आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपने 56 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस सूची में बिहार से आठ और उत्तर प्रदेश से नौ उम्मीदवार शामिल हैं।
पूर्व में, आप नेता मनीष सिसौदिया ने बताया था कि पार्टी बुधवार को 60 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। चौथी सूची के 61 उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को हुई थी, जिनमें पत्रकार आशीष खेतान और व्यंग्यकार भगवंत मान भी शामिल हैं। पांचवीं सूची के बाद, आप अब तक आम चुनावों के लिए अपने 187 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।