- जनभागिदारी समिति से होने वाली नियुक्तियों कि प्रतिवर्ष नही निकाली जाती विज्ञाप्ति
सिरोंज-स्थानीय शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में कालेज प्रबंधन कि मनमानी अब भी जारी है जहॅा कई विषयों के षिक्षक न होने के कारण अब तक विद्यार्थीयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो वही पूर्व में बगैर किसी विज्ञाप्ति के द्धारा जनभागिदारी समिति से आफिस कार्य के लिए रखे गये ंलोगो से अब भी अपना मूल कार्य छोड़ अन्य कार्य करवाया जा रहा है जिसकी षिकायत स्थानीय युवओं ने मुख्ंयमत्री षिवराज सिंह चैहान के सिरोंज आगमन के दौरान की जिस पर मुख्यंमत्री महोदय ने भी नाराजगी जताई कई युवाओं ने मिलकर कालेज कि विभिन्न समस्यओं केा लेकर रविवार केा ग्राम रीछन में मुख्यंमत्री को ज्ञापन दिया युवाओं कि दो मिनट हुई चर्चा में मुख्यमंत्री को कालेज में हो रही मनमानी नियुक्तियों व षिक्षकों की कमी से अवगत कराते हुऐं जनभागिदारी समिति से होने वाली नियुक्तियों कि समाचार पत्र में विज्ञाप्ति निकालकर नियुक्तियाॅ करवानें कि मांग कि है
आफिस कार्य के नाम पर रख कर हेा रहा पुस्तकालय में कार्य
इसी तरह कालेज मे ंदो वर्षो पूर्व आफिस कार्य के लिए कई लोगो को रखा गया था जबकी आफिस कार्य की आवष्यकता ही नही थी जिसके चलते उन्हें पुस्तकालय का कार्य करवाया गया और अब उन्हे संबधित डिग्री डिप्लोमे कराकर नियामतिकरण का प्रयास किया जा रहा है जबकि उच्च षिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस कार्य के लिए रखा गया है उस व्यक्ति से वही कार्य करवाया जाऐं आवष्यकता न होने पर सेवाऐं समाप्त कि जावें परंतु कालेज प्रबंधन अपनी मन मानी पर उतारू है
न वनस्पति न रसायन का प्रेाफेसर
वही महाविद्यालय में पिछले तीन महीनो ंसे न तो रसायन विज्ञान कोई पड़ानें वाला है और न ही वनस्पति विज्ञान प्रोफेसरों कि कमी के चलते शासन ने अतिथि विद्धानों को रखने के निद्रेष दिये थे परंतु कालेज प्रबंधन द्धारा अब तक इस और किसी को नही रखा गया है वही रसायन विज्ञान में जहा पीजी कालेज होने के कारण तीन प्रोफेसरों कि आवष्यता है तो वहा मात्र एक से ही कार्य लिया जा रहा है जबकि अतिथि विद्धान के रूप में कई लोग आवेदन कर चुके है परंतु उन्हे नही रखा जा रहा है यही हाल वनस्पति विज्ञान का है जहा किसी को अब तक नही रखा है जिससे विद्यार्थीयों का भविषय अंधकारमय नजर आ रहा है और सेमेस्टर प्रणाली के चलते न विद्यार्थीयों कि पढ़ाई कि तरफ महाविद्यालय के प्राचार्य का ध्यान है
खेलों से भी वंछित
वही पिछले दो सालो से महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थीयों कि खेल प्रतिभाऐं भी विलुप्त होती जा रही है न तो जिला स्तर के पूर्ण खेल हो पा रहे है और न ही स्थानीय क्रीड़ाप्रभारी का पद स्वीकृत न होने के कारण महाविद्यालय के किसी प्रोफेसर को खेलप्रभार दे दिया जाता है जिससे विद्यार्थी न तेा कुछ सीख पाते है और नही अपना हुनर बाहर जाकर दिखा पातें है ऐसे मे महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को खेल प्रेषिक्षक की भी आवष्यकता महसूस कि जा रही है।
प्रतिवर्ष निकले विज्ञाप्ति
स्थानीय बेरोजगार युवाओ को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्हे अपने साथ खिलवाड़ होने का नजारा सामने आया नरेन्द्र वरसेना,अभिषेक,सुमित आदि ने कहा कि महाविद्यालय जनभागिदारी समिति से प्रतिवर्ष विज्ञाप्ति निकालकर योग्य बेरोजगार युवाओं को रखें न कि सोर्स से युवाओ ंने मीडिया के माध्यम से मांग कि है कि अभि तक जितने भी लेागो को पिछले दो साल से लगातार कार्य करवाया जा रहा है उनकी सेवाऐं समाप्त करके पुनःविज्ञाप्ति निकाली जाऐ ताकि अन्य योग्य युवाओ को अपनी योग्यता अनुसार कार्य करने का मौका मिल सके यदि इसी प्रकार एक डिग्री धानी युवा ने कहा कि उन्होने 2010 में पुस्तकालय से संबधित डिग्री प्राप्त कर ली है परंतु महाविद्यालय में दो साल पूर्व आफिस कार्य के नाम पर रखे व्यक्तियों से लाइब्रेरी में कार्य कराया जा रहा है जो कि गलत है यदि कालेज में आफिस कार्य के लिए कर्मचारीयेा कि जरूरत नही थी तो फिर उन्हे ंक्यों रखा जिसकी किसी भी समाचार पत्र में कोई विज्ञाप्ति न निकालकर सिर्फ एक कागज मे ंआवष्यकता दर्षाकर उसे रिकार्ड में रख लिया गया
इनका कहना है
प्रतिवर्ष जनभागिदारी से होने वाली नियुक्तियों कि विज्ञाप्ति समाचार पत्र में निकाली जावें जिस तरह अन्य महाविद्यालयों में माह अप्रेल में निकाली जाती है जिससे योग्य व्यक्ति अपने रोजगार से लग सकें साथ ही जिन विषय के पढ़ाने वाले अध्यापक नही है उन्हें जल्द ही जनभागिदारी समिति से रखा जावें ताकि विद्यार्थीयों के पढ़ाई प्रभावित न हो यदि शीघ्र ही यह कार्यवाही नही कि गई तो प्राचार्य के खिलाफ वरिष्ठ कार्यालयो ंसे षिकायत कि जावेगी :नरेन्द्र वरसेना, बेरोजगार युवा सिरोंज
कालेज में खेल सिखाने वाला कोई षिक्षक नही है जिसके चलते क्रिकेट ,फुटबाल आदि प्रतियोगिता कि तैयारी नही हेा पाती है महाविद्यालय में यदि पद स्वीकृत नही है तो जनभागिदारी समिति से ही खेल प्रषिक्षक रखा जाऐं।वही विज्ञान समूह के विद्यार्थीयों का भी कहना है कि उन्हें फिजिक्स और केमिस्ट्री के षिक्षक भी रखे जाऐं। : मंसूर मंसूरी, छात्र एलबीएस कालेज सिरोंज