असम और त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। प्रथम चरण का मतदान सात अप्रैल को होना है, इस दिन त्रिपुरा की दो और असम की 14 में से पांच सीटों पर मतदान होंगे। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशुतोष जिदल ने बताया, "राष्ट्रपति और भारत निर्वाचन आयोग(ईसीआई) ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अलग-अलग अधिसूचना जारी की है।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचना में लोकसभा के लिए उनके प्रतिनिधि चुने जाने की मांग की गई है और ईसीआई की अधिसूचना में चुनावी कार्यक्रम की जानकारी जनता को दी गई है।"जिंदल ने कहा, "इसके साथ ही सात अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होने हैं, वहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई।"
त्रिपुरा और असम की सभी बड़ी पार्टियों -कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और असम गण परिषद (अगप) ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं और चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है। यहां नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 21 मार्च है और इसकी जांच अगले दिन की जाएगी। उम्मीदवारों के नाम 24 मार्च तक वापस लिए जा सकेंगे।