झारखंड़ में लोकसभा चुनाव के लिए जनता दल (यू) और वामदलों के बीच समझौता हो गया है पर अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं। जनता दल (यू) झारखंड़ की 14 सीटों में से आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि छह सीटों पर वामदल के उम्मीदवार खड़े होंगे।
पार्टी के महासचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने झारखंड़ से लौटने पर कहा कि झारखंड़ में हमारी पार्टी वामदलों से मिलकर चुनाव लड़ेगी और हमने सिद्धांत: उन्हें छह सीट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारा समझौता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी आदि से हुआ है। पार्टी ने बिहार में भाकपा को दो सीटे देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद यादव अभी भी पटना में है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी बातचीत जारी है। इसलिए अभी सीटों का फैसला अंतिम रुप से नहीं हो पाया है। यादव आज शाम दिल्ली लौट आयेंगे और शाम को या कल सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने कल रात बिहार और झारखंड में भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बिहार में भाजपा ने 25 तथा झारखंड़ में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
जदयू में कल पार्टी के कुछ नेताओं ने दलबदलुओं को टिकट दिएजाने के विरोध में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात कर शिकायत की। पार्टी में असंतोष को देखते हुए अभी उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी नहीं हो सकी। त्यागी ने पहले कहा था कि पार्टी दो दिन के भीतर उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी पर कोई सूची नहीं जारी हो पायी।