गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में शहीद हुए 15 जवानों की मौत का बदला लिया जाएगा। शिंदे ने कल यहां नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि देने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा बस्तर में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि नक्सली डरे हुए हैं, इसलिए चुनाव से पहले इस तरह की घटना को अंजाम देकर खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
शिंदे ने कहा कि केंद्र राज्य के सुरक्षा बल संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पूरे देश में चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बस्तर महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्स की संख्या बढाई जाएगी। दिशा निर्देश का पालन अच्छे से करने के लिए जवानों से कहा गया है।