एमसीसी और उड़नदस्ता दलो के सदस्य अवगत हुए दायित्वों से
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले में नियुक्त किए गए एफएसटी और एमसीसी दलों के सदस्यों के साथ-साथ सेक्टर मजिस्टेªट और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुधवार को कलेक्टेªट के सभागार कक्ष में आहूत की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्टेªट को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएँ और पहुँच मार्गो की स्थितियुक्त अपनी रिपोर्ट शीघ्र जमा करायें कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मतदान केन्द्रो में सरल क्रमांक अंकित करने तथा मतदान दलों को ठहरने, प्रकाश और पेयजल के पुख्ता प्रबंध स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित किए जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने सेक्टर मजिस्टेªटोें से अपेक्षा व्यक्त की कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु स्थानीय अमला, गणमान्य नागरिक के मोबाइल नम्बर कम्यूनिकेशन प्लान के अलावा संग्रहित करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में जो कमियाँ परलिक्षित हो की सम्पूर्ण जानकारी निःसंकोच बताने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली कार्यवाही सख्त हो किन्तु व्यवहार नरम होना चाहिए। अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी ना हो का भी विशेष ध्यान रखा जायें। कार्य क्षेत्रों मेें निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि क्रटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग कार्य के साथ-साथ उड़नदस्ता दल कार्य क्षेत्रों में सतत भ्रमण करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार एमसीसी टीम के सदस्य आचार संहिता का पालन हो रहा है की नही पर नजर रखें। जहां कही शिकायत प्राप्त होती है तो अविलम्ब उसका समाधान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्रिटिकल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों के लिए तय किए गए मापदण्डों की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री चैधरी ने कहा कि आयोग की मंशा है कि सभी मतदाता अपने मतो का प्रयोग निर्भीक होकर करें। इस कार्य में सेक्टर मजिस्टेªटोें की महती भूमिका है। उन्होंने मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करने और कम्यूनिकेशन प्लान में दिए गए स्थानीय व्यक्तियों के नम्बरों पर चर्चा कर निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की गोपनीय तरीकों से जानकारी हासिल करते रहने की अपेक्षा व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने कहा कि सर्वाधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल तैनात किया जायेगा। इसके अलावा सेक्टर मजिस्टेªटो के साथ भी पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्विस टीम, फ्लाइंस्काट की तीन-तीन टुकडियाँ सघन भ्रमण करेंगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पत्राचार हेतु जो संशोधन किए गए है उसके अनुसार एमसीसी की कार्यवाहीयुक्त जानकारियां फार्म-ए और एसएसटी के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी फार्म बी में अंकित कर अब सीधे जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित की जानी है और उसकी छायाप्रति पुलिस अधीक्षक को मुहैया कराई जानी है। उन्होंने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की कि रात्रि पाली में कार्य करने वाले दल के सदस्य समुचित जानकारियां सुबह और प्रातःकाल की पाली में कार्य करने वाले दल के सदस्य अपनी रिपोर्ट शाम को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उड़नदस्ता और एमसीसी टीम के सदस्यों को हर रोज रिपोर्ट भेजना अनिवार्य है। उड़नदस्ता द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग करवाने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि जप्ती संबंधी प्रकरणों में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जायेगी। वही 10 लाख से अधिक की राशि जांच पड़ताल के दौरान कही जप्त की जाती है तो उसकी जानकारी अविलम्ब इन्कमटैक्स अधिकारी को भी मुहैया करानी होगी और जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में सुरक्षित रखवानी होगी। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, एसडीओपी और नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्टेªट मौजूद थे।
मतदाता चैपाल का आयोजन 25 को
मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के तहत जिले में सतत जारी है इसी कड़ी के तहत 25 मार्च को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ मतदाता चैपाल का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए स्वीप समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में सांय चार बजे से आयोजित किया गया है जिसमें नव मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए नाटिका, गीत तथा मतदाता शपथ इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन स्वीप के नोड््ल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 को
लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु मतदानकर्मियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 मार्च 2014 को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफीसर एवं उपखण्ड अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान ही कर्मचारियों को डाक मतपत्र प्रदाय हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्रदाय किए जायेंगे।
करीला मेला की व्यवस्थाओं का कलेक्टर द्वारा जायजा, अफवाहो पर ध्यान ना दें श्रद्वालुगण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले की सीमा पर स्थिति माता जानकी मंदिर प्रागंण में रंगपंचमी पर आयोजित होने वाला हर वर्ष करीला मेला के तहत क्रियान्वित की जाने वाली व्यवस्थाओं का संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर अशोकनगर जिला के एसडीएम, सीएसपी के अलावा विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सिरोंज एसडीएम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि इस बात के पुख्ता प्रबंध किए जायें कि श्रद्वालुगणों के मध्य किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रमित जानकारियों का प्रचार-प्रसार ना हो। उन्होंने मेला प्रागंण के साथ-साथ डाकबंगला चैराहे पर सीसी कैमरे, एम्बुलेंस, पेयजल आपूर्ति, सूचना प्रसारण को प्रभावी बनाने हेतु लाउड स्पीकरों का उपयोग करने, आवागमन सुगम बनाने हेतु मुख्य मार्गो के अलावा पचास अतिरिक्त रेम्प बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित ना हो के पुख्ता प्रबंध पूर्व में ही सुनिश्चित किए जायें। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बताया कि करीला पहुंच मार्ग के 18 स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र बनायें जायेंगे जिनमें निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। मेले पर सतत नजर रखने हेतु सीसी कैमरों को भी लगाया जायेगा। इसके अलावा मेला प्रागंण में दो एलईडी बड़ी स्क्रीन भी लगाई जायेगी। उन्होंने बामोरीशाला में की जाने वाली व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान पार्किग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि मेला प्रागंण के साथ-साथ बामोरी में भी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। इसी प्रकार अशोकनगर के क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में स्थानीय एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई।