वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदंबिका पाल और कानपुर से समाजवादी पार्टी का टिकट लौटाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, 'बहुत सारे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में कद्दावर नेता जगदंबिका पाल ने कांग्रेस छोड़ दी है. लोकसभा से त्यागपत्र देकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार करने का फैसला किया है. वहीं हिंदुस्तान के जाने-माने कलाकार राजू श्रीवास्तव, जिन्हें सपा ने कानपुर से लोकसभा कैंडिडेट बनाया था, उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया और टिकट भी वापस कर दिया. वह भी बीजेपी से जुड़ रहे हैं. उनके आने से भी हमें प्रसन्नता है.'
राजनाथ ने उम्मीद जताई कि दोनों के साथ आने का फायदा पार्टी को मिलेगा. बताया जा रहा है कि जगदंबिका पाल को पार्टी उन्हीं के संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज से चुनावी मैदान में उतार सकती है. जगदंबिका पाल के बीजेपी में आने की चर्चा काफी समय से थी. वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे हैं और एक समय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी थे. हाशिए पर धकेले जाने से नाराज जगदंबिका ने फरवरी में कांग्रेस और अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने कानपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, पार्टी उनकी उम्मीदवारी वापस लेने की तैयारी में थी, इससे पहले ही उन्होंने टिकट लौटाकर सपा से इस्तीफा दे दिया.