गलदेव का त्योहार घूमघाम से मनाया, गलघूम कर उतारी मन्नत
पारा-- आसपास के ग्रामिण अंचल मे धुलेंडी के दिन आदीवासी समाज द्वारा मनाया जाने वाले गल का त्योहार बडी धुमधाम से मनाया। पारा के ग्राम झूमका आम्बा सालरपडा,बावडी कलमोडा दोलतपूरा नरवाली बलोला आदी सहीत कई जगहो पर आसपास के क्षेत्र के मन्नत धारीयो ने गलधुम कर अपनी मन्नत उतार कर गल देव के नाम पर बली दी।गल के दिन जहा जहा गल धूमाई जाती हे वहा पर मेले जेसे माहोल रहता हे। खाने पिने की दूकानो सहीत मनोरंजन के साधन झूले चकरी व बच्चो के खिलोने की दूकाने भी लगती हे मन्नत धारीयो के परिजन व रिस्तेदार सही हजारो की तादाद मे आमजन भी गल देखने के लिए पहूचते हे।
ये उतारते हे मन्नत--
कोई भी आदमी किसी काम सिद्धि के लिए गल देव की मन्नत लेता हे कार्य सिद्ध होने पर वह आदमी होली केपहले सात दिनो तक लगने वाले भगोरीया मेले मे अपने शरीर पर हल्दी लगा के एक विशेष परिधान पहन कर घूमता हे व होली दहन के दूसरें दिन अपने परिजन सहीत मांदल की थाप पर नाचते गाते हूए मन्नत उतारने के लिए जिस गलदेव स्थान की मन्नत लेते हे वहा पर अपनी मन्नत उतारने के लिए जाते हे।
भाजपा नेताओ ने जनता केा दी होली ,रंगपंचमी एवं षीतला सप्तमी की बधाई
झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यकारणी सदस्य एवं वरिश्ठ नेता दौलत भावसार ,अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणडामोर एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला,अजजा मोर्चे के जिला महामंत्री नरवरसिंह भूरिया,भाजपा नेता ओपी राय एवं ओम प्रकाष षर्मा ने समस्त जिला वासीयों को रंग पंचमी ,होली एवं षीतला सप्तमी के पावन अवसर पर षुभकामना और बधाईया प्रेशित करते हुए नागरिको से षांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। भााजपा नेताओ ने नागरिको से अपील की है कि जल ही जीवन है अतः होली और रंगपंचमी के अवसर पर जल को बचाकर कल का भविश्य सुरक्षित करे । इस हेतू सुखे रंगो से होली खेलने का आव्ह्रान किया है।
गमले के फूल की तरह अपने जीवन को सजाए, शिक्षा बढ़ी है पर संस्कार घटे है: आचार्य श्री
झाबुआ---मनुष्य का जीवन तीन फूलों की तरह है। एक फूल जो जंगल में पैदा होते है, खिलते है और जंगल में ही नष्ट हो जाते है। दूसरे फूल जो बगिया में खिलते है, जिसका सभी तरह से उपयोग होता है, कोई भगवानजी को चढ़ता है तो कोई नेताओं के गले में डालता है, तो कोई किसी की बर्थ-डे पार्टी में बुके के रूप में भेंट किया जाता है तो कोई अर्थी पर सजाया जाता है। वहीं एक फूल ऐसा भी है, जो घरों के गमले में ही खिलता है, वह केवल भगवान के चरणों में चढ़ाया जाता है। आज का संसारी या तो जंगल के फूल की तरह है, या बगीचे की फूल की तरह है। आपकों इन दोनो फूलों की बजाय गमले के फूल की तरह रहकर अपना सारी जीवन प्रभु की भक्ति और परोपकार कार्यों में लगाना चाहिए। उक्त उद्गार मालव मार्तण्ड, प्रबुद्ध प्रवचनकार, अभ्युदयपुरम् गुरूकूल के संस्थापक आचार्य श्री मुक्ति सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में आयोजित धम्रसभा में व्यक्त किए। इसके पूर्व आचार्य श्री गुजरात से विहार करते हुए ग्राम खेड़ी में विश्राम करके प्रातः 8 बजे दिलीप गेट स्थित महावीर बाग मंदिर में मुनिश्री अचल रत्नजी, पावन सागरजी, मुनि रत्नजी एवं पुनित रत्नजी मसा के साथ पधारे। यहां पर श्री संघ की नवकारसी रमेश हुक्मीचंद छाजेड़, राजेन्द्र कटकानी, राजेन्द्र जैन शुभम आदि परिवारों की ओर से आयोजित की गई। इसके पश्चात् आचार्य श्री भवय जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्गों से होतें हुए बावन जिनालय पधारे। आचार्य श्री द्वारा भगवान के दर्शन वंदन करने के पश्चात् श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता द्वारा आचार्य श्री की गुरू वंदना की गई। आचार्य श्री द्वारा मंगलाचरण फरमाने के पश्चात् उपस्थित श्रावक एवं श्राविकाओं को अपनी ओजस्वी वाणी में धर्म से जुड़ने के सारगर्भित प्रवचन दिए।
संस्कारों को भूल रहे है हम
आपने कहा कि आज का दिन बढ़ा शुभ दिन है, जब एक ओर महाशिवरात्रि पर्व है तो दूसरी ओर आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी शहीदचन्द्रशेखर आजाद का शहादत दिवस है। ऐसे पुण्य अवसर पर हमारा इस नगर में प्रवेश हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आपने कहा कि आज शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ गया है पर हम कान्वेन्ट शिक्षा की ओर बढ़ रहे है। जहां स्वस्तिक एवं मांगलिक प्रतीको की जगह दिल एवं लव के चित्र बनाया जाना सिखाया जा रहा है। आज हमारे परिवार की महिलाएं दुकानों पर बैठकर व्यवसाय तो कर रहीं है, परन्तु वे अपने ही परिवार के बच्चों को संस्कार नहीं दे पा रहीं है। आचार्य श्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि परिवर्तन के युग में सब परिवर्तन के साथ हम के मूल स्वरूप को भी भूलते जा रहे है, जबकि धर्म सदैव शाश्वत रहता है। उन्होंने आज की आवश्यकतों के अनुरूप शिक्षा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि हमे पुनः गुरूकूल शिक्षा की पद्धति की ओर आना होगा। जिसमें उच्च व्यवसायिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा एवं संस्कार भी प्राप्त हो। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी ने किया। इस अवसर पर झाबुआ श्री संघ के सदस्यों सहित सरदारपुर, राजगढ़, कालीदेवी, थांदला, रानापुर आदि स्थानों से भी बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
निर्वाचन कार्य के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
झाबुआ ---लोकसभा 2014 आम चुनाव 24 अप्रैल को संपन्न होना है। निर्वाचन कार्य के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन कार्य को सुगमता से सपन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की थाना क्षैत्रों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए नियुक्ति की है। जारी आदेशानुसार श्री पुरूषोत्तम कुमार तहसीलदार झाबुआ को कोतवाली झाबुआ क्षेत्रागर्तत, श्री दिनेश सोनारतिया नायब तहसीलदार झाबुआ थाना कालीदेवी चैकी पारा मोबाईल नम्बर 9826183914, श्रीमती किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ थाना कल्याणपुरा चैकी अन्तरवेलिया मोबाईल नम्बर 9630706703, श्री दिनेश सोनी तहसीलदार रानापुर थाना राणापुर मोरडुडिया मोबाईल नम्बर 9425899597, श्री रतनलाल सोनिस तहसीलदार थांदला थाना काकनवानी थांदला 9425145405, श्री मधुकांतराव धुर्वे तहसीलदार मेघनगर थाना मेघनगर मोबाईल नम्बर 9425461375, श्री नितिन चैहान नायब तहसीलदार थांदला थाना खवासा मोबाईल नम्बर 9743224422, श्री अशोक कैथवास तहसीलदार पेटलावद थाना पेटलावद मोबाईल नम्बर 9425021504, श्री प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार पेटलावद थाना सारंगी मोबाईन नम्बर 9893525756, श्री अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार पेटलावद थाना रायपुरिया मोबाईन नम्बर 8965888012 की नियुक्ति की है। श्रीमती कियावत ने निर्देशित किया है कि नियुक्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ/थांदला/पेटलावद/मेघनगर अनुभाग में निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगे तथा वे अपने अनुभाग में नियुक्त किये गये कार्यपालिक दण्डाधिकारी से समन्वय बनाये रखेगे एवं किसी भी घटना की जानकारी तत्काल जिला दण्डाधिकारी/पुलिस कंट्रोल रूम को देगे। कार्यपालिका दण्डाधिकारी जिन थाना क्षैत्रो के लिये नियुक्त किये गये है, उन क्षैत्रो में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन सुचारू रूप से सम्पन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। जिसके लिये वे उस क्षैत्र के लिये पूर्णतः उत्तरदायी रहेगे। अपने-अपने थाना क्षैत्र में किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी में आते ही तुरन्त जिला दण्डाधिकारी/पुलिस कंट्रोल रूम को देगे। अपने क्षैत्र में निर्वाचन के दौरान आने वाले अधिकारियों की यथा स्थिति से समय समय पर अवगत कराते रहेगे।
निर्वाचन संपन्न होने तक अवकाश पर प्रतिबंध
झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 24 अप्रैल 2014 को सम्पन्न होना है। लोकसभा निर्वाचन 2014 को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारी/कर्मचारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ से अवकाश स्वीकृत करवाने के पश्चात ही मुख्यालय छोडेगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी शासकीय सेवको को आदेशित किया है
शिकायत संबंधी कंट्रोल रूम के लिए श्री राजेश पटवा प्रभारी अधिकारी नियुक्त
झाबुआ---उप निर्वाचन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने लोकसभा निर्वाचन 2014 की घोषणा हो जाने से शिकायत संबंधी कंट्रोल रूम के लिए श्री राजेश पटवा ई.ई.जल संसाधन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय झाबुआ में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है एवं अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घंटे पारियों में लगाई गई है। अवकाश अवधि में भी कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। जिला मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का दुरभाष कोड 07392243387 है। इस नम्बर पर निर्वाचन संबंधी शिकायत की जा सकती है एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती हैे। नियंत्रण कक्ष के लिए सुश्री नीलम मेडा, सहायक यंत्री जल संसाधन झाबुआ सहायक प्रभारी अधिकारी रहेगी, जोकि प्रातः 8 बजे से रात्री 8 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगी, श्री व्ही. के महाजन मानचित्रकार मोबाईल नम्बर 9407103628, श्री डी.के.डांगी सहा.वर्ग-3, श्री नटवर उपाध्याय भृत्य, प्रातः 8 बजे से शायं 4 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगे। श्री पी.एम.मेथ्यु डाटा सहायक, श्री एस के. भावसार मानचित्रकार एवं श्री रामचन्द्र पाल भृत्य शायं 4 बजे से रात्री 12 बजे तक कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेगे। श्री ओ.पी.धनेरिया सहा.वर्ग-3, श्री राजेन्द्र येवले भृत्य एवं श्री बदिया भृत्य रात्री 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक कंट्रोल में ड्यूटी करेगे।
सेक्टर अधिकारी श्री तिवारी, श्री सोनी, श्री बघेल एवं श्री शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के निर्वाचन कार्य में पदीय कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं करते हुए सेक्टर अधिकारियों की बेैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वरिष्ट के आदेशों की अवहेलना करने इत्यादि शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत श्री अशोक तिवारी, उपयंत्री म.प्र.ग्रा.सड़क प्राधिकरण झाबुआ एवं सेक्टर अधिकारी 195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक 25, श्री आर.के.सोनी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम झाबुआ सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक-23, श्री भेरूसिह बघेल विकासखण्ड अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमाक-26, एवं श्री बृजमोहन शर्मा सहा.वनरक्षक मुख्य वनसंरक्षक अनु. एवं विस्तार झाबुआ सेक्टर अधिकारी -195 पेटलावद सेक्टर क्रमांक-22 को जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अपना उत्तर 03 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अतिथि शिक्षको की सेवाऐ 15 अप्रैल तक
झाबुआ ---अतिथि शिक्षको की सेवाऐं अकादमिक सत्र समाप्ति तक रखे जाने का प्रावधान है। अतः इस वर्ष कक्षा 9 वी से 12 वी तक के अतिथि शिक्षकों की सेवाऐ 15 अप्रैल 2014 तक लिये रखे जाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश प्रसारित किये गये है। अतिथि शिक्षको की सेवाएॅ 16 अप्रैल 2014 से स्वतः ही समाप्त हो जावेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने दी होली की बधाई
झाबुआ- जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्रीकलावती भूरिया ने जिले वासियों को होली , रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए कहा -‘‘ होली का यह त्यौहार हमारी संस्कृति एवं प्राचीनतम मान्य परंपराओं का निर्वाहन करते हुए हमें आपसी भाईचारा , परस्पर स्नेह , सदभावनाओं से साथ रहने की प्रेरणा देता है। हमें यह त्यौहार शालिनता एवं सादगी पूर्ण रूप से मनाना चाहिए तथा क्षेत्र में भाईचारा व सुहार्द का वातावरण निर्मित हो तथा चारो ओर खुशहाली का वातावरण बना रहे ऐसी मंगल कामना करना चाहिए।‘‘ जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर,जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा, कलावती मेडा, बुरखा भूरसिंह, अकमलसिंह डामौर, गेंदाल डामोर, श्रीमती शांतासुरेन्द्र गरवाल ने भी सभी को अपनी ओर से बधाई प्रेषित की।
मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए सर्वधर्म मतदान का फोल्डर किया गया तैयार
झाबुआ---जिला स्वीप कमेटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु विभिन्न संगठन पहल कर रहे है। इसी क्रम में शिवगंगा झाबुआ एवं अंबिका टेंट हाउस के संयुक्त प्रयास से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए एवं मतदान की अपील करता हुआ एक आकर्षक फोल्डर सोमवार को तैयार किया गया।
यह जानकारी देते हुए शिवगंगा एवं अंबिका टेंट हाउस के नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आगामी 24 अप्रेल को लोकतंत्र के महाकुंभ के निर्माण हेतु मतदान की आहूति देने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जागरूकता की इसी कड़ी में सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया गया एवं मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित करता हुआ फोल्डर तैयार किया गया। जिससे पूरे जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मद्द मिल सकेगी।
यह दर्शायां गया
प्रचार-प्रसार के लिए बनाए गए इस होर्डिंग्स में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाइ मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर लगी श्याही दिखा रहे है एवं संदेश दे रहे है कि आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का अवश्य पालन करे। फोल्डर के नीचे झाबुआ के परंपरागत वनांचल युवा दंपति एवं अधेड़ वनवासी भी मतदान के लिए अपील कर रहे है। जिले में शिवंगंगा एवं अंबिका टेंट हाउस द्वारा तैयार किया हुआ यह फोल्डर स्वीप कमेटी के सदस्य सुधीर कुश्वाह के निर्देशन में तैयार किया गया है।
इनकी रहीं महत्वपूर्ण भूमिका
इस फोल्डर को तैयार करने मंे शिवगंगा के राजेश मेहता, उल्लास जैन, विकास शाह, महेश शाह, भेरूसिंह चैहान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। फोल्डर को आकर्षक बनाने के लिए सभी समाजों के प्रतिनिधियों जिसमें गायत्री शक्ति पीठ के विनोद जायसवाल, मुस्लिम समाज के मो. जफर, सिक्ख समाज के बलवीरंिसह सोहेल एवं ईसाइ समाज के फादर अर्नाल्ड ने अपनी-अपनी वास्तविक भूमिका अदा कर मतदाताओं को जागरूकता का पाठ पढ़ाने में अपना योगदान प्रदान किया है।
