लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्र और दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार को फिर टिकट दिया गया। विदिशा से सुषमा के खिलाफ दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को उतारा गया है। वाराणसी से किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। उधमपुर से गुलाम नबी आजाद लड़ेंगे।
पिछली बार बमुश्किल चुनाव जीते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्ता मंत्री पी चिदंबरम ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से तौबा कर ली है। पार्टी ने चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी घाटी से चुनाव लड़ने का हौसला नहीं दिखा पाए। अब वह ऊधमपुर से चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार चुनाव हार चुके मणिशंकर अय्यर इस बार फिर लोकसभा में अपना दम दिखाते हुए तमिलनाडु की मयलादुरई सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की ताजा सूची से साफ जाहिर है कि राहुल गांधी के पैराट्रूपर्स को टिकट नहीं देने के फार्मूले को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।
कांग्रेस ने अपनी सूची में भी पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है। 50 नामों की सूची में पार्टी ने दिल्ली में बाकी बची दोनों सीटों पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कोई जोखिम न उठाते हुए वर्तमान सांसदों को ही मैदान में उतारने का फैसला पार्टी ने किया है। दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के भाई रमेश कुमार और पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्र फिर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश में विदिशा से भाजपा नेता और मौजूदा सांसद सुषमा स्वराज के खिलाफ कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में शिवगंगा से बमुश्किल जीत पाए चिदंबरम उम्मीद के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव से कन्नी काटने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश से पार्टी ने तीन सीटों पर नामों की घोषणा की है। इनमें संभल से आचार्य प्रमोद कृष्णम, फिरोजाबाद से अतुल चतुर्वेदी और चंदौली से सतीश विंद शामिल हैं। बिहार के गोपालगंज से जदयू से निकाले गए पूरनमासी राम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उन्हें समायोजित करने के लिए पार्टी ने पूर्व घोषित दिलीप कुमार मांझी को बदल दिया है। पूरनमासी राम बुधवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनके अलावा हाजीपुर से संजीव प्रसाद सोनी और पटना साहिब से कुणाल सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। जम्मू से मदन लाल शर्मा जबकि लद्दाख से श्रेइंग संफाल को दिया गया है।