भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और ब्लैक ने बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस की एकातेरिना माकारोवा और एलेना वेस्नीना की दूसरी वरीय जोड़ी को पराजित किया।
पांचवीं वरीय सानिया और ब्लैक की जोड़ी ने यह मैच 6-4, 6-1 से जीता। अगले दौर में सानिया और ब्लैक का सामना चेक गणराज्य की लूसी हर्रादेका और चीन की जेई झेंग से होगा। लूसी और जेई ने क्वार्टर फाइनल में क्वेता पेश्चके और कैटरीना श्रेबोतनिक को संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद 7-5, 5-7 10-3 से हराया।