Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च )

$
0
0
गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा का 36वां स्थापना दिवस आज, निकाली जाएगी शोभायात्रा

झाबुआ---परम् पूज्य उपकारी गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा का 36वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में समाजजनां द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं जिनालय में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6 बजे भक्तांबर पाठ, गुरू गुण चालीसा के पश्चात् गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की प्रतिमा का अभिषेक होगा। तत्पश्चात् केसर पूजन होगी। सुबह 8 बजे श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन संगीत मंडली के साथ गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई जाएगी। जिसके लाभार्थी लीलाबेन भंडारी एवं कमलाबेन मुथा परिवार रहेगा। गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वर मसा की शोभा यात्रा सुबह लगभग 10 बजे बावन जिनालय से निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गेां से होते हुए पुनः जिनालय पहुंचेगी।

गुरूवंदन एवं आरती का होगा आयोजन
इसके पश्चात् सामूहिक गुरूवंदन एवं अत में आरती का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भी गुरूदेव की आरती की जाएगी। श्री संघ व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, उपाध्यक्ष संजय मेहता, अनिल राठौर, सुनिल संघवी, अशोक संघवी, रिंकू रूनवाल, डाॅ प्रदीप संघवी, वरिष्ठजन सोहनलाल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, हुक्मीचंद छाजेड़, बाबुलाल संघवी, आनंदीलाल संघवी आदि द्वारा सभी धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने की अपील समाजजनों से की है।

रिंकू रूनवाल जिला प्रभारी नियुक्त

jhabua news
झाबुआ--- जीवदया एवं मानवसेवा में अग्रणी संस्था श्री महावीर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी विपिन कोठारी ‘मुंबई’ की अनुसंशा पर श्वेतांबर जैन श्री संघ के प्रवक्ता एवं बंटू अग्निहोत्री मित्र मंडल के सदस्य रिंकू रूनवाल को फाउंडेशन का जिला प्रभारी बनाया गया है। श्री रूनवाल ने बताया कि वे फाउंडेशन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं ईमानदार से निर्वहन करेंगे। जिले में उनके द्वारा फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। श्री रूनवाल के मनोनयन पर उन्हें समाजजन सुश्रावक धर्मचन्द मेहता, राजेन्द्र मेहता, यशवंत भंडारी, मुकेश नाकोड़ा, संतोष नाकोड़ा, जनप्रतिनिधिगण कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नीरजसिंह राठौर, बंटू अग्निहोत्री, राकेश सोनावा, आशीष भूरिया, यूसूफ बागवान आदि ने शुभकामनाएं दी है।

भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामसिंह मेरावत द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे की सहमति एवं जिला संगठन मंत्री माहन गिरी की अनुसंशा पर पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है ।  तदनुसार सह संयोजक पद पर  जगदीश सेन्वा, अनिल शंकरलाल माहबिया एवं शैतानमल रामनारायण लोहार  को नियुक्त किया गया है । कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फतेहसिंह नायक  नटवर मांगीलाल मेवाडा,देवचंद गोमता हाडा, सागरमल प्रजापत,मुकेश प्रजापत, शैतानमल लुहािर, कमलेश कालूराम भटेवरा, अमृतलाल7 मगनलाल राठौर, जितेन्द्र राठोर, हरिभाई सतोगिया, दिनेश गोविन्द मेवाडा, चन्द्रप्रकाश पंचाल, मुकेश लुणाजी पंचाल, किशनलाल गवली, उंकार चैहान, कन्हैयाला पंचाल दिनेश राठौर, एवं दिनेश षंकरलाल प्रजापति को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है ।

भाजपा की संसदीय चुनाव संचालन समिति की हुई घोषणा 

jhabua news
झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा सट के लिये भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया के निवास पर आयोजित संसदीय क्षेत्र की कोर ग्रुप की बैठक में 32 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष एवं रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, संसदीय क्षेत्र के पालक ईश्वरलाल पाटीदार, किशोर शाह प्रभारी,मनोहर सेठिया, सहप्रभारी, बजरंग पुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष रतलाम, शैलेषदुबे भाजपा जिलाध्यक्ष झाबुआ, हिरालाल शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष आलीराजपुर, हिम्मत कोठारी पूर्व गृहमंत्री, पूर्व मंत्री धुलजी चैधरी, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, आलीराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान,जोबट विधायक माधौसिंह डावर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, रतलाम गा्रमीण विधायक मथुरालाल डावर,वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक, कन्हैयालाल मौर्य रतलाम, निर्मला शंकर पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष रतलाम, हिंगलीबेन जिला पंचायत अध्यक्ष आलीराजपुर,शैलेन्द्र डागा महापौर नगर निगम रतलाम,धनसिंह बारिया नपा अध्यक्ष झाबुआ, प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री झाबुआ, राजू डामोर जिला महामंत्री झाबुआ,प्रदीप उपाध्याय जिला महामंत्री रतलाम, क्रांति जोशी जिला महामंत्री रतलाम, अजय जायसवाल जिला महामंत्री आलीराजपुर, वकीलसिंह ठकराला जिला महामंत्री आलीराजपुर, शैलेन्द्र बरूआ संभागीय संगठन मत्री इन्दौर, राकेश डामोर संभागीय संगठन मंत्री उज्जैन तथा मोहनगिरी जिला संगठन मंत्री झाबुआ का लोक सभा चुनाव संचालन समिति में शामील किया गया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा  चुनाव को लेकर रतलाम,झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के पार्टी पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं सगठन के पदाधिकारियों को इस समिति में शामील किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर यह समिति अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगी ।

समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च से 26 मई तक होगी, किसानो को एसएमएस से दी जाएगी जानकारी

झाबुआ ----जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2014-2015 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी करने के लिये आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा विपणन सहकारी समितियों के 21 खरीदी केन्द्र खोले गये है। समर्थन मूल्य पर गेहॅू बेचने के लिये जिले के कुल 7385 किसानो ने पंजीयन कराया है। समर्थन मूल्य पर गेहूॅ की खरीदी 25 मार्च, 2014 से 26 मई 2014 तक सभी खरीदी केन्द्रो पर प्रांरभ की जाऐगी।
      वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी के लिए जिले के खरीदी केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन किये गये। जिन किसानो द्वारा पूर्व में वर्ष 2013-14 में खरीफ विपणन के लिए पंजीयन करवा लिया गया। उन किसानो के बोये गये रकबे में संशोधन की कार्यवाही आवश्यकतानुसार की गई। जिन किसानो द्वारा इस वर्ष गेहूॅ की फसल बोई है एवं वह समर्थन मूल्य पर गेहॅू का विक्रय करना चाहता है, ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया गया।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
      जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया गया। अब इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में गेहूॅ की खरीदी की जाएगी।
अधिकतम 7 दिवस में होगा किसानो को भुगतान
समर्थन मूल्य 1400 रू. एवं बोनस 150 रू. कुल 1550 प्रति क्विंटल के मान से किसानो से गेहूॅ खरीदा जाएगा एवं उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराइज्ड प्रिंटेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग राशि का विवरण होगा एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किये जाऐगे।
किसानो को उनके खातें में उपार्जित गेहूॅ की राशि जमा कराने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानो के नाम की सूची बैंक का नाम, बैंक खाता क्रमांक, भुगतान योग्य राशि का विवरण एवं संस्था का चैक/डी.डी. के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भंेजी जाएगी। यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डी.डी.भेजा जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सुनिश्चत करेगे कि किसानो के खाते में राशि अधिकतम 07 दिवस के अंदर जमा हो जाए।
उपार्जन केन्द्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं
उपार्जन केन्द्र पर किसानो की सुविधा हेतु यथासम्भव उपार्जन समिति द्वारा किसानो के बैठने हेतु छायादार स्थान, साफ पेयजल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, एवं फस्र्ट-एड-बाक्स सुविधा प्रदान की जाएगी।
किसानो को एसएमएस एवं उनसे गेहूॅ की प्राप्ति
किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ की प्राप्ति उनकी पात्रता के आधार पर ही की जानी है। उनकी पात्रता तहसील की गेहूॅ उत्पादकता एवं किसान की ऋणपुस्तिका में उल्लेखित रकबे में से गेहूॅ की बोई गई फसल के पंजीकृत रकबे के आधार पर निर्धारित की गई है, झाबुआ जिले में उपात्दकता 35 क्ंिवटल/हेक्टयर निर्धारित है।
पंजीकृत किसानो को गेहूॅ विक्रय हेतु उपार्जन संस्था द्वारा एसएमएस से उपार्जन तिथि से अवगत कराया जाएगा। किसान को उपार्जन दिनांक की जानकारी कम से कम 05 दिवस पूर्व प्रदान की जाएगी एवं एक दिवस में उतने ही किसानो को विक्रय हेतु आमंत्रित किया जाएगा जितने किसानो से सुविधापूर्वक उपार्जन किया जा सके। जिले में कुल अनुमानित उपार्जन 3 लाख 10 हजार क्ंिवटल होना संभावित है।  जिले में गेहूॅ उपार्जन के लिये पर्याप्त बारदाने बैंक शाख सीमा, परिवहन व्यवस्था  भण्डारण क्षमता की व्यवस्था है। 
समस्या हो तो कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर 155343 पर काल करे
प्रदेश के कृषको द्वारा गेहूॅ उपार्जन से संबंधित समस्याएं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्प लाईन नम्बर 155343 पर एयरटेल कनेक्शनधारी उपभोेक्ताओं एवं टोल फ्री नम्बर 18002335343 पर बीएसएनएल एवं अन्य नेटवर्क के उपभोक्ता बिना एसटीडी कोड के दर्ज करा सकेगे।
 0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
मतदान दलों का प्रशिक्षण 30, 31 मार्च एवं 1 अप्रैल को
झाबुआ ----लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम विधानसभा क्षेैत्रवार 30,31 मार्च एवं 1 अप्रैल को नियत किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 30 मार्च को प्रथम बेच प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. पेटलावद में रखा गया है।
  विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 31 मार्च को प्रथम बेच प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला में रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ के लिए गठित मतदान दलों का प्रशिक्षण 1 अप्रैल को प्रथम बेच प्रातः 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय बैच का अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक शासकीय पोलेटेनिक कालेज झाबुआ में रखा गया है।
प्रशिक्षण जिला स्तर से नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स के 8 दलों द्वारा दिया जावेगा।
 0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
मतदाता जागरूकता के लिये युवाओं को दिलाई शपथ
झाबुआ ----जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय शहीद चन्द्र शेखर आजाद महाविघालय  झाबुआ में आज 20 मार्च को 2000 हजार शपथ पत्र युवा मतदाताओं से भरवाये गये। इस अवसर पर अध्यक्ष  स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहायक कलेक्टर निधि निवेदिता, प्राचार्य शासकीय शहीद चन्द्रशेखर महाविद्यालय एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री सिसौदिया सहित महाविद्यालय के विद्यार्थि उपस्थित थे।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
ःः बिना लायसंेस की बन्दूक व फालीया जब्त आरोपी गिरफ्तार:ः
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दुलेसिंग पिता फत्तु चैहान, उम्र 23 वर्ष निवासी झिरी के कब्जे से बिना लायसेंसी भरमार बंदूक एक नाल जप्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी से 01 बिना नंबर की मो0सा0 हीरो होण्डा भी जप्त की गई।  प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 49/14, धारा 25-ए आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी भुरू पिता रामा मचार उम्र 30 वर्ष निवासी खेडी के कब्जे से एक धारदार फालिया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 52/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
लाखो की नकदी व जेवरात की चोरी
झाबूआ---फरियादी भरत पिता शांतिलाल बाबेल उम्र 47 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि वह घर का ताला बंद करके नाकोडा दर्शन करने गया था। अज्ञात चोर सोने के पेन्डल 2 सेट, कान के टाॅप्स 3 जोड, सोने की 1 चैन चांदी की पायजेब 3 जोड व नगदी 3 लाख 50 हजार चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 180/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी खीमालाल पिता पुराजी सिर्वी उम्र 52 वर्ष निवासी खेटिया ने बताया कि  अज्ञात आरोपी उसके घर का ताला तोड़कर घर का सामान चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 91/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>