Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सरकार ने एक्सिस बैंक की अपनी हिस्सेदारी बेची

$
0
0
निवेशकों की ओर से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया से सरकार को सीपीएसई ईटीएफ व एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने में मदद मिली है। इससे राजकोषीय घाटे को और कम किया जा सकेगा। केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) के ईटीएफ को अब तक एफआईआई सहित विभिन्न निवेशकों से कुल मिलाकर 4,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिल चुकीं हैं। हालांकि, लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये था। सरकार अतिरिक्त राशि लौटा देगी और सिर्फ 3,000 करोड़ रुपये रखेगी।

सरकार ने एक्सिस बैंक में अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर आज 5,550 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है। बैंक में सरकार की एसयूयूटीआई के जरिए हिस्सेदारी थी। शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, एक्सिस बैंक के 4.2 करोड़ शेयर 1,315.13 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए। इससे सरकार को 5,557 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। सीपीएसई ईटीएफ व एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को तय अनुमान से अधिक राशि प्राप्त हुई है, जिससे राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी।

सरकार ने 2014 के अंतरिम बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 4.8 प्रतिशत से घटाकर 4.6 प्रतिशत कर दिया था। ईटीएफ की इस नई कोष पेशकश (एनएफओ) में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। इसमें केवल आखिरी दिन में ही एफआईआई  से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं। आज आवेदन का अंतिम दिन था।

सूत्रों ने कहा कि चूंकि लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये का ही था, ऐसे में कोष प्रबंधक अतिरिक्त राशि लौटा देंगे। एक्सिस बैंक के मामले में एलआईसी 1,313.25 रुपये के भाव पर 85 लाख से अधिक शेयर खरीदकर सबसे बड़ी एकल निवेशक बनकर उभरी है और उसने बैंक में 1,116 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अन्य खरीदारों में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केटस मारीशस और गोल्ड़मैन साक्स सिंगापुर शामिल हैं। एक्सिस बैंक का शेयर 36.55 रुपये या 2.7 प्रतिशत ऊपर 1,393.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। सुबह के कारोबार में यह तीन प्रतिशत से अधिक टूटकर 1,313.25 रुपये पर आ गया था।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>