Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़

$
0
0
कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिसकर्मियों एवं आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मंगलवार को चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना ज्ञात होने पर सुरक्षा बलों ने सोपोर शहर के चांखन इलाके में एक घर को घेर लिया था।

अधिकारी ने कहा कि जब घर की घेराबंदी की गई, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने ग्रेनेड दागने शुरू कर दिए और सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी में हमारे चार जवान घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। हमने घर को घेर लिया है और आतंकवादियों के बच निकलने का मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। विशेष कार्य समूह (एसओजी) के अलावा, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी अभियान में लगे हुए हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles