क्या बाबा रामदेव बीजेपी और नरेंद्र मोदी से नाराज हैं? इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हाल के दिनों में आए रामदेव के बयानों पर भी नजर डालें तो लगता भी ऐसा ही है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, बाबा रामदेव ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में हैं.
रामदेव ने कहा, 'मोदी प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर हैं पर उन्हें कुछ संयम दिखाना चाहिए.'इसके साथ ही बीजेपी में टिकट बंटवारे पर भी रामदेव ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह निशिकांत यादव को पाटलिपुत्र से टिकट न दिए जाने से नाराज हैं. इसके अलावा, बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरमुलु जैसे दागी नेताओं को टिकट मिलने से भी रामदेव खुश नहीं है.
निशिकांत यादव रामदेव के करीबी माने जाते हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने बिहार के पाटलिपुत्र सीट से पूर्व आरजेडी नेता और एक समय लालू यादव के बेहद करीबी रहे रामकृपाल यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती आरजेडी की उम्मीदवार है.