Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च )

$
0
0
भगोरीया मे भाजपा कांग्रेस ने जमाया राजनितिक रंग
  1. आधूनिक पोषाख मे सजघज कर आए यूवक यूवतियो व बच्चो ने भगोरीया का लूत्फ उठाया

jhabua news
पारा--- आदिवासी लोक संस्कृति का उत्सव भगोरीया चेाथे दिन पारा मे गूरूवार को लगा जहा हजारो की तादाद मे आदीवासी ने जमा हो कर मेले का लूत्फ लिया ।मेला दोपहर 12 बजे के बाद अपने रंग मे आया जहा बच्चे बूढे सहीत नवयूवक यूवतियो ने सजधज कर परंपरागत के साथ आधूनिक परिधान मे चश्मा लगाए जिन्स टी शर्ट मे आए ।हर कोई अपने मोबाईल से भगोरीया मेले का कवरेज कर रहा था व हर मोके का पूरा लूत्फ उठा रहा था। इस अवसर के लिए दूकान दारो ने कई दिनो पूर्व से इस की तेयारीया कर रखी थी मेले से लेकर पूरे नगर मे  व्यापार व्यवसाय ओर दिन की अपेक्षा अच्छा चला। मेला प्रागण मे जबर जस्त भीड थी हर कोईझूलने केलिए  अपने नम्बर आने का ईन्तजार  कर रहा था भिड को देख कर झूले वालो नेभी अपने भाव बडा दिए लेकिन बडे भावो के बाद भी झूला स्थल पर पेर रखने की जगह नही थी बीस से लेकर चालीस रूप्ए तक मे चार पालकी से लेकर चोबिस पालकी के झूले थे वही एक्सल वर्ड की राउड  चकरी का भी लोगो ने खूब आन्नद उठाया मेले मे कूल्फी आईस्क्रीम शरबत भी खूब बिके।भरपूर भिड होने के बाद भी किराना सहित अन्य व्यापारीयो के हिसाब से व्यापार कमजोर रहा  अपार मात्रा मे माल का स्टाक होने बाद माजम गोले खजूर आदी की बिक्री ठीक ठीक थी। पान की बिक्री अच्छी रही। पंचायत ने जगह जगह पिने के पानी की टेकंरो के माध्यम से माकूल व्यस्था रखी थी सरपंच उकार सिह डामोर,व सचिव अमर सिह मूझालदा पूरे समय मेले धूम धूम कर व्यवस्था देखते रहे। वही सेवाभारती ने भी अपने तरफ से पानी की व्यवस्था की थी। कूल मिलाकर सभी का उत्साह चरम पर था। 

पूलिस ने रखी सूरक्षा चांक चोबंद--
पूलिस चोकी प्रभारी एम एस डावर ने अपने जवान , सेनिक व कोटवालो को लेकर पूरी फोर्स के साथ चाक चोबंद व्यवस्था रखी व कीसी प्रकार की कोई अप्रिय धटना नही होने दी। 

कांग्रेस ने निकालि गेर-
jhabua news
मिशन 2014 व आगामी लोकसभा चूनाव को देखते हूए कांगेे्रस के प्रत्याशी व सांसद कांन्तिलाल भूरीया को लेकर केमाता भाई डामोर, सलेल पठान ,रूपसिह डामोर,कोमल सिह डामोर राकेश कटारा निलेश क्टारा के नेतृत्व मे विशाल गेर करिब 50 से ज्यादा ढोल मंदल के साथ नाचते गाते निकाली जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरीया, पूर्व विधायक वालसिह मेडा,प्रकाश रांका सहीत कालूसिह वसूनिया जोगडीया निनामा सहित कई नेता सरपंच गण उपस्थित थे इससे पूर्व कांग्रेस ने आए हूए सरपंच तडवी व नेताओ को साफे बांधं कर उनका स्वागत किया।

भाजपा ने भी गेर निकाली
 भगोरिया हाट मे भाजपा ने भी दल बल सहीत विशाल गेर भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकूर विजेन्द्र सिह राठोर सरपंच ओकारसिह डामोर,चेनसिह डामोर, सहीत कई कार्यकर्ताओ ने 50 से ज्यादा ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हूए निकालीं।इस अवसर पर कई पंच सरपंच उपस्थित थे। इससे पूर्व सभी सरपंच व तडवीयो का स्वागत परम्परागत रूप से साफा बांघ कर किया।

