Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (13 मार्च )

$
0
0
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा सैनिक की शहादत पर शोक व्यक्त

शिमला  13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के जीरामघाटी क्षेत्र में 11 मार्च, 2014 को नक्सली हमले में शहीद हुए हैड कांस्टेबल, जी.डी. श्री लखवीर सिंह की शहादत पर गहरा दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त की है। श्री लखवीर सिंह कांगड़ा जिले के ज्वाली क्षेत्र के बुसकवाड़ा गांव के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि शहीद लखवीर सिंह ने बहादुरीपूर्वक नक्सलियों का सामना किया और देश हित में सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत से न केवल देश बल्कि प्रदेश का सिर गौरव से ऊंचा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है और समय-समय पर प्रदेश के रणबांकुरों ने देश हित में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

विज्ञापन प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा

कुल्लू 13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक पार्टी तथा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रत्याशी के पक्ष में जारी किया गया विज्ञापन प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के पक्ष में छपने वाली प्रचार सामग्री और विज्ञापन को जारी करने से पहले पार्टी और व्यक्ति को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणिकता एवं निगरानी कमेटी (एमसीएमसी) से सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत निजी केबल ऑपरेटर उसी विज्ञापन का प्रसारण करेंगे जो एमसीएमसी द्वारा प्रमाणित किया गया हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समाचार पत्रों, टीवी और केबल चैनलों में प्रकासित या प्रसारित विज्ञापनों को पेड-न्यूज की श्रेणी में माना जाता है, जो विज्ञापन खर्च होगा, उसे भी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे किसी भी विज्ञापन में जाति, धर्म, भाषा एवं समुदाय के आधार पर मतदाताओं से अपील न करें और न ही एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगाएं। यदि कोई भी पार्टी एवं व्यक्ति इस प्रकार का विज्ञापन जारी करता है तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा तथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कलाकेंद्र में हंसी के फुव्वारों के साथ होली का आगाज 
  • मीडिया मंच व भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन 

himachal news
कुल्लू,13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में हंसी के फुव्वारों के बीच होली का आगाज हो गया है। प्रार्थी कलाकेंद्र में वीरवार को मीडिया मंच कुल्लू हिमाचल प्रदेश व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में होली के पूर्व दिवस पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुईं जबकि विशेष अतिथि के रूप में लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू शेर ङ्क्षसह ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला भर से प्रबुद्ध कवियों ने हिस्सा लिया तथा मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने भी हास्य कविता पाठ किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि व प्रबुद्ध कवियों ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसके उपरांत मीडिया मंच के अध्यक्ष श्याम कुल्लवी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत पत्रकार मुकेश अरोड़ा की कविता सपने आते हैं से की गई। इस अवसर पर डा.सूरत ठाकुर ने हास्य व्यंग्य से भरे चुटकुले सुनाकर दर्शकों को खूब हंसाया। वहीं डा.दयानंद गौतम ने चिडिय़ों की संसद कविता सुनाई। इनसे पहले दुर्गा प्रसाद राव ने होली की आई बहार कविता को गाकर सुनाया जबकि राज ङ्क्षसह राज ने घरवाली की मनोदशा को बखान किया तथा केहर ङ्क्षसह ठाकुर ने देश में डवेलपमेंट हो रहा कविता से व्याप्त भ्रष्टाचार को करारी चोट की। साथ ही किशन श्रीमान ने नए साल के परिपे्रक्ष्य पर आधारित कविता सुनाई तथा डा.ओम कुमार शर्मा ने गीतिका के माध्यम से होली का वर्णन किया और सत्यपाल भटनागर ने शिक्षा पर व्यंग्य कर रही कविता सुनाई जबकि विवेश शर्मा ने कुल्लवी बोली में हांऊ चौली खेलदी होली, हरि ङ्क्षसह आजाद ने चुनाव की जब घोषणा हुई, ईश्वरी दास शर्मा ने ईश्क, निशा कायथ ने साहब और प्रियंका राजपूत ने टिकट दिला दो भैया कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मीडिया मंच के पदाधिकारी डी.आर.गौतम, प्रदीप कुमार, रेणुका गौतम, बालकृष्ण शर्मा, दिपेन्दर मांटा, अकिल खान, नारायण ठाकुर, संजय कुमार, अभिनव वशिष्ठ, तरूण विमल सहित कई अन्य पत्रकारों के अलावा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू में तैनात एस.डी.ओ. नरेश ठाकुर, वरिष्ठ सहायक चेतराम दुग्गल सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। 

ढोल नगाड़े, बैण्ड बाजा, लाऊड स्पीकर  पर प्रतिबन्ध
  • निजी लंगर, मन्दिर अधिकारी, दियोटसिद्ध की अनुमति के बिना नहीं

