नही छूटरहा हे अधिकारीयो से पिली बत्ती का मोह, पीली बत्ती वाले दे रहे षासन के निर्देषों को बत्ती
- अधिसूचना नियम लागू होने के बाद भी नही हो रहा नियमो का पालन
झाबुआ--- राज्य सरकार ने षासकीय वाहनों पर लाल, पीली, और नीली बत्ती लगाने के नए नियम संबधी अधिसूचना विगत षुक्रवार को जारी कर दी है। नया नियम तत्काल प्रभाव से लागू होना था। बावजूद इसके आदेष जारी होने के बाद आज तक अमल नही हुआ। नियमों के पालन की जिम्मेदारी जिन विभागों पर होती है षायद वही नियमों को ठीक से नही समझते। वर्ना जिस आदेष को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया हो उस आदेष की धज्जियां उड़ाते हुए ठसक के साथ नीली की जगह पीली बत्ती का इस्तेमाल यही दर्षाता है। नये आदेष के मुताबिक तहसीलदार, एसडीएम को गाड़ी पर अब नीली बत्ती लगाना है, लेकिन झाबुआ के एसडीएम एवं तहसीलदार अपनी गाड़ी में पीली बत्ती लगाकर घुमते नजर आए। राज्य षासन के आदेष का उल्लंघन का सिलसिला अभी थमा नही है। तहसील का प्रषासनिक अमला यानी नायाब तहसीलदार ने भी पीली बत्ती का मोह नही छोड़ा। इसी तरह अन्य प्रषासनिक अमले के वाहनों में भी अब तक नीली बत्ती नही लगी है। इसके अलावा पुलिस विभाग की कई गाडि़यों में पीली बत्ती लग रही है। नए आदेष के मुताबिक अनाधिकृत व्यक्तियों को नही ले जा रहा होगा, तब बत्ती को ढंकना आवष्यक होगा।
इन्हे लाल बत्ती लगाने की पात्रता
राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, उच्च न्यालय के मुख्य न्यायधीष एवं अन्य न्यायाधीषगण, नेता प्रतिपक्ष, मंत्रीगण व राज्य मंत्रीगण, अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग, लोकायुक्त, मुख्य सूचना आयुक्त, अध्यक्ष लोकसेवा आयोग, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेषक व महाधिवक्ता।
इन्हें है पीली बत्ती की पात्रता
मुख्य सचिव के समकक्ष अधिकारी, समस्त प्रमुख सचिव, विधानसभा के प्रमुख सचिव, अतिरिक्त महाधिवक्ता, पुलिस महानिदेषक के समकक्ष अधिकारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, नगर निगम के महापौर (अपने क्षेत्र में), जिला पंचायत के अध्यक्ष (अपने जिले में), संभागीय आयुक्त व अपर संभागीय आयुक्त (अपने क्षेत्र में), कलेक्टर व अपर कलेक्टर (अपने जिले में), पुलिस महानिरीक्षक (अपने जोन में), उपमहानिरिक्षक (अपने रेंन्ज में), महानिरीक्षक अग्निषमन सेवा, पुलिस अधिक्षक व अपर पुलिस अधिक्षक (अपने जिले में), अपर परिवहन आयुक्त, आबकारी आयुक्त, वाणिज्यिक कर आयुक्त, अपर आबकारी आयुक्त, मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय/वन्य प्राणी अपने वृश्र में), जिला एवं सत्र अपने जिले में तथा राज्य षिश्टाचार अधिकारी।
इनको नीली बत्ती की पात्रता
फायर ब्रिगेड (फलैषर युक्त), एम्बूलेंस (फलैषर युक्त), लाल बत्ती के पात्रताधारी गणमान्य व्यक्तियों को पायलट करने वाले अधिकारीयों के वाहन, अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नगर पुलिस अधीक्षक और कार्यपालन दण्डाधिकारी (सभी अपने क्षेत्रों में)। इनके अलावा नगर निरीक्षक व थाना प्रभारी (अपने क्षेत्र में), पीसीआर वेन्स, उप परिवहन आयुक्त, जिला परिहवन अधिकारी, परिवहन विभाग के उड़न दस्ते (अपने-अपने क्षेत्र में), वाणिज्यक कर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला खनन अधिकारी (अपने क्षेत्र में), प्रवर्तन कार्य में लगे जिला आबकारी अधिकारी, वाणिज्यकर अधिकारी, जिला खनन अधिकारी के उपर इन विभागों के अधिकारी, जिला वन मण्डलाधिकारी (क्षेत्रीय वन्य प्राणी), उप वन मण्डलाधिकारी, क्षेत्रीय एवं वन्य प्राणी, वन विभाग के उड़नदस्ते (अपने-अपने क्षेत्र में), वन परिक्षेत्राधिकारी (क्षेत्रीय/वन्य प्राणी)।
बैमोसम बारिश और ओला वृष्टि के संबंध में कांग्रेस सभी पीडि़त किसानों के साथ- कांतिलाल भूरिया
झाबुआ ----पीछले दिनों प्रदेश में बोमसम बारिश और भीषण ओला वृष्टि से खेतों पर खड़ी किसानो की रबी की फसले पूरी तरह बरबाद हो गई है। कांग्रेस पाट्री ऐसी प्राकृतिक आपदा की घड़ी में हमेशा पीडि़त किसानों के साथ खडी होकर उनको राहत और मुआवजा दिलवाने की लडाई हमेशा लड़ती रही है। देश एवं प्रदेश के किसान भाई अन्नदाता व प्रगति की बुनियाद है। उक्त बात पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार एवं पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि डाॅ.विका्रंत भूरिया, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड तथा प्रवक्ता हर्ष भटट संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों का दोरा करने के बाद कही। हालहि में प्राकृतिक आपदा के तुरंत बाद क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस के अन्य नेता ,पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीडित किसानों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया था और सर्वे का काम निष्पक्ष और सही तरीके से हो उसके लिए पूरजोर आवाज उठाई। श्रीभूरिया ने इसकी जानकारी प्रदेश सरकार ,केन्द्र सरकार , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नईदिल्ली एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल को भी अवगत कराया था तथा मांग की थी की बेमोसम बारिश एवं ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों की नुकसान का युद्व स्तर पर राज्य कें संबंधित अधिकारी एवं केन्द्रीय सरकार (कृषि मंत्रालय) के दल से सर्वे कराने ओर नुकसान के हिसाब से मुआवजे के भुगतान की भी मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीअरूण यादवजी ने भी दिल्ली जाकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पंवार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा था। इस ज्ञापन में पिछले दिनो मध्यप्रदेश के जिन किसानों की रबी की फसले बरबाद हुई है उसकी त्वरित मदद के लिए केन्द्र सरकार द्वारा वे सभी आवश्यक कदम उठाये जावें जो तत्काल उठाना संभव हो सके । केन्द्र से भी विशेष आग्रह किया गया कि फसलांे की हानि का जायजा लेने के लिए केन्द्र सरकार का विशेष अध्ययन दल तत्काल भेजा जावे। केन्द्र की सरकार से यह भी आग्रह किया गया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से वे कहेंकि फसलों की क्षति का वास्तविक व निःपक्ष सर्वे तत्काल युद्व स्तर पर करायें। जिससे मुआवजे ओर बीमे का भूगतान अविलंब संभव हो सके। कांग्रेस पाट्री की इन तमाम कोशिशों के कारण फसलों की नुकसान की सर्वे का काम तेजी से हो रहा है और भारत सरकार के विशेष अध्ययन दल द्वारा प्रदेश में फसलो की क्षति का अध्ययन भी हो चुका है तथा भारत सरकार से जल्द ही विशेष पैकेज मिलेगा । क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाला पडियार सहित जिला कांग्रेंस , ब्लाक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारीयों ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पीडित किसानों को मुआवजा देने की मांग की।
क्षेत्र के मतदाताओं कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं का प्रेम सहयोग एवं विश्वास ही उनकी बुनियादी ताकत है- कांतिलाल भूरिया
झाबूआ--आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रस पाट्री की जीत सुनिश्चित करने हेतु पूर्वप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद तथा आगामी लोकसभा चुनाव के कांग्रेस पाट्री के उम्मिदवार कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार की अध्यक्षता में स्थानिय गोपाल कालौनी स्थित सांसद कार्यालय पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण एवं सांसदीय क्षेत्र प्रभारी ,जिला कांग्रेस प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं ब्लाॅक