बिहार में सतारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (जदयू) में भी टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के बाद गुरुवार को जनसंपर्क मंत्री वृष्णि पटेल ने भी टिकट बंटवारे की प्रक्रिया पर खुलकर सवाल उठा दिए हैं। वृष्णि पटेल ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जदयू में टिकट को लेकर किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। बाहर से आ रहे लोगों को टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही रवैया रहा तो 'इमारत'ढह जाएगी।
इसके पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह भी टिकट बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं से सलाह-मशिवरा के बाद ही टिकट बंटवारा हो। सूत्रों के अनुसार, सुपौल के सांसद विश्वमोहन ठाकुर और उजियारपुर के सांसद अश्वमेध देवी भी पार्टी के क्रियाकलापों से नाराज बताए जा रहे हैं। पटना में गुरुवार को कुछ नाराज नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं।
जदयू ने बिहार में अभी तक मात्र तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें फिल्म निर्देशक प्रकाश झा पश्चिम चंपारण (बेतिया) से, अवनीश सिंह पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से और अनिल कुमार गोपालगंज से हैं। ये सभी नेता अन्य दलों से आकर जदयू का टिकट हासिल करने में कामयाब हुए हैं।