चुनाव खर्च की निगरानी पूरी जिम्मेदारी से करें-व्यय प्रेक्षक
पन्ना 20 मार्च 14/जिला पचंायत सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात व्यय पे्रक्षक श्री कपिल राज ने चुनाव खर्च के लिए तैनात अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने के प्रयास उम्मीदवार द्वारा किए जा सकते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई दलों को चुनाव खर्च की निगरानी के लिए तैनात किया है। इसमें शामिल अधिकारी आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी से चुनाव खर्च की निगरानी करें। व्यय पे्रक्षक भी सबके सहयोग से ही चुनाव खर्च की निगरानी करेंगे। इसके लिए उडनदस्ता, स्थैतिक दल तथा वीडियो सर्विलेन्स दल लगातार कार्यवाही करें। चुनाव प्रचार में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, सम्पत्ति विरूपण तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्यवाही होने के साथ चुनाव खर्च में भी इसकी राशि शामिल की जाएगी। जुलूस तथा रैली में शामिल बिना झण्डे, बेनर के भी वाहनों की वीडियो ग्राफी कराएं। विधान सभा चुनाव की तरह लोक सभा चुनाव में भी उम्मीदवारों के खर्च पर कडी निगरानी रखें। प्रेक्षक श्री राज ने कहा कि उडनदस्ता, वाहनों की जांच, नगद राशि तथा शराब के अवैध परिवहन, हथियार ले जाने पर कार्यवाही करें। स्थैतिक दल निर्धारित नाकों में लगातार जांच की कार्यवाही करें। समस्त कार्यवाहियों की वीडियो ग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए। वीडियो सर्विलेन्स दल के सदस्य पूरी सावधानी से वीडियो बनाएं। सभा, जुलूस, रैली आदि के वीडियो बनाते समय उसमें शामिल वाहनों की संख्या, नम्बर, प्रचार सामग्री, तम्बू, कुर्सियों, लाउड स्पीकर लेकर चुनाव प्रचार के लिए उपयोग प्रत्येक सामग्री का स्पष्ट वीडियो तैयार करें। इसका परीक्षण करके वीडियो निगरानी दल चुनाव खर्च निर्धारित कर सहायक व्यय पे्रक्षक को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार विज्ञापन, पेड न्यूज तथा इलैक्ट्रानिक चैनल एवं सोशल मीडिया में भी यदि विज्ञापन करेंगे तो उसका खर्च जोडा जाएगा। इसकी निगरानी एमसीएमसी समिति द्वारा लगातार की जा रही है। चुनाव खर्च में अनियमितता पाए जाने पर सहायक व्यय प्रेक्षक प्रतिवेदन रिटर्निंग आफीसर को देंगे। उम्मीदवार को नोटिस रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा नगद राशि बांटने, स्व-सहायता समूहों, साहूकारों तथा गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, इन पर कडी निगरानी रखें। वीडियो दल तथा अन्य अधिकारी उम्मीदवार के विरूद्ध कार्यवाही करते समय पर्याप्त साक्ष्यों का अभिलेखीकरण करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने चुनाव खर्च की निगरानी के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, उडनदस्ता, व्हीव्हीटी तथा व्हीएसटी एवं व्यय निगरानी से जुडे अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव खर्च की सीमा अब 70 लाख
पन्ना 20 मार्च 14/निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार खजुराहो लोक सभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपये निर्धारित की गई है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन पत्र भरने के दिन से ही चुनाव खर्च का विवरण निर्धारित प्रपत्रों मंे संधारित करना तथा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवार के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए आयोग के निर्देश के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
दूसरे दिन भी दाखिल नही हुए नामांकन पत्र
पन्ना 20 मार्च 14/लोक सभा क्षेत्र खजुराहो के लिए चुनाव की अधिसूचना रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा 19 मार्च को जारी कर दी गई है। नामांकन पत्र भरने के प्रथम तथा दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किए गए। नामांकन पत्र कलेक्टर कोर्ट रूम पन्ना में रिटर्निंग आफीसर तथा कलेक्टर पन्ना एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र 19 मार्च से 26 मार्च तक प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। रविवार 23 मार्च को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नही होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 29 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करके चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। आवश्यक होने पर 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2279 पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पन्ना 20 मार्च 14/चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर0के0 जैन बताया कि अपराधियों तथा कानून तोडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब के परिवहन पर रोक सहित आदतन अपराधियों एवं निगरानी शुदा बदमाशों पर सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओव्हर किया गया है। अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2279 अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जिसमें दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत 129, धारा, 151 के तहत 119 तथा धारा 107, 116 के तहत 2031 अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद 5 अपराधियों को जिला बदर किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत 77 प्रकरण दर्ज कर 22 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। शस्त्र अधिनियम के तहत 11 आरोपियों को बन्दी बनाकर कार्यवाही की गई है। लघु अधिनियम के तहत इस अवधि में 119 असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की गई है। जुआ, सट्टा के 8 प्रकरणों में 26 आरोपियों पर कार्यवाही की गई है। थाना सिमरिया के ग्राम मोहन्द्रा में आरोपी मुक्कू उर्फ मुकेश चैरसिया के घर से 21 किलो 400 ग्राम सूखा गांजा जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित राशि 85 हजार 600 रूपये है। इसके विरूद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में कानून और व्यवस्था को चुनौती देने वाले प्रत्येक व्यक्ति के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।
