निर्वाचन प्रक्रिया में सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें-कलेक्टर
- राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
सीधी 20 मार्च 2014 लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु राजस्व अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी समस्त गतिविधियों के लिए जिम्मेदार अधिकारी हैं। इस आशय के निर्देश आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, समस्त एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होता है। साथ ही क्षेत्रीय परिस्थितियों का ज्ञान राजस्व अमले को ज्यादा रहता है। राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण आवश्यक रूप से कर लें तथा सहायक मतदान केन्द्रों में समुचित व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने वन अधिकार के पट्टों के वितरण एवं सामुदायिक अधिकार दावे की कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। अर्थदण्ड एवं अन्य वसूलियों की पंजियां संधारित की जाकर अपडेट रखा जाए। राजस्व संबंधी समस्त वसूलियों के संबंध में निर्देश दिए कि लक्ष्य अनुरूप वसूलियां की जाएं। न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पुराने प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएं। सुश्री मीणा ने सभी एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मध्यान्ह भोजन की मानीटरिंग हेतु अनुश्रवण समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित कराकर मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करें। साथ ही एस.डी.एम. द्वारा फूड कूपन जारी कर खाद्यान्न का वंटन कराया जाए। उन्होंने साझा चूल्हा के बेहतर क्रियान्वयन तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था का भी समितिवार सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में भू-राजस्व वसूली, पंचायत उपकर, अतिवृष्टि से प्रभावितों फसलों की जानकारी, ब्रिस्क वसूली के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल
सीधी 20 मार्च 2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु संसदीय क्षेत्र-11 सीधी के लिए 20 मार्च 2014 गुरूवार को तीन अभ्यर्थियों द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर रिटर्निंग आफीसर सुश्री स्वाति मीणा के समक्ष नामांकन पत्र जमा किए हैं। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती रीती पाठक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इन्द्रजीत कुमार तथा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सनत कुमार त्रिपाठी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
सीधी संसदीय क्षेत्र हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक का मोबाईल नम्बर
सीधी 20 मार्च 2014 सीधी संसदीय क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री अयाज अहमद कोहली को 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिंहावल, 79-चितरंगी, 80-सिंगरौली, 81-देवसर, 82-धौहनी और 83-ब्यौहारी के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 09810286644 है।
मतदाताअ¨ं की शपथ का प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ह¨ प्रदर्शन
सीधी 20 मार्च 2014 भारत निर्वाचन आय¨ग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी क¨ निर्देश दिये हैं कि स्वस्थ ल¨कतंत्र की मजबूती के लिये प्रदेश के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रदर्शन आवश्यक रूप से करवाया जाये। मतदाता की शपथ स्थानीय भाषा में मतदान केन्द्र के उस भाग में प्रदर्शित की जाये जहाँ वह मतदान के लिये पहुँचता है। आय¨ग ने मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप प्रेषित किया है। मतदाताअ¨ं द्वारा ली जाने वाली शपथ:- “हम, भारत के नागरिक, ल¨कतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की ल¨कतांत्रिक परम्पराअ¨ं की मर्यादा क¨ बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा क¨ अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक ह¨कर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रल¨भन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रय¨ग करेंगे“।
संवेदनशील चुनावी गतिविधि की होगी वीडिय¨ग्राफी
सीधी 20 मार्च 2014 भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये हैं कि ल¨कसभा चुनाव के द©रान निर्वाचन क्षेत्र चुनावी गतिविधिय¨ं एवं संवेदनशील घटना की आवश्यक रूप से वीडिय¨ग्राफी करवाई जाये। आय¨ग ने इसी तरह के निर्देश प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया के लिये नियुक्त प्रेक्षक¨ं क¨ भी दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि राजनैतिक दल अ©र उम्मीदवार के चुनावी खर्च पर निगरानी के लिये बड़े राजनेताअ¨ं की आमसभा व सार्वजनिक रैलिय¨ं की वीडिय¨ग्राफी करवाई जाये। वीडिय¨ग्राफी करवाने से इन कार्यक्रम¨ं में ह¨ने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा सकता है। आय¨ग ने वीडिय¨ग्राफी की सीडी क¨ संदर्भ के रूप में सुरक्षित रखे जाने के लिये भी कहा है। आय¨ग ने जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 78 का उल्लेख किया है जिसमें उम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्चे की जानकारी निर्वाचन अधिकारी क¨ दी जाना है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव खर्च के खात¨ं की जाँच भी की जायेगी। आय¨ग का यह मानना है कि ऐसी जाँच के समय यह सीडी महत्वपूर्ण साक्ष्य ह¨ सकती है।
मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी-श्री एस.एन.शुक्ला
- कादम्बरी महोत्सव में लगाई गई मतदाता जागरूकता बच्चों द्वारा निर्मित पेन्टिग प्रदर्शनी
