झारखंड में द्वितीय चरण में छह सीटों के लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने बताया कि राज्य के गिरिडीह, रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर सिंहभूम (सु.) और खूपी (सु.) लोकसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई और इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए 26 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर जायेंगे। जाजोरिया ने बताया कि इन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी और 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को मतों की गणना की जाएगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड में तीन चरण में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं।