Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बिहार : सरकार पट्टाहीनों को पट्टा दें

$
0
0
land reform bihar
जहानाबाद। इस जिले के जहानाबाद प्रखंड में सेवनन ग्राम पंचायत है। इस पंचायत में मोकर गांव है।यहां के कोई मालिक ने बिन्द समुदाय को जमीन दी थी। इस पर बिन्द लोग 25 घर बनाकर रहते हैं। कोई 125 लोगों में कोई भी मैट्रिक उर्त्तीण नहीं है। अभी राम ईश्वर बिन्द के पुत्र आठवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं।

मालिक की जमीन पर बसे हैं बिन्द समुदाय के लोगः नदौल रेलवे स्टेशन से उतरकर पैदल जाया जा सकता है। यहां से एक किलोमीटर की दूरी है। टेम्पों से भी जाया जा सकता है। टेम्पों वाले 3 रू0 में पहुंचा देंगे। आवासीय भूमिहीन होने के कारण मालिक ने बिन्द समुदाय को जमीन देकर बसाया है। इनको यहां के एक मालिक ने अपने खेत में काम करवाने के लिए लाए थे। उक्त मालिक के अलावे अन्य मालिकों के पास बिन्द समुदाय के लोग खेत में काम करते हैं।

 हैं यहां के लोग खेतिहर भूमिहीनः कोई 5 हजार रू0 देकर खेत को पट्टा पर लेकर खेती करते हैं। कोई 8 मन अनाज देकर मनी पर खेत में अनाज पैदा करते हैं। तो कोई बटाईदारी पर खेती करते हैं। राम ईश्वर बिन्द 2 बीघा खेत पर बटाईदारी खेती करते हैं। बटाईदारी में पटवन करने के लिए जमीन मालिक तेल और खाद देते हैं। एक साल में धान, गेहूं,चना,मंसूर आदि उपजा लेते हैं। बोरिंग से खेत का पटवन  करते हैं। और सरकार ने अनुशंसा को नहीं मानीः खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही सांसद डी0 बंधोपाध्याय की अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग गठित किया था। आयोग के अध्यक्ष ने सरकार को सुझाया था कि बटाईदारों को पहचान पत्र निर्गत किया जाए। ऐसा करने से बटाईदारों को भी सरकारी क्षूमिपूर्ति का लाभ मिल पाता। इस तरह की अनुशंसा को सरकार मानी नहीं। मगर किसी तरह से फसल नुकसान होने पर बटाईदारों को सरकारी क्षतिपूर्ति का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके कारण लोगों को गुस्सा आता है।

अब यहां पर बीपीएल और एपीएल समान हो गएः राम ईश्वर बिन्द कहते हैं कि यहां के सभी बिन्द समुदाय के 25 परिवारों को सरकार ने बीपीएल श्रेणी में शामिल किया गया है। खाघ सुरक्षा योजना के तहत इस बार बीपीएल व एपीएल को समान रूप से योजना में शामिल कर लिया गया है। सभी को 5 किलोगा्रम अनाज व्यक्ति के हिसाब से मिलने लगा है।यह सब जनप्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत का परिणाम है। सरकारी मापदंड का पालन नहीं किया जा रहा है।

सरकार योजना से लाभ मिले बिन्द समुदाय कोः बिन्द समुदाय को किसी-किसी को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाया गया है। अभी और लोग हैं जिनको योजना से मकान बना देना चाहिए। मगर ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावे सभी को वासगीत पट्टा भी मिलना चाहिए। जो आजतक नहीं मिला है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास जी से आग्रह किया गया है कि आम चुनाव के बाद अधिकारियों को भेजकर वासगीत पट्टा निर्गत कर दिया जाए।




आलोक कुमार
बिहार 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>