सीधी 20 मार्च 2014 लोकसभा निवार्चन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा के निर्देशानुसार स्वीप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्य का कार्य सतत् रूप से जारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री एस.एन.शुक्ला के निर्देशानुसार इन्द्रवती नाट्य समिति के परस्पर संयोजन से पुराने रेस्ट हाउस के पीछे गोपालदास बाॅंध के पास 19 से 21 मार्च 2014 तक आयोजित कादम्बरी नाट्य महोत्सव में मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों द्वारा निर्मित पेटिंग प्रदर्शनी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का पंडाल पूर्णतः ग्रामीण परिवेश एवं घास-पूस द्वारा निर्मित किया गया है। कादम्बरी नाट्य महोत्सव व मतदाता जागरूकता पेन्टिग प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान हर मतदाता का हक है। लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का हर मतदाता को जिम्मेदारी के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में अपने मताधिकार का उपयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिए। मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी। श्री शुक्ला ने इन्द्रवती नाट्य समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विचारो की अभिव्यक्ति जब कला के माध्यम से की जाती है तो वह अपनी छाप छोड़ती है। मतदाता जागरूकता स्वीप कार्य में इन्द्रवती नाट्य समिति के सहयोग व कलाकारों के उत्साह की सराहना की। उन्होने आमजनों से बच्चों द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता पेन्टिंग प्रदर्शिनी का अवलोकन करने अपील की है। कार्यक्रम में टाटा कालेज के श्री आर.बी.सिंह ने समिति के कलाकरों के प्रयासों की सराहना कहा कि हर मतदाता को लोेेकतंत्र के सबसे बडे़ अधिकार मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार एवं आमजन उपस्थित रहे।
राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
सीधी 20 मार्च 2014 राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करायें। साथ ही बल्नरेबिल एरिया स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा ने निर्वाचन संबंधी बैठक के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान दिए। बैठक में सुश्री मीणा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढ़ंग से संपन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कानून व्यवस्था का भी आकलन करें। उन्होंने उड़नदस्ता दल, बल्नरेबिल, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, सहायक मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, रेम्प्स का निर्माण, बेवकास्टिंग के बारे में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
14 सहायक मतदान केन्द्र स्वीकृत
सीधी 20 मार्च 2014 भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सीधी जिले में 14 सहायक मतदान केन्द्र के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।
मतपत्र गणना एवं मिलान कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई
सीधी 20 मार्च 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 27 मार्च 2014 से शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय रीवा से मुद्रण पश्चात मतपत्र गणना एवं मिलान कार्य तथा स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखवाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें सर्वश्री आर.डी. चैधरी कोषालय अधिकारी, अभयराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी, वी.एन.सिंह एवं राम मिलन प्रजापति सहायक वर्ग-2 जिला योजना एवं सांख्यिकी, अशोक सिंह लेखापाल जिला आयुष, संजय गुप्ता सहायक वर्ग-3 खनिज शाखा, आर.के.द्विवेदी लेखापाल संजय गांधी महाविद्यालय, राम लखन वर्मा लेखापाल आदिवासी विकास, राम स्वरूप पटेल लेखापाल कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, सुरेश उर्मलिया सहायक वर्ग-2 शा0उ0.मा0विद्यालय कन्या सीधी, समर बहादुर सिंह सहायक वर्ग-3 जनपद सीधी, राजेन्द्र कुमार तिवारी सहायक वर्ग-3 एवं प्रहलाद प्रसाद भृत्य जिला कोषालय, भैयालाल पनिका भृत्य उप संचालक कृषि, राम नरेश वर्मा भृत्य संजय गांधी महाविद्यालय, मोतीलाल शर्मा भृत्य सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग शामिल हैं। उक्त दल श्री आर.डी.चैधरी कोषालय अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेगा।
प्रूफ रीडिंग के लिए अधिकारी प्राधिकृत
सीधी 20 मार्च 2014 लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 26 मार्च 2014 से शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणांलय रीवा में अभ्यर्थियों के नाम एवं प्रतीक चिन्ह के प्रूफ रीडिंग के लिए आधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है। इनमें श्री आर.डी. चैधरी जिला कोषालय अधिकारी, श्री अभयराज सिंह सहायक कोषालय अधिकारी श्री जे0पी0मिश्रा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सीधी को प्राधिकृत किया गया है।
रैली एवं गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश
सीधी 20 मार्च 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री स्वाती मीणा के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीधी के मार्गदर्शन में डी.पी.आई.पी. संकुल मेड़रा एवं तरकहरिया में ग्राम उत्थान समितियों ने रैली निकाल कर पोस्टर तथा गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। समूह सदस्य की सभी महिलाऐं गांव के गैर समूह सदस्यों को भी अपने अधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने हेतु गांव के सभी नागरिकांे को प्रेरित कर रहे है तथा 10 अप्रैल 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ ले रहे हैं। सभी सदस्यों ने शपथ ली कि प्रति सदस्य पांच अन्य महिलाओं तथा मतदाताओं को प्रेरित करके मतदान के उपरान्त ही घर वापस लौटेगें। यह अभियान जिला परियोजना प्रबंधक डाॅ0 डी.एस. बघेल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
हाईस्कूल परीक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा में 35 नकल प्रकरण बने
सीधी 20 मार्च 2014 माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2014 की हाईस्कूल परीक्षा के विज्ञान विषय के पेपर में 35 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। संभागीय निरीक्षण दल द्वारा 25, शासकीय उ0मा0वि0कन्या मझौली में 06 तथा जिला शिक्षा अधिकारी दल द्वारा 4 नकल प्रकरण बनाए गए।