भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और ब्लैक की पांचवीं वरीय जोड़ी ने गुरुवार को चेक गणराज्य की लूसी हर्राडेका और चीन की जेई झेंग की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-4, 3-6, 10-7 से जीत दर्ज की।
फाइनल में सानिया और ब्लैक का सामना चीनी ताइपे की सू वेई सेह और चीन की शुआई पेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।