Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च )

$
0
0
केन्द्रीय अध्ययन दल का भ्रमण आज

जिले में विगत दिनो हुई अतिवृृष्टि, ओलावृृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों सहित अन्य हानियों का जायजा लेने हेतु केन्द्रीय अध्ययन दल 14 मार्च को विदिशा आयेगा। दल के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि दल के सदस्य शुक्रवार की प्रातः 7.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः आठ बजे सिरोंज पहुंचेगे और ग्राम महू, रिछान, छापर और सोनाखेड़ी का भ्रमण करेेेंगे। केन्द्रीय अध्ययन दल सिरोंज से प्रातः 9.20 बजे प्रस्थान कर प्रातः 9.50 बजे ग्राम नौलाश पहुचेगे। इसके पश्चात् ग्राम बण्डवा, बोरी रामपुर और ग्राम मूडरा एवं ग्राम पालकी में हुई फसलों की क्षति का जायजा लेंगे। 

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाएं जाते है। पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनायें। त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि आचार संहिता को ध्यानगत रखते हुए होली एवं रंगपंचमी पर्व के दौरान डी0जे0 का उपयोग नियत अवधि के लिए ही कियाा जा सकता है उन्होंने जबरन चंदा वसूली कदापि ना करने, विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन ना करने के साथ-साथ जबरदस्ती किसी पर रंग गुलाल ना लगाया जायें का आव्हान करते हुए शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे उक्त संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करंे। उन्होंने नदियों पर गोताखोरों को एवं नियत स्थल पर एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देशों के साथ-साथ नगरपालिका को समय पर जलापूर्ति आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

विक्रय हेतु लकडि़यां उपलब्ध

होलिका दहन हेतु हरे वृृक्षों का ना काटा जायें का विशेष ध्यान रखने का आग्रह भी इस दौरान किया गया। बैठक में बतलाया गया कि होली पर्व पर जलाऊ लकड़ी विक्रय हेतु वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। ततसंबंध में बतलाया गया कि 16 मार्च को ओव्हर ब्रिज के नीचे शाम छह बजे से जलाऊ लकड़ी बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगी। प्रति क्विंटल 433 रूपए या एक फड 2163 रूपए के मान से क्रय की जा सकती है। 

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की कार्यवाही जारी

जिले के ऐसे मतदाता जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नही हो सकें है वे अपने नाम नियत तिथि तक दर्ज करा सकते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद के नवीन मतदाता अपने नाम निर्वाचक नामावली में 16 मार्च 2014 तक इसी प्रकार विदिशा और बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने नाम 24 मार्च तक दर्ज करा सकते है। 

सचिव निलंबित

शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने और जारी कारण बताओं पत्र का जबाब प्रस्तुत नही करने पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा ग्राम पंचायत उनारसीताल के सचिव श्री निरंजन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित सचिव निरंजन सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत सिरोंज नियत किया गया है और उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles