Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

तमिलनाडु के लिए माकपा के 9 उम्मीदवार घोषित

$
0
0

cpi-m logo
मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की। सूची में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। माकपा के राज्य सचिव जी. रामाकृष्णन ने यहां मीडिया के समक्ष सूची जारी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दो दलितों को भी चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें से एक सामान्य निर्वाचन क्षेत्र विरुधूनगर से प्रत्याशी हैं।

पार्टी ने कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा लोकसभा सदस्य पी.आर. नटराजन की उम्मीदवारी बरकरार रखी है। माकपा की सूची में दो चर्चित चेहरे भी हैं। ये हैं कन्याकुमारी से पूर्व सांसद ए.वी. बेल्लारमिन और उत्तरी चेन्नई से वासुकी।

अन्य उम्मीदवार हैं : पी. विकारमन (मदुरै), एस. श्रीधर (त्रिची), के. सैमुएल राज (विरुधूनगर), एन. पंडी (दिण्डिगुल), जी. आनंदन (विल्लुप्पुरम-सुरक्षित) तथा एस. तमिझसेल्वी (तंजावुर)।

माकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) इस बार का आम चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेंगी। पहले इन दोनों वामदलों का ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से गठबंधन था, लेकिन पार्टी महासचिव जे. जयललिता ने राज्य की 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और वामदलों के लिए मात्र एक सीट छोड़ने की पेशकश की, जिस पर गठबंधन टूट गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>