प्रदेश महामंत्री ने थपथपाया मांदल ग्रामीणों का किया उत्साहवर्धन
झाबुआ--शहर से लगभग 8-9 किमी दूर ग्राम पंचायत तलावली में सोमवार की शाम को गल पर्व मनाया गया। यहां दो फलियों ग्रामीणजनों द्वारा गल पर्व मनाते हुए गल पर घूमकर अपनी मन्नते उतारी गई एवं परंपरा के अनुरूप गल देवताजी की पूजा भी की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर शामिल हुए। ग्राम पंचायत तलावली में दो फलियो में गल का पर्व ग्रामीणों द्वारा जोश-खरोश के साथ मनाया गया। एक के बाद एक मचान पर मन्नतधारियों ने चढ़कर एवं गल पर घूमकर अपनी मन्नते उतारी। मन्नतधारी शरीर पर हल्दी लगाकर एवं सफेद वस़्त्र पहनकर पहुंचे। सर्वप्रथम बनाई गई मचान के नीचे गलदेवता की परंरपरागत तरीके से पूजन की गई। मन्नतधारियों को यह पूजन गांव के मुखिया द्वारा करवाई गई। ग्रामीणों की यह अनोखी परंपरा है। गलस्थल पर ग्रामीणों का मेला लगा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष एवं बच्चें आयोजन स्थल पर उपस्थित थे। उक्त आयेाजन लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चला।
प्रदेश महामंत्री ने बजाया मांदल
तलावली फलिये में गल स्थल पर लगे मेले में विशेष रूप से भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर शामिल हुए। उन्होंने मन्नतधारियों एवं ग्रामीणों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ जमकर ढोल-मांदल भी बजाया। अपने बीच भाजपा के अजजा मोर्चे के प्रदेश महामंत्री को पाकर ग्रामीण भी काफी प्रसन्नचित हुए। मांदल पर इस दौरान ग्रामीणों ने नृत्य भी किया।
अजा वर्ग के लोगों केे साथ भाजपाई नेताओं द्वारा किये गये दुव्यर्वहार एवं पुलिस की भूमिका को लेकर सांसद भूरिया ने घटना की निंदा कर न्याय की मांग की
झाबुआ---- लोकसभा चुनाव मे अपनी पराजय को सामने देख भाजपा के नेतागण अब ओछी हरकत पर उतर
आये है और विधानसभा चुनाव में जीत के उन्माद में चूर होकर वे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ घिनौना एवं अपमानजनक व्यवहार करके उन्हे प्रताडित करने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है। यदि ऐसे भाजपाईयों की हरकतों को नही रोका गया तो इसके लिये प्रशासन एवं पुलिस समान रूप से उत्तरदायी होगें और किसी भी अनहोनी के लिये वे स्वयं ही जिम्मेवार रहेगें। उक्त आरोप पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेंत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने जोबट मे जिला भाजपा अध्यक्ष के निकटतम रिश्तेदार एवं उनके सहयोगियों एवं गुण्डा तत्वों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के मोहल्ले मे जाकर आकरण ही गाली गलौच करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अजा वर्ग के इन लोगों द्वारा भाजपाई नेताओं द्वारा किये गये इस कृत्य को लेकर पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने भी टालम टोल करने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके तीन लोगों गिरफ्तार करके बिना किसी औचित्य के कुछ को छोड दिया। श्री भूरिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने विधानसभा चुनाव मे अपनी जीत के बाद मानवीयता की तमाम हदे छोड दी है ओर मनमाने व्यवहार से पिछडे एवं सर्वहारा वर्ग के लोगों को प्रताडित करने में कोई कसर बाकी नही रखने के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस पर भी अपना रूतबा बताने में कोई कसर बाकी नही रख रहे है । भूरिया के अनुसार पुलिस थाना जोबट के टीआई देवसर एवं एएसआई शुक्ला ने दूसरे दिन अजा वर्ग के मोहल्ले में