Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (18 मार्च )

$
0
0
शिमला संसदीय सीट पर महिला नेत्रियों की टिकट पाने की चाहत इस लोकसभा चुनाव में भी पूरी नहीं हो पाई

शिमला , 18  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा) । शिमला संसदीय सीट पर महिला नेत्रियों की टिकट पाने की चाहत इस लोकसभा चुनाव में भी पूरी नहीं हो पाई। भाजपा व कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए बीते कई दशकों से पार्टी सेवा करने वाली महिला नेत्रियों की हसरतें एक बार फिर अधूरी रह गईं। लगभग आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को एक समान आरक्षण देने की राजनीतिक पार्टियों की घोषणाएं पुनः कागजी साबित हुई हैं। शिमला लोकसभा सीट पर किसी भी दल ने कभी भी महिला प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। कमोबेश यही हालत अन्य दलों की भी है। यहां तक कि किसी निर्दलीय महिला प्रत्याशी की भी यहां से चुनावी समर में कूदने की हिम्मत नहीं हुई। प्रदेश के इतिहास पर यदि नजर दौड़ाएं तो 1952 के चुनाव से अब तक मात्र चार महिला नेत्रियों ने ही लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है। इसमें से अकेले मंडी सीट से ही चार में से तीन नेत्रियां चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कांगड़ा से एक महिला नेत्री चुनावी अखाड़े में मैदान मार कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। शिमला के साथ-साथ हमीरपुर एक ऐसा जिला है, जहां से कभी भी किसी भी पार्टी द्वारा महिला को टिकट नहीं दिया गया। 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी महिला प्रत्याशी अमृत कौर मंडी से विजयी हुई थीं। उसके बाद स्वतंत्र पार्टी की अंबिका कुमारी ने मंडी से ही चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं। 1984 में कांगड़ा से कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी ने विजयी पताका फहराई। मंडी से ही प्रतिभा सिंह ने 1998 में हार का स्वाद चखा, लेकिन 2004 में उन्होंने हार का बदला भी लिया तथा 2013 के उपचुनाव में वह पुनः सांसद निर्वाचित हुईं। इन चार नेत्रियों को छोड़कर कभी भी महिलाओं को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला। 

हिमाचल में रेल प्रोजेक्टों पर केंद्र की चुप्पी इस बार लोकसभा चुनावों में मुद्दा बन सकती है

शिमला ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।   हिमाचल में रेल प्रोजेक्टों पर केंद्र की चुप्पी इस बार लोकसभा चुनावों में मुद्दा बन सकती है। जाहिर है विपक्ष इस मामले में यूपीए के खिलाफ हल्ला बोलेगा। चूंकि 12 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम रेल बजट में भी हिमाचल की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। हालांकि इससे पहले भी आलम यही रहा है कि रेल मंत्री हिमाचल दौरों के दौरान व प्रादेशिक नेताओं के साथ बैठकों के बीच ठोस आश्वासन तो देते रहे हैं, मगर प्रदेश को मिला कुछ नहीं। केंद्र हिमाचल के लिए रेल प्रोजेक्टों को खेल समझ कर खेलता आ रहा है। इससे न केवल राजनेता आहत दिखते हैं, बल्कि प्रदेश की जनता को भी ठेस पहुंचती है। खास तौर पर औद्योगिकरण के उस दौर में पहाड़ी प्रदेश के लिए ऐसी कवायदें किसी बड़े झटके से कम नहीं, जब प्रदेश सरकारें पिछले दस वर्षों से नए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए गंभीरता से कदम ताल कर रही हों। दबी जुबान से कांग्रेस नेता भी इस अनदेखी को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, जबकि विपक्ष खुलकर केंद्र सरकार की ऐसी घोर अनदेखी की भर्त्सना करता है। हैरानी की बात है कि लालू से लेकर अशोक बंसल तक रहे रेल मंत्रियों ने हिमाचल के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर प्रदेश में रेल परियोजनाओं से संबंधित सभी लंबित मामलों का समाधान गंभीरता से निकालने के आश्वासन समय-समय पर दिए। पर यह आश्वासन ही रहे, आगे नहीं बढ़े।

हिमाचल को सर्वे भी हाथ नहीं आया
हैरानी की बात है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा तक रेल बजट में नए प्रोजेक्टों के सर्वेक्षणों के ऐलान हुए, मगर हिमाचल इससे अछूता ही रहा। लिहाजा लोकसभा चुनाव जो ज्यादातर केंद्रीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं, 

