खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ हेतु बैठक आयोजित
छतरपुर/20 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज अपने कक्ष में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों को रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, खाद्य अधिकारी बी के सिंह, पीओ डूडा निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पात्रता परिवार सहित कुल 24 तरह के परिवारों को चिन्हित किया गया है। पात्र परिवारों को योजना से लाभंावित करने में देरी न की जाये। उन्होंने जानकारी दी कि 23 मार्च को मुख्य सचिव द्वारा योजना की समीक्षा की जायेगी।
व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों की बैठक ली
छतरपुर/20 मार्च/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्री सुखबीर सिंह सुखेजा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय के संबंध में संबंधित अधिकारियों की तैयारी बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस सी गंगवानी, एएसपी नीरज पाण्डेय, एसडीएम डी पी द्विवेदी सहित निर्वाचन व्यय हेतु विधानसभावार गठित की गई टीमों के अधिकारी उपस्थित थे। व्यय प्रेक्षक श्री सुखेजा ने निर्वाचन व्यय टीम के अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों एवं पार्टियों के खर्च पर नजर रखने के लिये विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इनके अधीन विभिन्न व्यय टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो सर्विलांस टीम द्वारा निर्वाचन गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाकर वीडियो व्यूइंग टीम को वीडियो का अवलोकन कराया जायेगा। इसके पश्चात् लेखा टीम द्वारा व्यय का आंकलन किया जायेगा। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में 3-3 की संख्या में बनाई गई स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जायेगी। जिसके तहत 50 हजार रूपये से अधिक की नगद धनराशि मिलने पर पड़ताल की जाना आवश्यक होगा, जबकि 10 लाख रूपये से अधिक की नगद धनराशि मिलने पर राशि जप्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना देना होगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से निर्वाचन व्यय संबंधी अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। एएसपी नीरज पाण्डेय ने निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-245201 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना इस नंबर पर दी जा सकती है।