2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने की सुगबुगाहट के बीच प्रियंका वाड्रा गांधी को भी चुनावी समर में उतारने की तैयारी हो चुकी है। राहुल की तर्ज पर आज प्रियंका ने भी बड़े नेताओं के साथ बैठक कर इसका संकेत दे दिया। ऐसा लगता है कि प्रियंका भी अब राजनीति में सक्रिय हो चुकी हैं। आज प्रियंका गांधी ने दिल्ली में अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री और अजय माकन के साथ बैठक की। इस बैठक में 17 जनवरी को एआईसीसी की होने वाली बैठक पर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी ने पार्टी का वरिष्ठ नेताओं के साथ 2014 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की। बताया ये भी जा रहा है कि मीटिंग में 2014 के चुनाव की रणनीति के साथ राहुल गांधी के पीएम उम्मीदवार पद की घोषणा, नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी पर भी चर्चा हुई।
प्रियंका अब तक सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली या राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र अमेठी में ही सक्रिय रही हैं। लेकिन ये पहली बार है जब प्रियंका ने दिल्ली में कांग्रेस के उन बड़े नेताओं के साथ बैठक की जो पार्टी का थिंक टैंक कहे जाते हैं।