शराब के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर करें कार्यवाही-एडीएम
पन्ना 20 मार्च 14/लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शासन द्वारा शराब के अवैध परिवहन एवं बिक्री पर कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों का कडाई से पालन करें। उडनदस्ता के माध्यम से शराब के अवैध परिवहन के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। संवेदनशील क्षेत्रों में शराब के अवैध वितरण पर विशेष निगरानी रखें। संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच करें। इस संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
पेंशन प्रकरण समय पर प्रस्तुत करें
पन्ना 20 मार्च 14/मार्च माह में जिले में पदस्थ 15 शासकीय कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिला पेंशन अधिकारी आर.डी. अहिरवार ने संबंधित कार्यालय प्रमुखों से इस माह सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण जिला कोषालय में तत्काल प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि माह में 15 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनमें केवल एक कर्मचारी ओम प्रकाश नामदेव शिक्षक का प्रकरण प्राप्त हुआ है। इस माह सेवानिवृत्त हो रहे सोहन लाल श्रीवास्तव जिला पंजीयक कार्यालय, हीरामन पाण्डेय वन विभाग, अब्दुल समद कुरैशी वन विभाग, हरगोविन्द जाटव नेशनल पार्क, राजनारायण सिंह निर्वाचन कार्यालय, अच्छेलाल ढीमर जनपद शाहनगर, गोविन्द विश्वकर्मा पीएचई, रामकिशुन पटेल तहसील देवेन्द्रनगर के पेंशन प्रकरण अभी प्राप्त नही हुए हैं। इसी तरह हजारी सिंह शिक्षा विभाग, अरविन्द कुमार खरे जल संसाधन, श्रीमती कृष्णा दीक्षित शिक्षा विभाग, वंशगोपाल शर्मा कलेक्टर कार्यालय, के.एल. कोरी कलेक्टर कार्यालय तथा नोनेलाल तहसील कार्यालय पवई के भी पेंशन प्रकरण प्राप्त नही हुए हैं। संबंधित कार्यालय प्रमुख सेवा पुस्तिका के साथ पेंशन प्रकरण जिला कोषालय में तत्काल प्रस्तुत करें जिससे उन पर समय पर कार्यवाही की जा सके।
पुराना पन्ना में कलापथक ने किया मतदाताओं को जागरूक, प्रत्येक मतदाता मताधिकार का उपयोग करें-श्री बालिम्बे
पन्ना 20 मार्च 14/ग्राम पंचायत भवन पुराना पन्ना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के सदस्यों द्वारा रौचक मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किए गए। गीतों के माध्यम से आमजनता को मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार ही नही कर्तव्य भी है। लोक सभा निर्वाचन के लिए पन्ना जिले में 17 अप्रैल को मतदान की तिथि निश्चित की गई है। सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर बीएलओ मतदान पर्ची देंगे। इस पर्ची तथा मतदाता परिचय पत्र के साथ मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करें। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। किसी भी तरह के भय, लालच अथवा दबाव में मतदान न करें। निष्पक्ष तथा निर्भय होकर मतदान करें। मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केन्द्र में सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में कलापथक दल के सदस्यों सियाराम नागर, प्रकाश तिवारी, प्रकाश बहेरे ने गीत प्रस्तुत किए।
अनुशासनहीन शिक्षक निलंबित
पन्ना 20 मार्च 14/माध्यमिक शाला नेहरी में पदस्थ अध्यापक बेटा लाल पटेल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों के साथ कई बार झगडा किया। उन्होंने महिला अध्यापकों की उपस्थिति में अभद्र भाषा का उपयोग उनके द्वारा शासकीय अभिलेख तथा कर्मचारी पंजी में काटछांट की गई। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने अध्यापक बेटा लाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय पन्ना रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 6 शिक्षकों को दिया नोटिस
पन्ना 20 मार्च 14/शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 6 शिक्षक अवैध रूप से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कारण बताओ नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग आदेशों में एक सप्ताह में नोटिस का उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निरीक्षण के समय शाला बन्द पाए जाने पर शासकीय हाई स्कूल पडरहा के प्रभारी प्राचार्य लवकेश यादव तथा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 संतोष कुमार प्रजापति एवं सुधीर कुमार रावत, अध्यापक विश्वनाथ कोंदर एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 श्रीमती सीमा सोनी को कारण बताओ नोटिस दिया है। शासकीय उ.मा.वि. बनहरी कला के प्रभारी प्राचार्य रामकुमार कोंदर को अवैध रूप से शिक्षकों को संलग्न करने के कारण नोटिस दिया गया है।
जिले में हैं 65 पंजीकृत चिकित्सक
पन्ना 20 मार्च 14/मध्यप्रदेश उपचर्या गृह तथा रोगोपचार स्थापना अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 के तहत जिले में 65 पंजीकृत निजी चिकित्सक उपचार सुविधा प्रदान कर रहे है। इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि पंजीकृत चिकित्सकों की विकास खण्डवार सूची कार्यालय के सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई है। इनके अतिरिक्त यदि कोई चिकित्सक बिना पंजीयन के उपचार सूविधा प्रदान कर रहा हैं तो वह 7 दिवस के अन्दर आवश्यक अभिलेख के साथ अपना पंजीयन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से कराए। बिना पंजीयन के उपचार करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को उनके क्षेत्र के पंजीकृत डाक्टरों पर सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं।