Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 मार्च )

$
0
0
करीला मेला की व्यवस्थाओं का कलेक्टर द्वारा जायजा, अफवाहो पर ध्यान ना दें श्रद्वालुगण

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले की सीमा पर स्थिति माता जानकी मंदिर प्रागंण में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाला हर वर्ष करीला मेला के तहत क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर अशोकनगर जिला के एसडीएम, सीएसपी के अलावा विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सिरोंज एसडीएम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस बात के पुख्ता प्रबंध किए जायें कि श्रद्वालुगणों के मध्य किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रमित जानकारियों का प्रचार-प्रसार ना हो। उन्होंने मेला प्रागंण के साथ-साथ डाकबंगला चैराहे पर सीसी कैमरे, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति, सूचना प्रसारण को प्रभावी बनाने हेतु लाउड स्पीकरों का उपयोग करने, आवागमन सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्गो के अलावा पचास अतिरिक्त रेम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना हो के पुख्ता प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जायें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बताया कि करीला पहुंच मार्ग के 18 स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र बनायें जायेंगे जिनमें निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। मेले पर सतत नजर रखने हेतु सीसी कैमरों को भी लगाया जायेगा। इसके अलावा मेला प्रागंण में दो एलईडी बड़ी स्क्रीन भी लगाई जायेगी। उन्होंने बामोरीशाला में की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान पार्किग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि मेला प्रागंण के साथ-साथ बामोरी में भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। इसी प्रकार अशोकनगर के क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई। 

भारतीय मोदी आर्मी (म.प्र)

विदिषा - भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेषध्याक्ष श्री अतुल चतुर्वेदी एंव प्रदेष के संयोजक श्री दिनेषा मिश्रा की अनुसंषा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव आहूजा ने विदिषा नगर के समाज सेवी एंव पत्रकार श्री हरीष कौंतू को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर में उन्हे उनके मित्रों समर्थकांे एंव विदिषा जिले के गणमान्य नागरिकों ने बधाइयाॅ दी है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles