पाकिस्तान की विशेष अदालत ने आज राजद्रोह मामले में पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि जनरल मुशर्रफ को वारंट की तामील 31 मार्च तक की जानी चाहिए और अगर वह 31 मार्च को अदालत में पेश नहीं होते है तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए।
जनरल मुशर्रफ मामले की सुनवाई कर रही अदालत में आज भी उपस्थित नहीं हुए और उनके वकील ने अदालत में पेश होने से छूट की अनुमति मांगी। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से मुशर्रफ बीमारी का हवाला देकर पेशी से बचते आ रहे हैं।