Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 मार्च )

$
0
0
झाबुआ, काकनवानी, रायपुरिया एवं ढोल्यावाड के भगौरिया में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया
  • महाविद्यालय के छात्रो ने स्वीप के लिये किये आयोजन

jhabua map
झाबुआ----निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदान में मतदाताओं की सहभागिता बढाने के लिए स्वीप प्लान के तहत जिले के झाबुआ, काकनवानी, रायपुरिया एवं ढोल्यावाड में आज 16 मार्च को भगौरिया हाट में प्रचार-प्रसार किया गया। मतदाताओं को बी.एल.ओ., पंचायत सचिव एवं अन्य स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले में मतदान 24 अप्रैल 2014 को होना है, जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपने बी.एल.ओ से अपना नाम अवश्य सूची में जुडवा ले। लोकसभा निर्वाचन में अपना वोट जरूर दे। वोट डालना आपका अधिकार है एवं कत्र्तव्य भी। आप अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे। भगौरिया बाजार में नुक्कड नाटक एवं गीत के माध्यम से कलाकारों ने मतदान का महत्व बताया। झाबुआ के भगौरिया हाट में महाविद्यालय के छात्रो ने स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता के लिये आर्कषक आयोजन किये। भगौरिया में स्वीप प्लान के प्रचार-प्रसार के लिये लगाये गये स्टाल पर अध्यक्ष स्वीप कमेटी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेन्द्र ओझा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

आम आदमी पार्टी ने भगौरिया किया धमाकेदार आगाज 

झाबुआ--- आम आदमी पार्टी झाबुआ ने आज झाबुआ भगौरिया मे प्रभावषील गेर निकालते हुये जिले मे प्रमुख पार्टियो के राजनितिक समीकरणो पर पुर्नविचार करने को मजबुर कर दिया है । जिले के इतिहास मे पहली बार किसी राजनितिक गेर मे भारी संख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ ने आम आदमी पार्टी की ओर से भाग लिया और भगोरिया मे एक नवीनता का सृजन किया । आम आदमी पार्टी की गेर ढोल मंादल के साथ जोर शोर से निर्धारित पथ बाडकुआ सरस्वती षिुषु मंदिर से निकलकर मुख्य भगोरिया स्थल से होते हुये बस स्टेण्ड तक गये तथा ग्रामीण आदिवासीयो ने जिले की नई राजनितिक पार्टी का जोरदार स्वागत किया । जगह जगह पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने आदिवासी साथियो के साथ गेर निकालते हुये भगोरिया मे आकर्षण का केंद्र रहे । आम आदमी पार्टी के ओर से डा. ए.पी. पाठक, शरद पारीक, अतुल डेविड पारमसिंह भूरिया, दिनेष डामोर, अनिल कटारा, कैलाष डोडियार, करणसिंह सिंगाड, दिलिप गामड, मुनंिसह भूरिया, करमु मोहनिया आदि शामिल हुये और भगोैरिया मे आम आदमी पार्टी की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की ।

राजपूत महिला मंडल की होली व गणगोर त्योहार लेकर करी बैठक 

झाबुआ ----राजपूत समाज महिला मंडल की बैठक समाज अध्यक्षा श्रीमति साधना चैहान एवं सचिव श्रीमति राजश्री परमार के आतिथ्य में सम्पन्न हुई । जिसमें राजपूत महिला मंडल कार्यकारिणी की महिलाओं ने भाग लिया । बैठक में तय किया गया कि आगामी 2 अप्रेल को गणगौर पर्व धूम धाम से मनाया जाये और इस दौरान समाज के महिलाओं एवं बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । वहीं राजपूत समाज की महिलाओं ने समाज की सभी लोगों से होली पर सूखे रंग से होली खेलने एवं पानी की बचत करने का आव्हान भी किया । इस दौरान महिला कार्यकारिणी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर फाग खेला और होली की शुभकानाऐंदी । बैठक में कार्यकारिणी की श्रीमति माधुरी राठौर,सुश्री रूखमणी वर्मा, सुश्री मंगला राठौर,श्रीमति संतोष ठाकुर,श्रीमति नमिता सोलंकी,श्रीमति रमिला सोलंकी,श्रीमति अनिता पंवार,श्रीमति अनिता चैहान,श्रीमति लता चैहान,सुश्री अनिला बैस,श्रीमति सीमा गेहलोद,श्रीमति दिपिका चैहान,श्रीमति माया भाटी,श्रीमति बिंदू, आदि ने बैठक में भाग लिया । राजपूत समाज अध्यक्षा श्रीमति साधना चैहान एवं सचिव श्रीमति राजश्री चैहान ने उपस्थित कार्यकारिणी महिलाओं एवं समाज की महिलाओं से आव्हान किया है की गणगौर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें । गणगौर का कार्यक्रम झाबुआ राजवाडा पर आयोजित किया जायेगा ।

घर छोडने के बहाने किया बलात्कार 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि आरोपी रमेश डिंडोर निवासी खवासा व पूना मचार निवासी खवासा ने बस स्टेण्ड से उसके घर छायन छोडने का कहकर फूटा तालाब की पाल के पास ले गये व बारी-बारी से उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 141/14, धारा 376(घ) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>