आखिरकार आईपीएल-7 के तारीखों के बाद उसके वेन्यू की भी घोषणा कर दी गई है। लकोसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई और बांग्लादेश में होंगे और चुनाव के बाद आईपीएल7 का आयोजन भारत में होगा।
आईपीएल-7 के वेन्यू की घोषणा के साथ ही ये बात भी साफ हो गई है कि आईपीएल के ज्यादातर मैच भारत में लोकसभा चुनाव के बाद खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 2 से 3 चरणों और इतने ही देश में कराया जा सकता है। आईपीएल की शुरुआत 16 अप्रैल को यूएई में होगी। जिसके बाद बचे हुए मैच भारत के अलावा बांग्लादेश में भी कराए जा सकते हैं.
16 से 30 अप्रैल के बीच आईपीएल के मैच यूएई में खेले जाएंगे। जहां कम से कम 16 मैच होंगे। दूसरे चरण में 1 मई से इसका आयोजन भारत में कराने के लिए बीसीसीआई गृह मंत्रालय से इजाजत मांग रहा है। अगर इजाजत मिली तो बाकी के मैच भारत में कराए जाएंगे। अगर नहीं मिली तो 1 से 12 मई तक इसका आयोजन बांग्लादेश में होगा। ऐसे में तीसरे चरण में 13 मई से 1 जून तक टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा।
ये दूसरी बार है जब आईपीएल का आयोजन देश से बाहर हो रहा है। इससे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका इसका मेजबान बन चुका है। उस समय भी देश में आम चुनाव और सुरक्षा नहीं दे पाने की मजबूरी की वजह से वेन्यू शिफ्ट किया गया था। हालांकि इस बार भी दक्षिण अफ्रीका के नाम को लेकर चर्चा हुई, लेकिन फाइनल नहीं हो पाया। फ्रेंचाइजी के लिए सीजन-7 में राहत की बात ये है कि रोमांच के आखिरी दौर के मुकाबले टीमें अपने देश के मैदानों पर लड़ेंगी।