाड, पिटोल खरडूबडी, बरवेट, थांदला एवं तारखेडी में रही, आज भगौरिया की धूम
झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के ग्राम अंधारवाड, पिटोल, खरडूबडी, बरवेट,थांदला एवं तारखेडी में आज 11 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे।
जिले के 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रो पर विशेष फोकस करे
- मतदाता जागरूकता के लिए झाबुआ जिले के प्रभारी श्री पवन बंसल ने बैठक में दिये निर्देश
झाबुआ ---जिन मतदान केन्द्रो पर लोकसभा निर्वाचन 2009 में जिले के कुल मतदान केन्द्रो के ऐसे 10 प्रतिशत हुआ है। एसे मतदान केन्द्रो पर प्रचार-प्रसार के लिए विशेष फोकस करे। जहां लोक सभा निर्वाचन 2009 में ऐसे मतदान कम हुआ है। ऐसे जिले के 81 ऐसे मतदान केन्द्र आयोग द्वारा चिन्हित किये गये है। उस मतदान केंन्द्र के हर मतदाता से मुलाकात कर जाने कि उन्होने मतदान क्यो नहीं किया था। उन्हें बताये कि मतदान करना उनका अधिकार एवं कत्र्तव्य है। मतदाता जागरूकता के लिए जिले में कलेण्डर बनाकर प्रतिदिन गतिविधि करे। रैलियों का आयोजन करे। स्वीप के पार्टनर विभागों से भी प्रचार-प्रसार में सहयोग ले। मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए प्रचार-प्रसार के हर माध्यम का उपयोग करे। उक्त निर्देश आज 11 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न स्वीप प्लान संबंधी बैठक में झाबुआ जिले के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्वीप प्लान प्रभारी प्रोफेसर पवन पंडित ने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत,अध्यक्ष स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा सहित पार्टनर विभागों के अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
धोखे से किया बलात्कार
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी वह शादी में गई थी। नाच-गाना कर रहे थे कि आरोपीगण हनुमंत पिता भूरजी गरवाल निवासी सालरपाडा, संतोषबाई पति देवीलाल मावी निवासी गरबाखेडी आये व उसको आरोपी संतोषबाई अपने घर ले गई व चाय पिलाई, सिर दुखने पर एक गोली खाने को दी जिससे उसको चक्कर आने लगे बाद आरोपी हनुमंत ने बलात्कार किया व आरोपी संतोष खडी रही । प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 58/14, धारा 376(2) आई 376(ध) भादवि 3(ए)4 लै.अ.बा.सं. अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।