जाकर बिना किसी कारण के गाली गलौच की तथा जातिसूचक शब्दों से इन लोगों का अपमान किया जिससे आहत होकर जोबट के इस वर्ग के लोग पिछले चार दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल पर उतर कर न्याय की मांग कर रहे है वे भाजपा के इन नेताओं की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही पुलिस विभाग के टीआई एवं एएसआई को तत्काल हटाने की मांग कर रहे है । अजा वर्ग के लोगों की हडताल के चलते जोबट मे पिछले चार दिनों से गंदगी बढ रही है तथा साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है । निर्वाचन आयोग सहित प्रशासन एवं पुलिस से श्री भूरिया ने उक्त घटना की तीव्र भत्र्सना करते हुए मांग की है कि इस घटना से जोबट की फिजा प्रभावित हो रही है अतः तत्काल ही दोषियों को गिरफ्तार कर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे तथा भाजपा नेताओं के सरंक्षण के चलते पुलिस के इन अधिकारियों द्वारा इस वर्ग को अपमानित करने तथा भाजपा के नताओं को सरंक्षण देने के कारण इन्हे तत्काल हटाया जावे। यदि प्रशासनस्तर पर तत्काल कार्रवाही नही की गई तो किसी भी उग्र आन्दोलन के लिये प्रशासन ही जिम्मेवार रहेगा । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने दीं।
श्रीभूरिया द्वारा संसदीय क्षेत्र वासियों को दी होली , रंगपंचमी तथा शीतला सप्तमी की बधाई
झाबुआ- पूर्वप्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र वासियांे को होली की बधाई देते हुए कहाकि होली का यह त्योहार हमारी प्रचीन मान्य परंपराओं को आपसी भाईचारा ,परस्पर प्रेम एवं वर्गभेद को मिटाने वाला आपसी एकता का पर्व है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी बधाई देते हुए कहाकि रंगो का यह पर्व अमीरों एवं गरीबों के मतभेदों को मिटाता है। तथा एक-दूसरे के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावनाओ को जार्गत करता है। पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन(पप्पू भैया) ने भी जिले वासियों को होली,रंगपंचमी की बधाई देते हुए कहाकि यह रंगों का पर्व आपके जीवन में उल्लास एवं सोहार्द का वातावरण निर्मित करे ऐसी शुभकामना करता हूं तथा अपने-अपने बेर को भूलाकर पूराक्षेत्र भाईचारे की भावना से सराबोर रहे।
स्कूली बच्चो मे किया सायकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन
झाबूआ---इन्दौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ के तत्वाधान में शनिवार 15 मार्च को झाबुआ के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल विद्यार्थियों के लिए इन्दौर से आए कॅरियर विशेषज्ञ पंकज भट्ट द्वारा एक सायकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित किया गया। मौका था इन्दौर पब्लिक स्कूल द्वारा घोषित ‘गतिविधि वर्ष’ की श्रृंखला का पहला आयोजन जिसमें हाई स्कूल के छात्रों के विषय निर्धारण तथा कॅरियर चयन के जिज्ञासू प्रश्नों को हल करने में बेहद मददगार एक ऐसा सायकोलोजिकल टेस्ट लिया गया जिसके माध्यम से एक छात्र का वास्तविक एप्टिट्यूट पता लग सके। साथ ही प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें-नन्हें हाथों ने अपनी बेहद मासूम और खूबसूरत कल्पनाओं की आकृति कागज पर उकेरी। कक्षा आधार पर विभिन्न स्तरों में बटी इस प्रतियोगिता में नर्सरी, के.जी. से लेकर आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा तुरंत प्रतियोगिता पश्चात् ही पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम के दौरान पेरेटिंग विषय पर अभिभावकों के लिए एक व्याख्यान भी आयोजित किया गया जिसमें पंकज भट्ट ने अभिभावकों के सामने आने वाली बहुत सी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा इन समस्याओं के हल रूपी कई टिप्स दिए। उन्होंने छात्र के जीवन में कॅरियर के मूल्य को समझाते हुए उदाहरण दिया कि कॅरियर का अर्थ वह काम है जो एक व्यक्ति अपने जीवन के 70ः जाग्रत समय में करता है इसलिए इसका चयन हर व्यक्ति को उसके खुद के एप्टिट्यूट, रूचि और सामर्थ के अनुसार ही करना चाहिए अन्यथा सिर्फ यह एक गलत निर्णय व्यक्ति के संम्पूर्ण जीवन चक्र को अव्यवस्थित कर देता है। उन्होंने बताया कि विदेषों में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है और बच्चों को 13 वर्ष की आयु से ही इस तरह के विभिन्न सायको एवं एप्टिट्यूट टेस्ट से गुजरना होता है। यह प्रथा अब भारत के भी बडे शहरों में धीरे-धीरे प्रारंभ हो रही है। प्राचार्या मीनू निगम ने बताया कि वर्ष 2014-15 में आई.पी.एस0 अपने नए परिवेष एवं स्वरूप में छः एकड के नए कैम्पस में स्थापित होने जा रहा है जहाँ स्वीमिंग पुल, राइफल शूटिंग, स्पोटर्स कल्चरल एक्टिविटी, फिजिकल ट्रेनिंग, करियर काउंसलिंग सेल, मौटिवेशनल ट्रेनिंग, योगा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आधुनिक आडियो-विजुअल कम्प्यूटर क्लासेस, अनुभवी एवं क्वालिफाइड टीचिंग स्टाफ आदि बहुत सी सुविधाए संचालि होने जा रही है। अतः वर्ष 2014-15 को आई.पी.एस. गतिविधि वर्ष के रूप में मना रहा है और वह झाबुआ के विद्यार्थियों, अभिभावक एवं शिक्षकों के लिए साल भर सुनियोजित कार्यक्रमों की श्रृखला आयोजित कर रहा है। जिसमें सेमीनार, प्रतियोगिताएँ, टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, पेरेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, समर कैम्प एवं कई वर्कशाॅप होने जा रहे है। उसी श्रृंखला में इस कार्यक्रम के पश्चात् मई माह के प्रथम सप्ताह से एक समर कैम्प इन्दौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ के नए कैम्पस जो कि ग्राम गढ़वाडा, राष्ट्रीय राजमार्ग-59, इन्दौर अहमदाबाद रोड़, झाबुआ में प्रारंभ होने जा रहा है। जिसमें स्वीमिंग, राईफल शूटिंग, ऐरोबिक, योगा, कराटे, टेबल टेनिस, क्रिकेट, सायबर प्रोफियेन्सी, फोक डान्स, इन्सटुमेनटल म्यूजिक, लाईव इंगलिश, पर्सनल ग्रुमिंग, ड्राइंग एण्ड पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, वेस्टर्न डान्स, कार्टून मेकिंग, हेंडराईटिंग आदि गतिविधियाँ योजनाबद्ध की जा रही है। समर कैम्प तथा स्कूल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेषन फार्म सिटी कैम्पस से मिलना प्रारंभ हो चुके हैं। शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण के पश्चात् एडमिनिस्ट्रैटिव आॅफीसर विकास सक्सेना ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
नबालीग का किया अपहरण
झाबूआ--फरियादी जामसिंग पिता जलिया सिंगाडिया उम्र 35 वर्ष निवासी बडी बलवन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भगोरिया देखने आया था, उसकी लडकी ममता, उम्र 4-5 वर्ष को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 171/14, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फांसी लगाकर कि आत्म हत्या
झाबूआ--फरियादी हीरालाल पिता कसमेर डामोर उम्र 30 वर्ष निवासी कोठडा ने बताया कि उसकी पत्नी मांगूडीबाई पति हीरालाल डामोर 25 वर्ष निवासी कोठडा ने घर में साडी का फंदा लगाकर फासी खाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 13/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी हरसिंह पिता सोमजी उम्र 50 वर्ष निवासी कोठडा ने बताया कि मृतक रामसिंह पिता बालू उम्र 25 वर्ष निवासी कोठडा रोजाना शराब के नशे में रहता था, मृतक ने शराब के नशे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 14/14, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।