Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 मार्च )

$
0
0
सामान्य प्रेक्षक श्री पटनायक बालाघाट पहुंचे
balaghat news
भारत निर्वावन आयोग द्वारा बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 में निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. पटनायक बालाघाट पहुंच गये है। उड़ीसा पर्यटन विभाग के निदेशक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री पटनायक वन विभाग के विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक-02 में ठहरेंगें। श्री पटनायक से दूरभाष नं. 07632-241207 पर एवं मोबाईल नम्बर 9407307742 पर सम्पर्क किया जा सकता है। श्री पटनायक बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगें और चुनाव सम्पन्न होने तक बालाघाट में रहेंगें। निर्वाचन संबंधी शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर उनसे वन विभाग के विश्राम गृह में भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने स्टेंडिंग कमेटी का गठन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट में प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए आगामी 10 अप्रैल 2014 को मतदान कराया जायेगा। जिले में लोकसभा चुनाव सुव्यवस्थित एवं सदभावना पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिला स्तर पर स्टेडिंग कमेटी का गठन कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष बनाये गये है। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा, अपर कलेक्टर बैहर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर परसवाड़ा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर, समस्त तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं लोकसभा चुनाव 2014 के सभी प्रत्याशियों को सदस्य बनाया गया है। 

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
लोकसभा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने 15 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की जाये। इन कर्मचरियों को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण पेश करने कहा गया है। इन कर्मचारियों की डयूटी पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए जिला पंचायत में बनाये गये एम.सी.एम.सी. सेंटर में लगाई गई थी। लेकिन इनके द्वारा अब तक अपनी उपस्थिति नहीं दी गई है। पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए जिला पंचायत बालाघाट में एम.सी.एम.सी. सेंट बनाया गया है। इस सेंटर में 10 न्यूज चैनलों पर प्रसारित होने वाले समाचारों की निगरानी के लिए तीन पालियों में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। लेकिन एन.सी.सी. कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 महेन्द्र कुंजाम, पशु चिकित्सा सेवा विभाग के सहायक ग्रेड-2 रविशंकर विरूलकर, अरविंद कमलेसिया, देवेन्द्र मंसूरी, जिला रोजगार कार्यालय के आलोक चौधरी, जिला मलेरिया कार्यालय के मुन्नलाल, भारी मशीनरी संभाग के आर.सी. धुर्वे, एम.एल. राणे, ए.एल. पल्लेमाल, पी.एल. श्रीवात्री, भू-जल सर्वेक्षण ईकाई के जीवनलाल मर्सकोले, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्यन ईकाई-01 के महेन्द्र कुमार आसटकर, गृह निर्माण अधोसंरचना विकास मंडल के दीपक शर्मा, सामाजिक न्याय विभाग के राजेन्द्र पारधी एवं मलेरिया कार्यालय के भृत्य शरद आमाडारे द्वारा अब तक अपनी उपस्थिति नहीं दी है। इन कर्मचारियों द्वारा अब तक एम.सी.एम.सी. सेंटर में उपस्थिति नहीं देने को  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किरण गोपाल ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही मानते हुए इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूध्द कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाह की जाये। इन कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन कर्मचारियों को विरूध्द एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने भरा फार्म, 13 व्यक्तियों ने ले गये फार्म, अब तक कुल चार प्रत्याशियों ने भरा फार्म
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 15 मार्च 2014 को रिटर्निंग आफिसर श्री व्ही. किरण गोपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 15 मार्च को किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया था। दूसरे दिन 18 मार्च को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अशोक मसीह द्वारा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। तीसरे दिन 19 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से सुश्री हीना कावरे द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। चौथे दिन आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तमकांत चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी की ओर से बोधसिंह भगत द्वारा अपना नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल चार प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 22 मार्च 2014 रखी गई है। 22 मार्च तक प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 24 मार्च को किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 26 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। 10 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर, 109-लांजी व 110-परसवाड़ा में प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक और विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट, 112-वारासिवनी, 113-कटंगी, 114-बरघाट व 115-सिवनी में प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा। 15 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र ले जाना प्रारंभ कर दिया है। 15 मार्च को पहले दिन 15, दूसरे दिन 18 मार्च को 9, तीसरे दिन 19 मार्च को 9 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये है। चौथे दिन 20 मार्च को 13 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये है। इनमें अतरी की भारती पारधी, भजियादंड के रोशनलाल तुरकर, बालाघाट के संजय श्रीवास्तव, अंजनिया जिला मंडला के नंदलाल उईके, सिवनी के अली एम.आर. खान,  बालाघाट के संजय अग्निहोत्री, अमन नवानी, कायदी के लेखराम उरकुड़े, बालाघाट के अमित रामटेके, कंकर मुंजारे, अनुभा मुंजारे, हट्टा के कमलेश नगपुरे, भीमजोरी के आसिफ खान, बालाघाट के सुरजीत सिंह ठाकुर व गुलशन भटिया शामिल है। इस पर अब तक 46 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन ले जाये जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को 25 हजार रु. की राशि जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रत्याशी को 12 हजार 500 रु. की राशि जमा कराना होगा।

सभा, रैली, हैलीपेड एवं वाहन की अनुमति के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 वीं लोकसभा के गठन के लिए बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 10 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने प्रत्याशियों को राजनैतिक चुनावी सभा, रैली, हेलीपेड एवं वाहन की अनुमति देने के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की है। सिंगल विंडो के कार्य संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर ओ.पी. सनोडिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोगी के रूप में सहायक ग्रेड-3 एस.एल. मेश्राम को नियुक्त किया गया है। राजनैतिक दल या उनके प्रत्याशी या निर्वाचन अभर्िकत्ता चुनावी सभा, रैली, हेलीपेड, वाहन की अनुमति के लिए सिंगल विंडो प्रकोष्ठ में आवेदन कर सकते है। 

संवेदनशील चुनावी गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाई जाये, निर्वाचन आयोग के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में होने वाली चुनावी गतिविधियों एवं संवेदनशील घटना की आवश्यक रूप से वीडियोग्राफी करवाई जाये। आयोग ने इसी तरह के निर्देश प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया के लिये नियुक्त प्रेक्षकों को भी दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि राजनैतिक दल और उम्मीदवार के चुनावी खर्च पर निगरानी के लिये बड़े राजनेताओं की आमसभा व सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी करवाई जाये। वीडियोग्राफी करवाने से इन कार्यक्रमों में होने वाले खर्च का अनुमान लगाया जा सकता है। आयोग ने वीडियोग्राफी की सीडी को संदर्भ के रूप में सुरक्षित रखे जाने के लिये भी कहा है। आयोग ने जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 78 का उल्लेख किया है जिसमें उम्मीदवार द्वारा चुनाव खर्चे की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी जाना है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव खर्च के खातों की जाँच भी की जायेगी। आयोग का यह मानना है कि ऐसी जाँच के समय यह सीडी महत्वपूर्ण साक्ष्य हो सकती है।

डाक मतपत्र जारी करने सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
आगामी 10 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी अपना वोट डाल सके इसके लिए उन्हें डाक मतपत्र प्रदान किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। कर्मचारियों को डाक मतपत्र जारी करने के लिए सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री नईम कुरैशी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कुरैशी डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मेहताब सिंह के मार्गदर्शन में कार्य करेंगें।

पेड न्यूज की मानीटरिंग की मानीटरिंग का कार्य प्रारंभ
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है। आयोग के निर्देशों के अनुरूप लोकसभा चुनाव 2014 के लिए जिले में भी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर पेड न्यूज की मानीटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए एम.सी.एम.सी. कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में एम.सी.एम.सी. सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 24 घंटे इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए 8-8 घंटों की तीन शिफ्ट में कर्मचारियो की डयूटी लगाई गई है। 

मतदाताओं की शपथ का प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रदर्शन हो
भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि स्वस्थ लोकतंत्र की मजबूती के लिये प्रदेश के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रदर्शन आवश्यक रूप से करवाया जाये। मतदाता की शपथ स्थानीय भाषा में मतदान केन्द्र के उस भाग में प्रदर्शित की जाये जहाँ वह मतदान के लिये पहुँचता है। आयोग ने मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप प्रेषित किया है। 

मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ
'हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे'।

आवेदकों को समय पर सेवायें नहीं देने का मामला, कलेक्टर ने तीन अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आवेदकों को समय सीमा में सेवाओं का लाभ नहीं दिलाने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों ने उन पर 250 रु. प्रतिदिन की दर से जुर्माना लगाया जाये। इन अधिकारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की आनलाईन समीक्षा के दौरान पाया गया है कि विद्युत के मीटर कम या तेज चलने संबंधी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लालबर्रा के सहायक यंत्री एवं किरनापुर के कनिष्ठ यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किरनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन योजनाओं से संबंधित 313 आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर नहीं किया गया है। लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण नहीं होने को कलेक्टर द्वारा गंभीरता से लिया गया है और इन अधिकारियों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर इन अधिकारियों के विरूध्द एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी और जुर्माने की राशि वसूल कर आवेदक व्यक्ति को प्रदान की जायेगी। 