लूट-डकैती की योजना बनाते हुए 05 आरोपीं गिरफ्तार, 01 देशी कट्टा एवं 4 कारतूस जप्त:

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी काकनवानी को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम झारणी घाटी, थांदला-लीमड़ी रोड पर 7-8 आरोपी लूट-डकैती की योजना बना रहे हैं एवं छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी काकनवानी एवं उनकी पुलिस टीम तत्काल दर्शित स्थान के लिये रवाना हुई एवं पुलिस टीम ने आरोपी 1. रमेश पिता गलिया चारेल 2. मोहन पिता कालू चारेल, 3. विजय पिता बाला चारेल निवासीगण झारणी 4. दल्ला पिता सकना डामोर, 5. रतन पिता वालसिंह भील निवासी निवासीगण छायन, को रंगे हाथों लूट-डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों व लोगो को लूटने, डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा 12 बोर का, 4 कारतूस जिंदा, 1 धारिया, 1 लोहे की राड, 1 लटठ, खाली बीयर, 4 डिस्पोजल व चने जप्त किये गये। आरोपी दिलीप पिता मोहन पारगी, निवासी बालवासा एवं मन्नू पिता मोहन चारेल, निवासी झारणी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 32/14, धारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी दल्ला द्वारा  काकनवानी में, आरोपी मोहन द्वारा थांदला में एवं आरोपी रतन द्वारा द्वारा पेटलावद, कुशलगढ़(राज0) में भी अपराध घटित किये जाना ज्ञात हुआ है। 399,402 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  उक्त सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत करने की घोषणा की ह

जिले के हर मतदान केन्द्र पर होगा ओटला समिति का गठन - षैलेश दुबे
  • भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न

झाबुआ---आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर स्थानीय भाजपा कार्यालय पर षुक्रवार को जिला महिला मोर्चा झाबुआ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गाबेन पडियार उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे ने महिला मोर्चे की पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं में जोष भरते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है हमारी भूमिका सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनाव जिताने में होनी चाहिए। चुनाव में 40 से भी कम दिन का समय बचा है हम भाजपा के लिए तेज गति से दिन-रात कार्य करें जिससे लोकतंत्र के इस सबसे बडे पर्व में इस बार अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित हो सके। बैठक में श्री दुबे ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा आगामी दिनों में ओटला समितियों का गठन करेगी। प्रथम चरण में आगामी 25 मार्च तक 100 स्थानांे पर ओटला समितियों का गठन किया जायेगा तथा 26 से 30 मार्च तक पूरे झाबुआ जिले के कुल 810 मतदान केन्द्रों पर इन समितियों का गठन पूर्ण हो जायेगा। प्रत्येक समिति में 5 - 5 महिला सदस्य होंगी। इन ओटला समितियों का प्रमुख कार्य इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर क्षैत्र के सांसद प्रत्याषी को विजय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण निभाना है।  बैठक में श्रीमती किरण षर्मा, महिला मोर्चा प्रदेष कार्यकारिण सदस्य सुनिता भूरिया, पार्शद जमुना वाखला, प्रवेषिका भाबर, संगीता पंवार षांति सोलंकी, षषि त्रिवेदी, मंजु पिपाडा, राजश्री परमार, पदमा सकलेचा, सुभद्रा सिसोदिया, उशा सोनी, रईसा षेख, प्रतिभा षर्मा, निवेदिता सक्सेना, भाजपा आईटी प्रकोश्ठ के संजय षाह, नगर महामंत्री बबलू सकलेचा, नगर मीडिया प्रभारी अमित षर्मा, भूपेष सिंगोड, नरेन्द्र पंवार, सईदुल्ला खान आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सुनीता नटवर पंवार ने तथा आभार किरण षर्मा ने माना।

झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर के अधिकारियों की बैठक 15 मार्च को

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के संबंध में कलेक्टोरेट झाबुआ के सभा कक्ष में 15 मार्च 14 को दोपहर 12.00 बजे से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 24-रतलाम अंतर्गत सम्मिलित झाबुआ रतलाम एवं अलीराजपुर जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,सहायक रिटर्निंग आफिसर, नोडल आफिसर, निर्वाचन पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई है। समस्त जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होने हेतु अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया है।

मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित करे

झाबुआ ---कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ के निर्देशानुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 हेतु तहसील कार्यालय थांदला/मेघनगर, नगर परिषद् थांदला एवं जनपद पंचायत थांदला/मेघनगर में मतदाताओं की सहायता के लिये मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की जाना है जिसमें मतदाताओं को मतदाता सूचि में अपना नाम जानने में सुविधा हो। जिसमें कम्प्यूटर सेट मय आॅपरेटर एवं नामावली सेट उपलब्घ हो। अपने कार्यालय में मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित करने एवं कम्प्यूटर आपरेटर एवं मतदाता सहायता केन्द्र प्रभारी के आदेश प्रसारित करने के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री पी.एस.चैहान ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है।

छात्रावास एवं आश्रमों के लिए मार्च माह का खाद्यान्न आवंटित

झाबुआ----आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल से छात्रावास एवं आश्रमों के माह मार्च का 160 क्विंटल खाद्यान्न आवंटन प्रदाय किया गया है। जिसे विकासखण्ड में प्रचलित छात्रवास/आश्रमों के मान से विकासखण्डवार पुर्नरावंटित किया गया है। जारी आदेषानुसार माह मार्च 2014 के लिए विकास खण्ड वार गेहूॅ पुनर्रावंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 20 क्विंटल गेहूॅ, विकास खण्ड थांदला के लिए 25 क्विटल गेहूॅ, विकास खण्ड रामा के लिए 33 क्विंटल गेहॅू, विकास खण्ड रानापुर के लिए 29 क्विंटल गेहॅॅू, विकास खण्ड मेघनगर के लिए 15 क्विंटल गेहूॅ, विकास खण्ड झाबुआ के लिए 38 क्विंटल गेहूॅ का आवटंन जारी किया गया है।

प्रिन्टर्स एवं मुद्रक अपना नाम एवं पता प्रकाषित सामाग्री पर अवष्य लिखे
  • प्रिन्टर्स 20 हजार से अधिक की राषि का भुगतान नगद न ले
  • निर्वाचन के संबंध में प्रीटिंग प्रेस मालिकों की बैठक संपन्न

झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के दोैरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन पैम्पलेटों, पोस्टरों आदि का मुद्रण एवं प्रकाषन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के उपबंधो द्वारा विनियमित किया गया है। धारा 127 ‘‘क‘‘ के उपबंध के अनुसार कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाषन नहीं करेगा मुद्रित या प्रकाषित नहीं करवायेगा जिसके मुख्य पृश्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाषक का नाम व पता न लिखा हो। अतः प्रिन्टर्स एवं मुद्रक अपना नाम व पता अवष्य लिखे। कोई व्यक्ति किसी निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण नहीं करेगा या मुद्रित नहीं करवाएगा जब तक कि प्रकाषक की पहचाान की घोशणा उनके द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हो, द्वारा सत्यापित न हो तथा जिसे उनके द्वारा डुप्लीकेट में मुद्रक को न दिया जाए तथा जब तक कि दस्तावेज के मुद्रण के पष्चात उचित समय पर मुद्रक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति के साथ घोशणा की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट को न भेजी जाए। हाथ से लिखी गई प्रतियों के अलावा दस्तावेज की प्रतियों की संख्या बढाने के लिए किसी प्रक्रिया को मुद्रण समझा जाएगा। निर्वाचन पैम्पलेट अथवा पोस्टर से तात्पर्य है अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी के समूह के निर्वाचन के प्रचार या पूर्वाग्रह के उद्देष्य से वितरित किए गए हैण्ड बिल अथवा दस्तावेज या कोई इष्तहार जो निर्वाचन के संदर्भ में हो परन्तु जिसमें केवल निर्वाचन एजेन्टों अथवा कार्यकर्ताओं के लिए निर्वाचन सभा अथवा नेमी अनुदेषो की तिथि, समय, स्थान तथा अन्य वितरण की घोशणा से जुडे कोई हैंडबिल,विज्ञापन अथवा पोस्टर षामिल न हो। कोई व्यक्ति जो उप धारा(1) अथवा उप धारा (2) के किसी भी उपल्बंध का उल्लघंन करता है, वह 6 महीने तक कारावास अथवा जुर्माना जिसे दो हजार रूपये तक बढाया जा सकता अथवा दोनो सें दण्डनीय होगा। आयोग के निर्देषानुसार मुद्रक, मुद्रित सामग्री के प्रकाषित होने के तीन दिनों के अंदर इसकी चार प्रतियां तथा प्रकाषक से प्राप्त घोशणा प्रस्तुत करेगा। इस प्रकार की मुद्रित सामग्री तथा घोशणा के साथ प्रींिटंग कागजातों की प्रतियों की संख्या तथा मुद्रण के लिए वसूल की गई कीमत का ब्यौरा आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्म में दे। प्रीटिंग पे्रस मालिक निर्वाचन पोस्टर, पैम्फलेटों इत्यादि के मुद्रण के संबंध में सूचना निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोफार्म ‘‘ख‘‘ में करे ।

