Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बिहार में बच्चों संग होली खेलेंगे 'लालू', 'नीतीश'और 'मोदी'


बिहार में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बच्चे-बच्चे के साथ होली खेलेंगे। जी हां, इस होली बच्चों के हाथों में इन नेताओं की तस्वीर और स्टीकर लगीं पिचकारियां सबको रंगों से सराबोर करेंगी। होली के मद्देनजर पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में पिचकारी, रंग, अबीर-गुलाल के बाजार सज गए हैं। इस वर्ष जहां फैंसी पिचकारियों की भरमार है, वहीं चाइनीज पिचकारियों का जादू भी ग्राहकों पर छाए हुए है। गन स्टाइल और कार्टून पात्र की तस्वीरों वाली पिचकारियों के साथ-साथ ही मैन, रोबोट, हथौड़ा, त्रिशूल, तितली, गणेशजी स्टाइल पिचकारियां भी बाजार में हैं। 

पटना के कंकड़बाग के पिचकारी विक्रेता रिंकू आनंद ने बताया कि इस वर्ष नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां बाजार में खूब हैं। नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सुशील मोदी के स्टीकर वाली पिचकारियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। नेताओं के स्टीकर वाली पिचकारियां 50 रुपये से 100 रुपये तक में उपलब्ध हैं। अभिनेता- अभिनेत्रियों की तस्वीर वाली पिचकारियां भी 50 रुपये से 70 रुपये में बिक रही हैं। वहीं, पटना में पिचकारी की थोक मंडी मच्छरहट्टा में पिचकारी का कारोबार करने वाले राजेंद्र ने बताया कि फैंसी पिचकारियां 25 से 500 रुपये तक में बिक रही हैं, जबकि पटना की बनी पिचकारियों की कीमत 100 से 450 रुपये तक है। चाइनीज पिचकारियां 200 से लेकर 550 रुपये तक में उपलब्ध हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>