पी.ई.टी. एवं पी.एम.टी. के लिए मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण, 25 मार्च तक किये जा सकते है आवेदन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 50-50 छात्र/छात्राओं को पी.ई.टी. एवं पी.एम.टी. की परीक्षा पूर्व की तैयारी के लिए ऐसे विद्यार्थी, जिन्होने 2014-15 से प्रदेश स्थित इंजीनियरिंग महाविद्यालयों के बी.ई. पाठयक्रमों की प्रवेश परीक्षा एवं जे.ई.ई.ई. (मेन) परीक्षा में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने ऑनलाईन आवेदन किया गया हो को निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए अधिकतम निर्धारित संख्या अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 50 सीट एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 सीट रहेगी। इन वर्ग के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा अध्ययनरत हो एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो वे इस प्रशिक्षण के लिए पात्र होगे। प्रशिक्षण में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था जिला मुख्यालय पर होगी। प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बालाघाट से प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 25 मार्च 2014 कार्यालयीन समय तक रखी गई है । निर्धारित तिथी के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। 

बालिकाओं एवं महिलाएं वीरागंना प्रशिक्षण शिविर में सीख रहे है आत्म सुरक्षा के गुर
balaghat news
म.प्र.शासन खेल युवक कल्याण विभाग व जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा जिला मुख्यालय में विगत 11 मार्च से बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत वीरांगना प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जिला बालाघाट एवं म.प्र. के सभी जिलों में 10 वर्ष की आयु से अधिक की नि:शक्त बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा एवं शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र मुलना स्टेडियम भवन क्रमांक 2 में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं एवं युवतियों तथा महिलाओं को विषम परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा एवं बचाव करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे, एवं शाम को 4.30 से 6.30 नियमित दो कक्षाओं में दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शासन एवं विभाग द्वारा नि:शुल्क दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का शारिरिक एवं मानसिक टेस्ट लिया जायेगा एवं प्रशिक्षण से हुये लाभ की जानकारी भी ली जायेगी। यह प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालयों पर भी प्रशिक्षको द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण नियमित जिला प्रशिक्षक श्री सजिन्द्र कृष्णन द्वारा दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए प्रशिक्षण समय में प्रशिक्षण केंद्र में संपर्क किया जा सकता है।

साइंस सर्किल आकलन परीक्षा के परिणाम घोषित

साइंस सर्किल आकलन परीक्षा के परिणाम दि. 19 मार्च 2014 को सायं 4 बजे श्री दिलीप कापसे ए.डी.एम. बालाघाट के मुख्य आतिथ्य, निर्मला पटले जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट की अध्यक्षता तथा एस.के.खरे सहायक संचालक आदिवासी विकास के विषिष्ट आतिथ्य में समारोह पूर्वक घोषित कर दिया गया । इस परीक्षा में जुनियर ग्रुप (9वी 10 वी )में निलेश पंचेश्वर शास. उ.मावि. पल्हेरा ने सम्पूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निशांत पालेवार एम.सी.एस. पब्लिक स्कूल बालाघाट द्वितीय स्थान पर एवं विशाल मेहेरबान वैदिक कान्वेंट उ.मा.वि. लालबर्रा तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप (11वी 12 वी )में शांतनु पारधी द बालाघाट पब्लिक स्कूल बालाघाट प्रथम स्थान पर रहे वहीं एम.सी.एस. पब्लिक स्कलू बालाघाट के  सचिन श्रीवास्त्री ने  द्वितीय एवं संगम टेम्भरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए 4504 परीक्षार्थियों की अंक सूची एवं मेरिट सूची साइंस सर्किल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 वी के परीक्षार्थियों में देवांश शास.उ.मा.वि. कारंजा ने तथा कक्षा 11 वी में नवीन खोब्रागड़े विवेक ज्योति उ.मा.वि. बालाघाट ने अपनी कक्षा समूह में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अतिथियों ने जिले में छात्र हित में किये जा रहे इस अभिनव प्रयास की प्रषंसा करते हुये कहा कि यह परीक्षा छात्रों के लिये उनकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उनका मार्ग प्रषस्त करेगी इस अवसर पर प्रो.एस के. सक्सेना, डॉ.युवराज रांहगडाले,ए.के उपाध्याय, शरद खण्डेलवाल, टी.सी. टेम्भरे एस.के. तुरकर,के साथ साइंस सर्किल के अन्य सम्मानित सदस्य तथा आमंत्रित षिक्षक षिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर.एस. बैस ने  किया ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>