Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विमान को संपर्क टूटने से 12 मिनट पहले ही पश्चिम की ओर मोड़ दिया गया था

$
0
0
पिछले 11 दिनों से लापता मलेशियाई विमान MH370 के बारे में थाईलैंड सरकार ने नई जानकारी सार्वजनिक की है। इसके मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से कम्युनिकेशन बंद होने से पहले फ्लाइट MH370 को निश्चित रूट से पश्चिम की ओर मोड़ा गया था। थाईलैंड सरकार ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि विमान का रूट जानबूझकर डायवर्ट किया गया था। 

थाईलैंड के कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कॉकपिट में मौजूद किसी शख्स ने विमान को सुनियोजित ढंग से पश्चिम की ओर मोड़ा था। लापता विमान की जांच में शामिल इस अधिकारी ने बताया कि प्लेन के प्रोग्राम को को-पायलट द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क तोड़ने के 12 मिनट पहले बदला गया था। 

मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 के लापता होने के 11 दिन बाद, थाईलैंड की सेना ने विमान को देखने की बात कही है। थाईलैंड मिलिट्री की ओर से मंगलवार को जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि उनके रडार पर लापता विमान दिखाई दिया था। सेना द्वारा यह भी कहा गया है कि चूंकि उनके अधिकारियों द्वारा इस ओर खास ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। 

थाईलैंड सहित, 26 देशों के दल मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 को ढूंढने में जुटे हैं, जो 8 मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद गायब हो गया था। विमान ने बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी और इसमें क्रू मेंबर्स सहित 239 यात्री सवार थे। तलाशी अभियान में कोई सुराग नहीं मिलने के कारण, यात्रियों के परिजनों में गुस्सा और निराशा है। 

तलाशी अभियान में जुटे कई देशों के दर्जनों जहाज और एयरक्राफ्ट MH370 को ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक तकरीबन 70 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में खोजबीन की जा चुकी है, यह हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रफल के बराबर है। अभियान के तहत खोजबीन किए जाने वाले क्षेत्र में ज्यादातर हिस्सा दक्षिण हिंद महासागर का है। थाईलैंड मिलिट्री के अधिकारियों के मुताबिक, रडार पर दिखाई देने वाला विमान MH370 हो सकता है, जो मलेशिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रडार से गायब होने के कुछ देर बाद ही सेना के रडार पर दिखाई दिया था। 

थाईलैंड एयरफोर्स प्रवक्ता वाइस मार्शल मोंटोल सुचुकोन के अनुसार, थाईलैंड मिलिट्री ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि रडार पर देखा गया विमान MH370 था या नहीं। मोंटोल ने कहा, "8 मार्च को सुबह 1 बजकर 28 मिनट पर थाईलैंड मिलिट्री रडार को एक यात्री विमान के सिग्नल मिले थे। इन सिग्नल्स से मालूम चला कि एक यात्री विमान कुआलालंपुर की ओर जा रहा था, जो बाद में बटरवर्थ की ओर मुड़ गया।"गौरतलब है कि बटरवर्थ, मलेशिया में स्थित शहर है, जो कि मलक्का की खाड़ी के पास स्थित है। रडार डाटा में प्लेन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी रिकॉर्ड नहीं हुई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles