पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दूसरी जाति की लड़की को भगा ले जाने वाले युवक से बदला लेने के लिए उसकी बहन का कथित रूप से अपहरण कर जबरन उसकी दो बार शादी कराई गई और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। समाचार पत्र डॉन ने मंगलवार को लिखा कि चिनिओट जिले के एक गांव में मल्लाह जाति की एक युवती का उसी गांव के 22 वर्षीय युवक सनाउल्ला के साथ प्रेम प्रसंग था। परिवार वालों से निकाह की इजाजत न मिलने पर दोनों घर से भाग गए।
लड़की के घरवालों ने इस संबंध में ग्रामसभा की बैठक बुलाई, जहां यह फैसला हुआ कि सन्नाउल्लाह की बहन को लड़की के भाई जाहिद अली से निकाह करना होगा। पंचायत के फैसले के अनुसार, पहले जाहिद ने पीड़ित युवती का अपहरण कर उसके साथ निकाह किया और पांच दिन के बाद उसे तलाक दे दिया। इसके बाद पीड़िता का निकाह जाहिद के रिश्ते के भाई नूर अहमद के साथ करा दिया गया।
इसके कुछ दिनों बाद जाहिद और उसके परिवार वालों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे प्रताड़ित किया। उन्होंने युवती के कपड़े उतार कर उसे गांव में एक पेड़ से बांध दिए और उसके माता-पिता को अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए कहा।
अपहरण के एक महीने बाद अपने परिवार वालों के पास लौटी पीड़िता ने ललियां तहसील के मजिस्ट्रेट से शिकायत की, जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पंचायत ने पीड़िता को उसके भाई के हरकत के बदले जाहिद से निकाह करने के लिए दबाव डाला था।