  • जिसमें मुद्रक का नाम तथा पता,
  • प्रकाषक का नाम तथा पता,
  • प्रकाषक के मुद्रण आदेष की तारीख,
  • प्रकाषक की घोशणा की तारीख,
  • निर्वाचन पोस्टर, पैम्फलेटों इत्यादि का संक्षिप्त विवरण,
  • उपयुक्त मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या,
  • मुद्रण की तारीख,


दस्तावेजो के संबंध में प्रकाषक से लिए जा रहे मुद्रण प्रभार कागज की लागत सहित जानकारी अवष्य षामिल रहे। बीस हजार से अधिक का प्रकाषन कार्य किया जाता है, तो बीस हजार से अधिक का भुगतान चेक से ही प्राप्त करे। उक्त निर्देष आज 13 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रीटिंग प्रेस मालिको, को दिये। बेैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी सहित प्रीटिंग प्रेसो के मालिक उपस्थित थे।

नुक्कड नाटक एवं गीत से बताया मतदान का महत्व
  • पारा, समोई, हरिनगर एवं सारंगी के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया

झाबुआ ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के पारा,समोई हरिनगर एवं सारंगी में आज 13 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। भगौरिया बाजार में नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया।

हल्दीघाटी का सच 28 मार्च को प्रसिध्द उद्योगपति श्री मनोज भाटी ने किया आमंत्रण पत्रिका का विमोचन

jhabua news
झाबुआ- श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हनुमान टेकरी, झाबुआ द्वारा 28 मार्च को हल्दीघाटी का सच विषय पर व्याख्यान का आयोजन रखा गया है । स्मिति अध्यक्ष श्री प्रेमअदीबसिंह पंवार ने बताया की हनुमान जयंती की तैयारी अंतर्गत् 28 मार्च को हल्दीघाटी का सच ऐतिहासिक विषय पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्री हुकूमचंद सांवला द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा । उक्त कार्यक्रम की तैयारी भव्य स्तर पर समिति कर रही है ।  इसी क्रम में दि0 12 मार्च को स्थानीय एम टू गार्डन मे  आमं़त्रण पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति श्री मनोज भाटी विशेष अतिथि श्री राजकुमार पाटीदार महिन्द्रा टेक्टर्स, श्री राजेन्द्रजी यादव अध्यक्ष व्यापारी संघ, नीरज राठौर समाजसेवी, श्री अजयजी रामावत अध्यक्ष पारमार्थिक ट्रस्ट एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विजेन्द्र जाखड की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठन शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, पैंशनर ऐसासिएशन, राजपूत समाज, नीमा समाज, मेवाडा कलाल समाज, राठौर समाज सर्व ब्राहमण समाज  के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने किया । श्री चन्द्रावत ने हल्दीघाटी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए हनुमान जयंती के कार्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।  हल्दीघाटी का कार्यक्रम सफल बनाने की अपील समिति सदस्य श्री मुकेश नीमा, प्रवीण राठौर, सुधीर कुशवाह, दिलीप चंदेल, अरूण भावसार, राकेश झरबडें, संजय खंडेलवाल, जीवन पडियार, महेश नागर, प्रतापसिंह सिक्का, पल्लूसिंह चैहान, सुशीलसिंह सिसौदिया, विवेक दुबे, सुभाष गिदवानी, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, रविन्द्रसिंह सिसौदिया इत्यादि ने की ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>