बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को शुक्रवार को कुछ नौजवानों ने काले झंडे दिखाए जिसके बाद सिन्हा के समर्थकों ने काले झंडे दिखाने वाले नौजवानों की पिटाई कर दी।
खुद को लोहित विकास मंच नाम के एक गैर-सरकारी संगठन का सदस्य बताने वाले कुछ नौजवानों ने कारगिल चौक पर उस वक्त सिन्हा को काले झंडे दिखाए, जब वह लोकसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे थे। पटना के सिटी पुलिस अधीक्षक :एसपी: जयंतकांत ने बताया कि यह एक झड़प थी।
सिन्हा ने खुद तो इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की पर उनके साथ जा रहे भाजपा विधायक नितिन नवीन और प्रेम रंजन पटेल ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की करतूत करार दिया। गौरतलब है कि कल भी भाजपा कार्यालय के बाहर सिन्हा के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे और उनके समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों की पिटाई कर दी थी।
पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा था कि प्रदर्शनकारी नशे में धुत थे। कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि कल हुई घटना के सिलसिले में शिकायत दर्ज कर ली गयी है। कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने हमले के लिए सिन्हा और उनके समर्थकों को जिम्मेदार करार दिया था। संयोगवश, भाजपा नेताओं का एक तबका बिहारी बाबू के नाम से मशहूर सिन्हा की उम्मीदवारी के खिलाफ रहा है। ऐसी खबरें थी कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।