राष्ट्रीय अपना दल प्रत्यासी आशासिंह भरेंगे आज नामांकन
सीधी! सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय अपना दल के प्रत्यासी आशा सिंह पति राघुपती सिंह आज अपना नामांकन फार्म रिटर्निंग आफिसर केे समक्ष प्रस्तुत करेंगे पार्टी ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय अपना दल की भांति बिना जुलुस, बिना सभा के सादगी पूर्ण तरीके से नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट सीधी में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष चाचा चैधारी परासुराम निषद एवं प्रदेश प्रभारी कमलेश सिंह पटेल के पूर्ण सहमति एवं धर्मेन्द्र सिंह बाघेल प्रदेश सचिव के सन्तुष्टी उपरान्त यह निर्णय लिया गया।