बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोतिहारी रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के निकट से पुलिस मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 किलोग्राम नेपाली चरस बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से चरस लाकर मोतिहारी स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने मालगोदाम के निकट घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास छिपाकर रखे गये पैकेट में बंद 20 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है।