आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सोरी छत्तीसगढ में बस्तर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार होंगी जबकि पार्टी की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी उत्तर प्रदेश से चुनाव लडेंगी. पार्टी ने 55 लोकसभा सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी.
सूची में 13 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों की सीटें शामिल हैं. पार्टी ने असम, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर की एक-एक, केरल और गोवा की दो-दो, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादरा एवं नागर हवेली और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एक-एक, उत्तराखंड और छत्तीसगढ की तीन-तीन, उत्तर प्रदेश की 10, ओडिशा की 10, राजस्थान की पांच, मध्य प्रदेश की सात, महाराष्ट्र की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.
इस सूची के साथ आप ने अब तक कुल 242 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सोरी बस्तर से चुनाव मैदान में उतरेंगी. उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें जमानत दी थी. उनके खिलाफ माओवादियों की तरफ से एस्सार समूह से धन हासिल करने का आरोप है. 36 वर्षीय सोरी और उनके कार्यकर्ता भतीजे कोडोपी (25) को माओवादियों के वाहक के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कथित तौर पर माओवादियों की तरफ से छत्तीसगढ में एस्सार समूह से संरक्षण देने के बदले में धन हासिल किया था.