हिमाचल के रेल प्रोजेक्टों पर सियासत गरमा सकती है।

शिमला , 18  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा) ।  कांग्रेस ने संसदीय सीटों को फतह करने के लिए इस बार हमीरपुर व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सोनिया गांधी की बड़ी रैलियां रखने की तैयारी की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इन दोनों ही सीटों पर भाजपा भी खूब जोर लगा रही है। हालांकि कांगड़ा में भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दो बार सांसद रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर का मुकाबला राजेंद्र राणा से है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रचार के लिए जहां खास तवज्जो देगी, वहीं इसे प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की इस लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैलियां आयोजित करने की तैयारी चली है। 20 मार्च के बाद इसकी रूपरेखा सार्वजनिक की जाएगी। कांग्रेस मंडी संसदीय हलके को सरलता से लेकर चल रही है। चूंकि यहां भाजपा को जिस तरह  से उम्मीदवार चयन करने में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उससे कांग्रेस के हौसले यहां बुलंद दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा मेहनत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में करने पर जोर रहेगा। अन्य सीटों की फेहरिस्त में कांगड़ा को भी संवेदनशील माना जा रहा है। यहां इसी वजह से केंद्रीय नेताओं की बड़ी रैलियां रखने की तैयारी है। कांगड़ा से पहले भी सांसद रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. चंद्र कुमार पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांता कुमार को टक्कर देंगे। चूंकि प्रचार के दौरान शांता कुमार के समर्थक इस चुनाव को उनके राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव बता कर वोट मांग रहे हैं। लिहाजा इससे पार्टी को मुसीबतें भी पेश आ सकती हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि पूरे फीडबैक के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की रैलियों के स्थल तय किए जा रहे हैं। बहरहाल, हमीरपुर व कांगड़ा में सोनिया की बड़ी रैलियों का क्या प्रभाव रहेगा, ये तो चुनाव नतीजे बताएंगे। इतना जरूर है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का थिंक टैंक अलग से रणनीति तैयार कर रहा है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश की सियासत और सुर्ख हो सकती है।

चौधरी चंदर कुमार के बड़े भाई नरेन्दर चौधरी  का निधन

धर्मशाला,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  कांग्रेस नेता चौधरी चंदर कुमार के बड़े भाई  नरेन्दर चौधरी  के निधन से ज्वालामुखी कांग्रेस सदमें में है। उनका निधन दिल का दौरा पडऩे से अचानक हो गया।  वह 72 वर्ष के थे। स्थानीय विधायक संजय रतन , मंदिर न्यास के सदस्य भवानी दत्त शास्त्री,रोगी कल्याण समिति के सदस्य वी के शर्मा व कांग्रेस नेता उत्तम चंद ने नरेन्दर चौधरी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये इसे अपूर्णिय क्षति बताया है। चन्दर कुमार कांगड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं।  

एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना

धर्मशाला,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने 20 मार्च  को धर्मशाला पुलिस मैदान में होने वाली राहुल गांधी की रैली के प्रबन्धों का जायज़ा लिया। उन्होंने रैली हेतु विभिन्न सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का सघन जायज़ा लेने के लिये पुलिस मैदान में एक घंटा से अधिक का समय बिताया। इस अवसर पर उन्हांेने रैली स्थल में लोगांे के बैठने की व्यवस्था, रेलिंग, भाषण स्थल के निर्माण, पेयजल व्यवस्था इत्यादि बारे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में हिमाचल प्रदेश के हर कोने से एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मेें होने वाली ऐतिहासिक होगी। युवाओं में इस रैली के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिये दाड़ी मैदान के अतिरिक्त अन्य स्थलों को चयनित किया जा रहा है जबकि पुलिस मैदान में प्रवेश के लिये 8 प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे और सभा स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से 5 भागों में विभाजित किया जायेगा जबकि एयरपोर्ट से रैली स्थल तक के मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग सैक्टरों में बांटा गया है। इसके पश्चात् उन्होंने गगल हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा प्रबन्धों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पप्पी के अतिरिक्त क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

विद्यार्थियों को कॉरपोरल पनिशमेंट देना कानूनी अपराध: एसडीएम

himachal news
कुल्लू,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।    स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शारीरिक सजा या मानसिक प्रताडऩा (कॉरपोरल पनिशमेंट) कानूनी अपराध है और सर्वोच्च न्यायालय ने इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के आधार पर गठित उपमंडलीय स्तरीय कॉरपोरल पनिशमेंट कमेटी की बैठक एसडीएम डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के अलावा कुल्लू के विभिन्न निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा विद्यार्थियों के अधिकारों से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम डा. सुरेश जसवाल ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि हर शिक्षण संस्थान में कॉरपोरल पनिशमेंट रोकने व इसका पता लगाने के लिए सुझाव पेटियां अवश्य लगाई जाएं, ताकि पीडि़त विद्यार्थी इसकी सूचना दे सके। एसडीएम ने स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विद्यार्थियों से जुड़े कई अन्य अहम मुददों पर भी व्यापक चर्चा हुई। इस मौके पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक प्रदीप शर्मा, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व उपमंडलीय स्तरीय कॉरपोरल पनिशमेंट कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। 

