Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च )

$
0
0
स्वीप गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन हो-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में स्वीप की बैठक गुरूवार को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी मतदाताओं तक मतदान करने की अपील सुगमता से पहुंचाई जायें। इसके लिए हर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन मतदाताओं को मतदान के महत्व को बतलाते हुए मतदान में अवश्य भाग लें इस हेतु उन्हें अभिप्रेरित किया जायें। बैठक में शामिल विदिशा नगर के समस्त शासकीय, अशासकीय कालेजों के प्राचार्यो, प्रतिनिधियों और एनसीसी एवं एनएसएस के प्रभारी अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए संस्थाओं के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया। स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए बतलाया कि लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया में कम से कम साठ प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसके लिए पूर्व के निर्वाचन में ऐसे मतदान केन्द्र जहां कम प्रतिशत मतदान हुआ है उन क्षेत्रों में विशेष जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करने की अपेक्षा उन्होंने संबंधितों से व्यक्त की। 

मतदाता चैपाल
बैठक के दौरान बतलाया गया कि 25 मार्च को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ मतदाता चैपाल का आयोजन किया गया है जिसमें नुक्कड़ नाटकों, गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान की महत्वता से अवगत कराया जायेगा। 

संकल्प
मतदाता चैपाल में शामिल होेने वाले नागरिकों को संकल्प दिलाया जायेगा कि वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया में अनिवार्य भाग लेगे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देंगे।

ग्रामों में भी स्वीप का आयोजन
जिला मुख्यालय के समान खण्ड एवं ग्राम स्तरों पर स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन सतत् किया जायें इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे कार्य क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां बढ़ाने के लिए समय-समय पर रैलियों का आयोजन कर जन-जन तक मतदान का संदेश पहुंचायें। 

एमसीएमसी कक्ष का संचालन

पेड न्यूज पर सतत नजर रखने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु खाद्य शाखा के कक्ष क्रमांक-दो में संचालन किया जा रहा है। एमसीएमसी कक्ष में प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक के साथ नेट के माध्यम से अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले चुनावी प्रचार-प्रसार पर सतत नजर रखी जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने एमसीएमसी कक्ष के बेहतर संचालन हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तीन पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई जा चुकी है वही कक्ष में लोकल चैनलों के माध्यम से होने वाले प्रचार-प्रसार पर नजर रखने के लिए चैबीस घंटे रिकार्डिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इसी प्रकार प्रिन्ट मीडिया पर नजर रखने हेतु जिले में प्रसारित होने वाले तमाम दैनिक, साप्ताहिक अखबारों पर भी नजर रखी जा रही है। 

आयोग द्वारा उप मतदान केन्द्रों का अनुमोदन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र का मतदान केन्द्र क्रमांक-52 में 15 सौ से अधिक मतदाता होने के कारण मुख्य मतदान केन्द्र के समीप ही उप मतदान केन्द्र का अनुमोदन निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक-52 लटेरी-दो जो शासकीय जनपद पंचायत का सभाकक्ष महात्मा गांधी वार्ड-लटेरी में स्थित है उक्त मतदान केन्द्र में बांसखेड़ा, आनंदपुर रोड, लटेरी और लालबहादुर शास्त्री वार्ड सहित कुल 1526 मतदाता निर्वाचक नामावली में शामिल है। उक्त मतदान केन्द्र का उप मतदान केन्द्र बनाया गया है। तदानुसार मतदान केन्द्र क्रमांक-52 लटेरी-दो में बांसखेड़ा, आनंदपुर रोड, लटेरी और लालबहादुर शास्त्री वार्ड के मकान नं0-एक से दो सौ तक के कुल 766 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जबकि उप मतदान केन्द्र-52 (क) लटेरी-दो के लिए मतदान केन्द्र शासकीय उत्कृृष्ट विद्यालय लटेरी में बनाया गया है। इसमें उप मतदान केन्द्र में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के 762 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

आज शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने रंगपंचमी पर कानून व्यवस्था को दृृष्टिगत रखते हुए 21 मार्च को शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि करीला ग्राम के समीपवर्ती जिले की देशी मदिरा दुकाने क्रमशः पथरिया, दीपनाखेड़ा, हाटबामोरीशाला, बरवाई सहित मेहलुआ चैराहे पर स्थित मदिरा दुकाने 21 मार्च शुक्रवार को सम्पूर्ण दिवस अर्थात रात्रि 11 बजे तक बंद रहेगी और उक्त अवधि में मदिरा विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः निषिद्व किया गया है जबकि जिले की अन्य क्षेत्रों की देशी, विदेशी मदिरा दुकाने एवं मद्य भण्डागार 21 मार्च की सांय पांच बजे तक बंद रहेगी और मदिरा विक्रय एवं परिवहन निषिद्व किया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>