पाकिस्तान तालिबान का नेतृत्व कर रही वार्ताकार टीम के सदस्य प्रतिबंधित आतंकी गुट की शूरा परिषद से बातचीत के लिए सरकार की ओर से मुहैया कराए गए हेलिकॉप्टर से वजीरिस्तान गए हैं। उत्तरी वजीरिस्तान के लिए जाने वाले सदस्यों में मौलाना यूसुफ शाह, जमात-ए-इस्लामी के इब्राहीम खान और मौलाना अब्दुल हई शामिल हैं।
सरकार ने कल वार्ताकारों की चार सदस्यीय कमिटी बनाई थी। आज की बैठक का मकसद नई सरकारी कमिटी के साथ तालिबान शूरा की वार्ता के लिए जगह और वक्त तय किया जाना है। तहरीक-ए-तालिबान की वार्ताकार टीम के संयोजक शाह ने कहा है कि दूसरे चरण की बातचीत अहम है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बातचीत की सफलता के लिए दुआ करने को कहा। साथ ही कहा कि वे देश के लिए अच्छी खबर लाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी टीम और तालिबान शूरा के साथ बैठक के स्थान और एजेंडा तय करने के लिए टीटीपी कमिटी नॉर्थ वजीरिस्तान गई है।