आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का वाराणसी सीट से बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतरना लगभग तय हो गया है। पार्टी नेता संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस बात का ऐलान पार्टी मीटिंग के बाद किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इस बारे में आज होने वाली बेंगलुरु रैली में स्थिति साफ करने की बात कही है। उन्होंने कहा है, 'मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या मैं मोदी के खिलाफ चुनाव लडूंगा? मैं आज बेंगलुरु रैली में इस बारे में बात करूंगा।'