शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित किए जाने के समय से ही शिव सेना असली आम आदमी पार्टी रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ने पत्रकारों से कहा, "महाराष्ट्र में मतदाता आम आदमी है। बालासाहेब अपने पूरे राजनीतिक करियर के दौरान हमेशा आम आदमी को साथ लेकर चले। इसीलिए महाराष्ट्र में आम आदमी हमेशा शिव सेना के साथ रहा है।"
उद्धव ने आगे कहा कि चूंकि आम जनता हमेशा शिव सेना के साथ रही है, इसलिए शिव सेना को किसी अन्य पार्टी की कोई चिंता नहीं है।
शिव सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में कहा कि उद्धव का बयान 'आप'के संदर्भ में ही था। उल्लेखनीय है कि 'आप'आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में किसी भी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन किए बगैर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।