हमीरपुर, ,13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)में चैत्र मेला 14 मार्च से 30 अप्रैल, 2014 तक आयोजित होगा। मेला अवधि में किसी गैर कानूनी एवं लोक उपद्रव आदि को रोकने के दृष्टिगत उप-मण्डल दण्डाधिकारी, बड़सर, सोनिया ठाकुर (हिप्रसे) ने अपराधिक प्रक्रिया दण्ड संहिता की धारा 133 की उपधारा ए0 व बी0 के तहत किसी भी प्रकार के ढोल नगाड़े , बाजा, लाऊड स्पीकर आदि पर न्यास कन्टीन नं0 01 से कन्टीन नं0 02 तक, तथा मन्दिर परिसर व लंगर परिसर में प्रतिबंध लगाने के आदेश पारित किये हैं। आदेशों में यह भी कहा गया है कि कोई भी निजी लंगर, मन्दिर अधिकारी, दियोटसिद्ध की अनुमति के बिना नहीं लगाया जाएगा। यह आदेश 14 मार्च से 30 अप्रैल, 2014 तक प्रभावी रहेंगे।

एक लाख से ऊपर की राशि लेकर चलने पर सहायक दस्तावेज साथ रखें: दर्शन कालिया 

ऊना, 13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । लोकसभा चुनावों के दौरान राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले चुनावी व्यय पर निगरानी रखने के लिए आज अतिरिक्त जिलाधीश एवं नोडल अधिकारी, व्यय अनुवीक्षण समिति दर्शन कालिया की अध्यक्षता में जिला के विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान बैंक के माध्यम से व्यक्तिगत खाते से 10 लाख रूपये से अधिक लेन-देन और एक ही खाते से कई खातों में आरटीजीएस के द्वारा अनेक खातों में पैसे भेजने जैसी अप्रत्याशित लेन-देन होता है तो तुरन्त उसकी सूचना व्यय अनुवीक्षण समिति को दी जाए। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल व किसी प्रत्याशी अथवा उसकी पत्नी व रिश्तेदार के खातों से एक लाख रूपये से अधिक जमा करवाने व निकासी करने व किसी संदेहास्पद लेन-देन जोकि मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर प्रयोग में लाया जा सकता है, की जानकारी समिति को तुरन्त उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी व्यय पर निगरानी रखने के लिए उडऩदस्ते तैनात किये गये हैं जो किसी प्रकार के अप्रत्याशित कैश की जांच के लिए पूछ सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे लोगों को जागरूक करें कि अधिक राशि लेकर चलने पर राशि के सहायक दस्तावेज साथ रखें ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि संतोषजनक दस्तवेज प्रस्तुत न करने पर राशि को जब्त भी किया जा सकता है। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन बीना कुमारी, उप-तहसीलदार निर्वाचन उपेन्द्र शुक्ला, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सैणी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

बैंकों द्वारा 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक किये जायेंगे सरकारी लेन-देन: उपायुक्त
  • समस्त कार्यालय 26 मार्च तक प्रस्तुत करें बिल

धर्मशाला,13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । जिला के बैंकों द्वारा सरकारी लेन-देन 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये उपायुक्त सी पालरासू ने बताया कि वित्त विभाग, हिमाचल प्रदेश से प्राप्त निर्देशों के अनुसरण तथा नियम 428 केन्द्रीय कोष नियम तथा नियम 3.39 व 3.61 वित्त नियम भाग-1 के अन्र्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये यह यह आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी जिला के सभी कोषगारों में 26 मार्च को सायं 5 बजे तक सभी प्रकार के बिल प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। डीसी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की कोर बैंकिग शाखायें तथा दूसरे बैंक जहां सरकारी लेन-देन किये जाते हैं विभिन्न भुगतान 31 मार्च को रात्रि 12 बजे तक कार्य करेंगे। 

रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध करवायें पाठशालायें

धर्मशाला,13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने जिला के समस्त प्रधानाचार्य व खंड परियोजना अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ पाठशालाओं में टीजीटी कला, नान मैडिकल, मैडिकल के रिक्त पदों बारे सूचना उनके कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करवायें जिससे की यह सूचना निदेशालय को भेजी जा सके। 

जहां नारी का सम्मान होत हैं वहीं लक्ष्मी का वास होता है:
  • शरण कॉलेज में आयोजित हुआ बेटी है अनमोल पर जागरूकता शिविर

धर्मशाला,13 मार्च  ( विजयेन्दर  शर्मा) । नारी का जहां सम्मान होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। महिलायें आज हर क्षेत्र पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं और महिलाओं ने साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। हिमाचल की भी कई महिला खिलाडिय़ों ने खेलों में प्रदेश का नाम किया है और हर तरह की परीक्षाओं में भी छात्राओं का ही दबदबा देखने को मिलता है। यह विचार एसएमओ डॉ0 आरएस राणा ने शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन, घुरकड़ी में बेटी है अनमोल एवं पीएनडीटी एक्ट बारे जागरूकता शिविर में अपने सम्बोधन में व्यक्त किये। उन्होंने घटते लिंग अनुपात पर चिंता जताते हुये कहा कि लिंग अनुपात आज हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती है, अगर समाज में बेटियों का अनुपात इसी तरह घटता रहा तो एक दिन यह स्थिति बहुत ही ज्यादा विकट हो जायेगी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 चित्रा कौशल ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हिमाचल में 2011 के आंकड़ों के अनुसार 0 से 6 वर्ष के बच्चों का लिंग अनुपात 906 के मुकाबले 1000 है। स्वास्थ्य शिक्षिका अंजली ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे तथा बच्चों का आहवान किया कि वे कन्या भु्रण हत्या बारे लोगों को जागरूक करें। जागरूकता शिविर में बेटी है अनमोल विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता में वीना, अनु तथा शीतल ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>