चुनाव के दिन का वेतन देना ही होगा 

कुल्लू,18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू राकेश कवंर ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने निजी कारखानो, कार्पोरेट हाउस तथा निजी ठेकेदारों से कार्यरत कर्मचारियों और मजदूरों को चुनाव के दिन का वेतन देना ही होगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक मजबूती से सफल बनाने के लिए लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जाएगा, ताकि आम जनता को लोकतंत्र प्रणाली को वोट के माध्यम से सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने बताया कि उन मतदान केंद्र में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां पूर्व चुनावों में मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया में कम उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि जिला में आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग चुनाव में भाग ले सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता शिविरों को सफल बनाने तथा मतदान करने के लिए जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत राज के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों, नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा एवं खेल विभाग के ग्रामीण क्लबों के अतिरिक्त विभिन्न राजकीय विद्यालयों में एनसीसी व एनएसएस से जुड़े युवा वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्र भी विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिए जाएंगे और सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इस बैठक में एडीएम विनय सिंह ठाकुर, एसडीएम कुल्लू, एसडीएम मनाली, समिति के समन्वयक संजय शर्मा, तहसीलदार चुनाव, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक लाल सिंह, डीपीओ सुरेश शर्मा, कुल्लू महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वाईपी महन्त, उपनिदिेशक शिक्षा विभाग सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। 

शिकायत निवारण कक्ष का टोल फ्री नम्बर जारी

धर्मशाला,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, लोकसभा सामान्य चुनाव-2014 के संबंध में जिला कांगड़ा में स्थापित शिकायत निवारण कक्ष हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-180-8017 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्पे्ररित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोशण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त, भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यार्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उन्होंने बताया कि उडऩ दस्ते, रिश्वत देने और लेने वालों दोनों के विरूद्घ मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्घ कार्यवाही करने के लिए गठित किए गए हैं जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त हंै। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने के मामलों की जानकारी मिलती है, तो वह शिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टॉल फ्री नम्बर- 1800-180-8017 पर सूचना दे सकते हैं।

19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से बंद -ई0 केएस नारोटा

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  सहायक अभियंता, 132 के0वी0 सव स्टेशन अणु , हमीरपुर ई.कुलवीर सिंह नारोटा ने बताया कि 132/33 केवी सव स्टेशन अणु हमीरपुर से निकलने वाली 33 केवी व 11 केवी लाइनें जिनमें क्रमश: बड़सर ,नादौन, बंगाणा, टौणी देवी, लदरौर, सुजानपुर व 11 केवी कुठेड़ा, नाल्टी , रंगस निर्धारित परीक्षण ( पिरियोडिक टैस्टिंग) के लिये विद्युत प्रवाह हेतू 19 मार्च को बिजली आंशिक रूप से प्रभावित रह सकती है। उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

सोने के सिक्के का विजेता टिकट नम्बर 143343

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव -2014 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर रैफल रेडक्रास ड्रा मुख्य अतिथि संजय कुमार, भापुसे  की अध्यक्षता में निकाला गया। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रास सोसायटी,रोहन ठाकुर हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि ड्रा में प्रथम पुरस्कार एक सोने का 33000 रूपये के मूल्य का सोने का सिक्का के विजेता टिकट नम्बर 143343 के क्रेता के पक्ष में निकला , दूसरा ईनाम 25000 रूपये के मूल्य का एक एलसीडी टिकट नम्बर 143151 को, तीसरा पुरस्कार मुवलिक 16000 रूपये के  मूल्य का एक रैफ्रिजेरटर टिकट नम्बर 143205 के पक्ष में , चौथा पुरस्कार 12000 रूपये के मूल्य का एक स्मार्ट फोन टिकट नम्बर 147196 के पक्ष में तथा पांचवा पुरस्कार 8000 रूपये के मूल्य का एक माईक्रोवेव ओवन टिकट नम्बर 132045 के क्रेता के पक्ष में निकला है। उपायुक्त सभी विजेताओं से आग्रह किया है कि वे अपने पुरस्कार परिणाम के घोषित होने के एक माह के भीतर सचिव जिला रेड क्रास सोसायटी, हमीरपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। 

20 मार्च को बिजली बंद -ई0 बलदेव चंद

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) ।  सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल न0 2 ई0 बलदेव चंद ने बताया कि 63 केवीए लोहारड़ा ट्रांसफारमर के लाईनों की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 20 मार्च को 9 बजे से 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने समस्त प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

राजेंद्र राणा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप 

हमीरपुर ,  18 मार्च  (विजयेन्दर  शर्मा) । भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप जड़ा है। अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा आचार संहिता के बावजूद जिला मेें गाडिय़ों का काफिला लेकर घूमते रहे, जिसपर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। अजय शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग से मांग करती है कि इन सभी गाडिय़ों का खर्चा कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए। उन्होंने राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि राजेंद्र राणा भाजपा की ही पैदाइश हैं उनमें कितना दम है भाजपा कार्यकत्र्ता बाखूबी जानते हैं। हमीरपुर में राजा हो या राणा किसी का कोई असर नहीं है। मोदी  लहर व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के आम आदमी से व्यक्तिगत संबंधो व आम आदमी के करवाए विकास की लहर के आगे राजेंद्र राणा का पता ही नहीं चलेगा कि वह कहां गए। अजय शर्मा ने कहा कि सुजानपुर में भाजपा के नाम पर वोटें बटोर कर जीते राजेंद्र राणा को इस चुनाव में आटे-दाल का भाव मालूम पड़ जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>