बिहार में पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली छठी कक्षा की छात्रा को अपने ही वर्ग में पढ़ने वाले छात्र से बात करना इतना भारी पड़ा कि गांव के लोगों ने न केवल उसका सिर मुंडवाया, बल्कि उसके चेहरे पर कालिख लगाकर उसे पूरे गांव में घुमाया भी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, कदवा टोले की रहने वाली 12 वर्षीया एक लड़की विद्यालय में छुट्टी के बाद अपनी ही कक्षा के एक छात्र से बात करते हुए घर लौट रही थी, जिसे गांव के कुछ लोगों ने देख लिया। यह बात उन्हें नागवार गुजरी और इसे लेकर उन्होंने तत्काल गांव में बैठक की। बैठक में लड़की को भी बुलाया गया।
आरोप है कि इस दौरान लड़की को मारा-पीटा गया और उसका सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने की सजा दी गई। साथ ही उस पर 12,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। बताया जाता है कि बैठक में महिलाएं भी शामिल थीं। थाना प्रभारी श्वेता गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता के माता-पिता नहीं हैं, वह अपने दादा-दादी के साथ रहती है।