प्रभारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से बुथ कमिटियों के गठन तथा पांच-पांच गा्रम पंचायत स्तर पर एक सैक्टर बनाकर उसमें सैक्टर प्रभारी की नियुक्ति तथा इनका राजनेतिक प्रशिक्षण आयोजित करने बाबत् पर चर्चा की गई। तथा बुथ स्तर पर संगठन की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार की गई। केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं कांग्रेस पाट्री द्वारा संसदीय क्षेत्र में की गई केन्द्र सरकार एवं राज्य की कांग्रेसनीत सरकार द्वारा दी गई सौगातों का प्रचार-प्रसार एवं घर-घर पर पहुंचाने आदि स्तर पर खुल कर एवं विस्तृत चर्चा की गई। इस संबंध में सभी उपस्थित गणमान्य से सुझाव भी मांगे गए सभी ने एक स्वर में कांग्रेस संगठन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पाट्री को भारी बहुमतों से विजय बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर श्रीभूरियाजी ने सभी उपस्थित जनों का मार्गदर्शन करते हुए कहाकि ‘‘आप सभी का प्रेम, सहयोग एवं विश्वास ही उनकी असली ताकत है तथा संसदीय क्ष़्ोत्र की जनता का आशिर्वाद भी उनके साथ हमेशा मिलता रहा है और मिलता रहेगा। वे इसी ताकत की बुनियाद पर पाट्री के राष्ट्रीय नेता, प्रदेश की जनता और संसदीय क्षेत्र के पाट्री के कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का लक्ष्य सामने रख कर , दुरदृष्टि, पक्का इरादा एवं दृढ संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके है। श्रीभूरिया ने कहाकि कांग्रेस का एक-एक सिपाही तक यह बात पहुंच चुकी हैकि कांग्रेस की सफलता में ही उनकी सफलता छुपी हुई है और यह लोकसभा चुनाव प्रत्येक कांग्रेस जन के लिए एक अग्नि परीक्षा है। श्रीभूरिया ने कांग्रेस के पक्ष में बनते माहोल के आधार पर यह विश्वास व्यक्त किया हैकि वे पीछले चुनाव की तरह इस बार भी भारी बहुमतों से विजय होकर दिल्ली जायेंगे तथा सोनियाजी एवं राहुलजी के नेतृत्व में यूपीए-3 की सरकार बनेगी तथा देश तरक्की की राह मे और अधिक अग्रसर होगा। इस अवसर पर भूरियाजी ने कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पाट्री है जिसके नेताओं ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है तथा कईयों ने अपने प्राणों का बलिदान भी दिया है। उन्होने यह भी कहाकि जिन-जिन जगहों पर हम कमजोर है वहा हमें मेहनत की जरूरत है तथा जहां हमारी स्थिति मजबूत है वहां और अधिक मेहनत की आवष्यकता है। केन्द्र सरकार ने गरीब आदिवासी एवं सर्वहारा वर्ग हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जिसका लाभ आज अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मिल रहा है। उन्होने कहाकि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था जर्जर हो चुकी है। भाजपा के नेता एवं पदाधिकारी कानून की धज्जिया उडाने में लगे है। भाजपा के राज में माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है जिससे अपराधिक तत्व ओर अधिक सक्रिय हो रहे है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जनता आने वाल चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी। संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री रवि जोशी ने इस अवसर पर कहाकि मतदान केन्द्र की कमीटियों का गठन कैसे किया जावे इस बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बूथ कमेटी में कार्यकर्ताओं से पूछकर जवाबदारी तय की जाये। बूथ कमेटी में उनको ही प्रभारी बनाना चाहिए जिसे कांग्रेस संगठन की उपलब्धियों की जानकारी हो और जो क्षेंत्र के मतदाताओं का रूख अपनी ओर करने में सक्षम हो। डाॅ. विकां्रत भूरिया ने इस अवसर पर कहाकि कांग्रेस की ताकत उसके वरिष्ठ जन है। उन्होने कहाकि वरिष्ठ जनों के साथ-साथ युवाओं को जोडने की बात भी कही। उन्होंने आईटी सेल के माध्यम से वाट्सऐप , फेसबुक जैसी सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कांगे्रस की उपलब्धि की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाए एवं जिससे वरिष्ठ लोगों के बीच संवाद बना रहे जिससे वे एक-दूसरे का परस्पर सहयोग करे। जिससे संगठन को नईदिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने आज की इस बैठक को अहम बताते हुए कहाकि इस बैठक में जो सुझाव प्राप्त हुए है इस आधार पर हम ऐसी रणनीति तैयार करेंगे जिससे की आने वाल चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिला प्रभारी अरविंद जोशी,प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक पटेल, रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा , प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता , प्रदेश अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशी , प्रदेश कांग्रेस सचिव हरचरण भाटिया , पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला समन्वयक प्रभारी सुरेशचंद्र जैन (पप्पू सेठ) , ब्लाक प्रभारी ठा. जोरावर सिंह , प्रकाश राका, वीरेन्द्र मोदी , चंद्रवीरसिंह राठौर , सलिम शेख , वीरसिंह भूरिया, देवीलाल भानपुरिया , ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष चंदु पडियार , मानसिंह मेडा, सुरेश मुथा, अग्निनारायणसिंह , गजराजसिंह डामोर, कालु मुनिया, गेंदाल डामोर, हीरालाल डाबी,लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष रानापुर कैलाश डामोर आदि ने भी अपने विचार प्रमुखता से रखे। इस अवसर पर विजय पांडे , जामसिंह डामोर , यामिन शेख, राजेन्द्र अग्निहोत्री,जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, राजेश भटट, हेमचंद्र डामोर, विनय भाबोर प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, गोपाल शर्मा, कलजी पंडा, मानाभाई बडवा, कांतिलाल बारिया, गोपाल सोनी, कनुभाई बसेर, विजय भाबोर, बबलू कटारा आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने किया एवं आभार जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने माना।
भाजपा अजजा मोर्चे की तलावली में बैठक सम्पन्न, मण्डल प्रभारियों की की गई घोषणा
झाबुआ ----भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चे की बैठक गुरूवार को कल्याणपुरा मंडल के गा्रम तलावली में अजजा मंडल अध्यक्ष रामसिंह भूरिया के निवास पर आयोजित की गई । बैठक में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं संगठनमंत्री मोहनगिरी विशेष रूप से उपस्थित थे। आगामी लोकसभा निर्वाचन मे भाजपा की प्रचण्ड विजय को लेकर तथा अजजा मोर्चे की भूमिकां को लेकर बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार दिये जाने तथा भाजपा की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने के बारे मे विचार मंथन किया गया । इस अवसर पर दिलीपसिंह भूरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि चुनावी समर में कांग्रेस को पटकनी देकर झाबुआ-रतलाम सीट पर कमल का चुनाव चिन्ह खिलाना है । उन्होने कहा कि देश आज नरेन्द्रमोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है और उन्हे प्रधानमंत्री बनाने के लिये सतत कार्य करना हमारा नैतिक दायित्व है । इस अवसर पर जिला जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जीत के लिये सभी को संकल्प दिलाते हुए हर कार्यकर्ता से हर बुथ पर समयदानी कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहयोग प्राप्त करने तथा चुनावी समर में कमर कस कर मेदान में उतरने का आव्हान किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि नरेन्द्र मोदी के गुजरात में हमारे यहां के लोगों को रोजगार देकर उनके आर्थिक स्तर को सुधारने का प्रतिसाद हमे चुकाना है । उन्होने संसदीय क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगों के जुडाव एवं समर्थन का जिक्र करते हुए कहा किगुजरात के कारण हमारे आदिवासी भाईयों का आर्थिक स्तर सुधरा है और अब इस भावना को साकार करने केलिये तथा मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये हमे भाजपा को प्रचंड विजयश्री दिलाना है । जिला संगठन मंत्री मोहनगिरी ने अपनेेे प्रेरक उदबेधन में संगठन की पूरी शक्ति लगाने की बात कहीं । अजजा मोर्चे के इस सम्मेलन मे मोर्चा जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड,जिला महांमंत्री प्रवीण सुराणा, मेजिया कटारा, सुनील ताहेड, मेजिया कटारा, अजमेर भूरिया, बहादूर हटिला,अमरसिंह भूरिया तडवी, सकरीया मकवाना, मुकेश अजनार, भूपेश सिंगोड सहित बडी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया तथा आभार प्रदर्शन मोर्चा जिला अध्यक्ष श्यामा ताहेड ने माना ।
भाजपा अजजा मोर्चे के मण्डल प्रभारी नियुक्त-
तलावली में आयोजित अजजा मोर्चे की बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर जिला अजजा मोर्चे के मण्डल स्तरीय प्रभारियों की घोषणा जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे की सहमति से की गई । जिला उपाध्यक्ष भूपेश सिंगोड ने जानकारी देते हुूए बताया कि झाबुआ गा्रमीण के लिये बालु भूरिया,झाबुआ नगर मंडल के लिये श्यामा ताहेड, कल्याणपुरा के लिये भूपेश सिंगोड, रायपुरिया मंडल के लिये मालसिंह मेडा, पेटलावद मंडल के लिये अजमेरसिंह भूरिया,मेघनगर के लिये रामचन्द्र भाबर, खवासा के लिये वालिया परमार, थांदला के लिये मुकेश अजनार, रामा के लिये मुन्ना मेडा को दायित्व सौपा गया है। इन प्रभारियों द्वारा मोर्चे के बैनर तले अपने क्षेत्र में भाजपा को विजयश्री दिलानें के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगें ।
प्रशिक्षण 22 मार्च को
झाबुआ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान मीडिया रूम कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक-5 में बनाया गया हेै। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिए 24 घण्टे स्थानीय इलेक्ट्रानिक चैनलो पर चलने वाली राजनीतिक दलो एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों से संबंधित न्यूज एवं विज्ञापन की सतत निगरानी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 22 मार्च को दोपहर दो बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखा गया है। प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए संबंधित शासकीय सेवको को आदेशित किया गया है।
त्रैमास के लिए केरोसीन आवंटित
झाबुआ ---जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल चैहान ने बताया कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा माह मार्च 2014 के लिये झाबुआ जिले के लिये एपीएल, बीपीएल एवं अन्त्योदय राशन कार्ड के लिये नीले केरोसीन हेतु 637 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन का विकासखण्ड वार पुर्नाबंटन किया गया है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए 158 कि.लीटर केरोसीन विकासखण्ड थांदला के लिए 114 कि.लीटर, विकासखण्ड रामा के लिये 74 कि.लीटर, विकासखण्ड रानापुर के लिए 103 कि.लीटर, विकासखण्ड मेघनगर के लिए 81 कि.लीटर, विकासखण्ड झाबुआ के लिए 107 कि.लीटर केरोसीन का आवंटन जारी किया गया है।
गुरूदेवजी के जयकारों से गूंजा शहर, श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा का 36वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया
झाबुआ। परम् पूज्य उपकारी गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा का 36वां प्रतिष्ठा दिवस समारोह शुक्रवार को जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में समाजजनां द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञातव्य है कि आज से 36 वर्ष पूर्व परम् पूज्य आचार्य देवेश श्रीमदृ विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा द्वारा बावन जिनालय में दादा गुरूदेवजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा संपन्न करवाई गई थी। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। श्री संघ प्रवक्ता ंिरकू रूनवाल ने बताया कि प्रातः 6 बजे भक्तांबर पाठ एवं गुरू गुण चालीसा का आयोजन हुआ। इसके पश्चात् गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात् केसर पूजन हुई। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन संगीत मंडली के साथ गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई गई। इस पूजन के लाभार्थी लीलाबेन भंडारी एवं कमलाबेन मुथा परिवार रहा। पूजन के पश्चातृ भाता का भी वितरण किया गया।
विभिन्न मार्गों से होकर निकली यात्रा
सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बावन जिनालय से एक शोभा यात्रा निाकली गई। शोभा यात्रा में आगे-आगे समाज के पुरूष चल रहे थे तो इसके पीछे दादा गुरूवेदजी के दर्शन वंदन कर श्रद्धालुओं द्वारा गहुली की जा रहीं थी। इसके पीछ़े बड़ी संख्या में महिलाएं चल रहीं थी। श्रावक-श्राविकाअेों द्वारा दादा गुरूदेवजी के जयकारे लगाए जा रहे थे। यह शोभा यात्रा शहर के रूनवाल, बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाड़़ा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए पुनः मंदिर पर पहुुंची।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
इसके पश्चात् सामूहिक गुरूवंदन श्रावकरत्न धर्मचन्द मेहता ने करवाया एवं आरती का लाभ धर्मचन्द, राजेन्द्रकुमारजी मेहता परिवार द्वारा लिया गया। रात्रि में भी गुरूदेवजी की आरती की गई। जिसमें समाजजनों ने बड़़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी आयोजनों को सफल बनाने में सहयोग श्री संघ के संरक्षक सोहनलाल कोठारी, रतनलाल सकलेचा, हुक्मीचंद छाजेड़, बाबुलाल संघवी, आनंदीलाल संघवी, मनोहरलाल भंडारी, व्यवस्थापक राजेन्द्र मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, उपाध्यक्ष संजय मेहता, सुनिल संघवी, अशोक संघवी, निखिल भंडारी, दीपक मुथा, विजय कटारिया, राजेन्द्र भंडारी, डाॅ प्रदीप संघवी आदि का रहा।
आॅखो मे मिर्चि डालकर की लाखो कि लूट
झाबूआ---फरियादी कोदर पिता जगनिया भोरी, उम्र 66 वर्ष निवासी भोईपुरा ने बताया कि वह इनोवा कार में बैठकर रानापुर से दाहोद मछली उधारी के रूपये 7,33,000/-रू0 लेकर दाहोद जा रहा था। मोसा. से अज्ञात 3 बदमाश आये व ड्राईवर की आखों में मिर्ची पावडर डाल दिया, जिससे कार रूक गई। अज्ञात बदमाश मारपीट कर कुल 733000/-रू0 लुट कर भाग गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 79/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुराने विवाद को लेकर घरो मे लगाई आग
झाबूआ--फरियादी वेलजी पिता सडिया अड उम्र 60 वर्ष निवासी मुजाल ने बताया कि आरोपी पप्पु पिता वेलजी अड निवासी मुजाल ने पुरानी रिपोर्ट की बात को लेकर उसके मकान में आग लगा दी जिससे उसका अनाज, कागजात व अन्य सामान जल गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 152/14, धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह खेत से घर वापस आ रही थी कि आरोपी पप्पु पिता दुधा डिंडोर निवासी जामदा आया व उसने बुरी नीयत से उसका हाथ पकडा, उसके चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 153/14, धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी गोपाल पिता रतनलाल काग उम्र 27 वर्ष एवं अन्य 03, निवासी पेटलावद को थाना पेटलावद की पुलिस टीम ने हार-जीत का जुआ, रूपये-पैसो से खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते नगदी 970 रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 94/14, धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।